गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024

मोबाइल नंबर को आधार से लिंक/अपडेट करने के चरण


 

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को घर बैठे लिंक (अपडेट) करने के लिए, आप इसे ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से नहीं कर सकते क्योंकि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने या अपडेट करने के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती है। UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने इस प्रक्रिया को सुरक्षित रखने के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण अनिवार्य किया है।

हालांकि, आप आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए घर से ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत कर सकते हैं और फिर नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर इसे पूरा कर सकते हैं।

Steps to Link/Update Mobile Number in Aadhaar (मोबाइल नंबर को आधार से लिंक/अपडेट करने के चरण):

1. Book an Appointment Online (ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करें):

  • Visit the official UIDAI website: https://uidai.gov.in
  • Go to "My Aadhaar" section and click on "Book an Appointment."
  • Select your city or location and book an appointment at your nearest Aadhaar Seva Kendra.

2. Visit Aadhaar Seva Kendra (आधार सेवा केंद्र पर जाएं):

  • On the appointed day, visit the Aadhaar Seva Kendra or Post Office Aadhaar Seva Kendra.
  • Carry your Aadhaar card and the new mobile number you want to link.
  • You will have to provide your biometric details (fingerprints) for authentication.
  • There is a nominal fee of ₹50 for the mobile number update service.

3. Receive Confirmation (पुष्टिकरण प्राप्त करें):

  • Once the update is submitted, you will receive an Update Request Number (URN).
  • You can track the status of your mobile number update using this URN on the UIDAI website.
  • Your mobile number will be updated within 3 to 5 working days.

Important Notes (महत्वपूर्ण नोट्स):

  • यदि आपका पहले से ही मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा है, तो आप कई सेवाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकते हैं जैसे कि आधार डाउनलोड करना, पता अपडेट करना, आदि।
  • नया मोबाइल नंबर जोड़ने या पुराना नंबर बदलने के लिए आधार सेवा केंद्र पर जाना अनिवार्य है।

शनिवार, 3 दिसंबर 2022

म्यूच्यूअल फण्ड पैसे से पैसा बनाने का एक शानदार विकल्प mutual fund paise se paisa banae ka ek shandar vikalp.

 mutual fund paise se paisa banae ka ek shandar vikalp.

म्यूच्यूअल फण्ड पैसे से पैसा बनाने का एक शानदार विकल्प mutual fund paise se paisa banae ka ek shandar vikalp- 

mutual fund म्यूच्यूअल फण्ड इसका नाम आप सभी से सुना ही होगा mutual fund का नाम सुनते ही हर आदमी में मन में एक ही बात आती है share market और सभी जानते है share market में risk बहुत है और अपना दिमाग  इससे हटा लेते है और ये सही भी है share market में रिस्क तो है लेकिन ये भी सही है की जहा risk है वहा profit भी है आज काफी लोग share market और mutual fund से अच्छा पैसा बना रहे है वो सही research के आधार पर investment करते है और पैसा कमाते है.मेरा आज का ये artical इसी subject के ऊपर है की share market और mutual fund क्या है और इससे पैसा कैसे कमा सकते है.

share market क्या है-सभी जानते है share market क्या है जो नहीं जानते उनको बता दू की शेयर का मतलब हिसेदारी होता है बहुत सारी कंपनी अपना business बढ़ाने के लिए मार्किट के पैसा इकठा करती है जो की लोगो का पैसा होता है उसके बदले में company लोगो को company में हिस्सा देती है जो जितना पैसा उस कंपनी में लगाता है उसको उतना ही हिस्सा कंपनी में मिल जाता है कंपनी अपना काम करके जितना मुनाफा कमाती है उसके हिसाब से हिस्सेदारों को प्रॉफिट मिलता है.

mutual fund क्या है- mutual fund share मार्किट से ही रिलेटेड होता है mutual fund company द्वारा बनाया गया एक फण्ड होता जिसमे बहुत सारे लोग SIP (sistamatic investment plan) में हर month कुछ न कुछ अपना पैसा लगते है उस fund में कंपनी निर्धारित करती है की लोग कम से कम कितना पैसा हर month डालेंगे उसके हिसाब से उनका पैसा १ साल २ साल ५ साल तक निवेश होता है या अगर आपके पास पैसा है और आप एक बार में ही invest कर सकते है तो आप पैसा एक बार में ही invest करके १ साल २ साल ५ साल तक निवेश करके प्रॉफिट कमा सकते है.

SIP (sistamatic investment plan) से कैसे प्रॉफिट कमा सकते है-SIP के जरिये कंपनिया लोगो से पैसा collect करके अपने अनुभवी टीम के दवरा ये सारा पैसा शेयर मार्किट या अन्य कंपनियों के mutual fund में अपना पैसा लगाती है और अच्छा मुनाफा कमाती है और प्रॉफिट में सबका हिस्सा देती है.

mutual fund में कौन लोग invest कर सकते है- वैसे तो mutual fund में सभी निवेश कर सकते है लेकिन ये उन लोगो के लिए सही है जिनको share market का ज्ञान नहीं है या फिर ये उन लोगो के लिए और भी सही है जिनके पास जादा पैसा नहीं है ऐसे लोग हर माह थोडा-थोडा पैसा SIP में लगा सकते है ५ साल तक निवेश करके एक अच्छा प्रॉफिट ले सकते है.

क्या mutual fund में रिस्क है-जी हा mutual fund में भी रिस्क है क्युकी इसमें भी प्रॉफिट share market में पैसा लगाकर पाया जाता है लेकिन mutual fund company दवरा बनाया गया fund होता है और कंपनी के काफी जानकार लोगो की टीम होती है जो काफी research करके पैसा share market में लगाती है और मुनाफा कमाकर लोगो को प्रॉफिट देती है.

दोस्तों मेरा ये आर्टिकल मैंने अपने निजी अनुभव के आधार पर बनाया है क्युकी मैं भी एक निवेसक हु और निवेश करता हु. आशा करता हु मेरे इस आर्टिकल से आपको कुछ न कुछ जानकारी जरुर मिली होगी. time तो time मेरे blog पर ऐसे ही आर्टिकल publish होते रहते है आप मेरे आर्टिकल से कुछ न कुछ सीखेंगे ही धन्यवाद् .



गुरुवार, 12 अगस्त 2021

EPSON L3110 BEST PRINTER FOR OFFICE WORK (EPSON L3110 ऑफिस वर्क के लिए बेहतरीन प्रिंटर)

 

EPSON L3110
EPSON L3110 BEST PRINTER FOR OFFICE WORK (EPSON L3110 ऑफिस वर्क के लिए बेहतरीन प्रिंटर)

बात जब किसी ऑफिस की आती है तो वहा काफी सारे वर्क होते है जो कंप्यूटर पर किये जाते है और जहा काम कंप्यूटर पर होते है उस ऑफिस में प्रिंट का काम भी होता है बहुत ही जादा मात्रा में. बहुत सारे डॉक्यूमेंट के प्रिंट करना जरुरी होता है और ऑफिस में प्रिंट बहुत सारे किये जाते है अब बात आती है की अगर आपका ऑफिस है और आपके ऑफिस में बहुत सारे प्रिंट के काम किये जाते है तो आपके ऑफिस में लेज़र प्रिंटर जरुर यूज़ किया जाता होगा लेकिन लेज़र प्रिंटर से सिर्फ ब्लैक प्रिंटिंग होती है लेकिन जहा काम प्रिंटिंग का हो वह कलर प्रिंट भी होते है और ऑफिस में डॉक्यूमेंट को स्कैन करने का काम भी होता होगा बहुत सारे डॉक्यूमेंट के फोटोकॉपी की फोटोकॉपी भी की जाती होगी.

अगर आपके ऑफिस प्रिंट,स्कैन,प्रिंट,फोटोकॉपी ये सारे काम होते है तो सिर्फ एक प्रिंटर से ही सारा काम कर सकते है.आज का हमारा आर्टिकल इसी टॉपिक के ऊपर है.अगर आप इसकी जानकारी चाहते है तो आर्टिकल पूरा पढ़ सकते है.

EPSON L3110 BEST PRINTER FOR OFFICE WORK
वैसे तो हम ऑफिस यूज़ या होम यूज़ के लिए कोई न कोई प्रिंटर तो लेते ही है लेकिन एक ऐसा प्रिंटर हो जिससे हमारा बहुत सारा काम हो जाये प्रिंटिंग भी जादा महगी न हो यूजर फ्रेंडली हो जादा maintenance की जरुरत भी न हो वैसे तो मार्किट में बहुत सारे ऐसे प्रिंटर मिल जायेंगे लेकिन हम किसको ले जिसमे जादा झंझट न हो आपके इसी समस्या के लिए ये आर्टिकल बनाया गया है epson l3110 प्रिंटर जो की आपके मतलब का प्रिंटर हो सकता है और आपको ये प्रिंटर क्यों लेना चाहिए निचे बताया गया है.

epson l3110 से आप अपने सभी काम कर सकते है ब्लैक और कलर दोनों प्रिंट कर सकते है.अपने डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते है,फोटोकॉपी कर सकते है.

epson l3110 की प्रिंटिंग काफी सस्ती
epson l3110 की प्रिंटिंग काफी सस्ती होती है इसकी ब्लैक प्रिंटिंग पर पेज का cost 10 से 15 पैसे के आस-पास आती है और कलर प्रिंट की कास्ट पर पेज 20 से 25 पैसे के आस-पास आती है एक बार स्याही डाल देने पर काफी प्रिंट किये जा सकते है.

epson l3110 की रिफिलिंग करना बहुत आसान है.
epson l3110 प्रिंटर की रिफिलिंग करना बहुत आसान होता है बस इंक बोतल ओपन किया और प्रिंटर में जहा इंक डालना है वह फसा दिया 1 से 2 मिनट में इंक भर जाता है.अन्य प्रिंटर में cartage रिफिल करना काफी कठिन होता है.

epson l3110 की रिफिलिंग काफी सस्ती
epson l3110 की रिफिलिंग काफी सस्ती पड़ती है हालाकि इसका ब्लैक इंक 200 से 250 तक का आता है लेकिन उसके हिसाब से प्रिंट काफी मात्रा में किये जा सकते है और अगर आप पेज के हिसाब से कैलकुलेशन करेंगे तो प्रिंटिंग काफी सस्ती पड़ती है.

epson l3110 का देखरेख करना काफी आसान
अन्य प्रिंटर की अपेक्षा epson l3110 का देख-रेख और maintenance काफी आसान होता है अगर इस प्रिंटर का continue यूज़ होता रहे तो कोई प्रोब्लुम नहीं आता लेकिन अगर continue उसे नहीं है तो टाइम तो टाइम नोज़ल क्लीन करना पड़ता है इंक चार्ज करते रहना पड़ता है अगर आप continue प्रिंटर यूज़ नहीं कर पाते तो नोज़ल क्लीन करते रहे कोई दिक्कत नहीं आयेगा.

epson l3110 की स्कैन क्वालिटी बहुत बेहतर 
epson l3110 की स्कैन क्वालिटी बहुत बढ़िया है अगर आप अपने डॉक्यूमेंट या पिक्चर स्कैन कर रहे है तो सही resolution रखने पर आपको एक बेहतर स्कैन क्वालिटी मिलेगा.बस आपको स्कैन सेटिंग सही रखना होगा.

epson l3110 की फोटो क्वालिटी बेहतर 
epson l3110 की फोटो प्रिंटिंग बहुत ही बेहतर है अगर आप इससे फोटो का काम भी करना चाहे तो कर सकते है क्युकी प्रिंटर ऐसा होना चाहिए जिससे सभी काम किये जा सके epson l3110 इस मामले में आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

epson l3110 की प्रिंटिंग काफी फ़ास्ट 
epson l3110 की प्रिंटिंग काफी फ़ास्ट होती है इसके लिए आप इसकी प्रिंटिंग स्पीड का चार्ट निचे देख सकते है.
Max Print Resolution (Colour)5760 x 1440 dpi
First Print Out Time (Mono)10 sec
Print speed Photo (10 x 15)90 sec
Print Speed Color15 ppm
Print Speed Mono33 ppm

epson l3110 क्यों ख़रीदे 
अगर आपका use जादा है आपके ऑफिस में जादा प्रिंटिंग होती है तो आप इस प्रिंटर के साथ जा सकते है.क्युकी इसके बेनिफिट आपने जान ही लिया है वैसे भी अगर आपको प्रिंटर लेना होगा तो आप किसी न किसी प्रिंटर का चयन करेंगे ही अगर आपका सिर्फ ब्लैक प्रिंटिंग का काम है तो आप लेसर प्रिंटर के साथ जा सकते है उसकी प्रिंटिंग भी सस्ती पड़ती है लेकिन उसमे इंक भरना काफी मुस्किल होता है,epson l3110 में ऐसा नहीं है इसमें काफी आसान होता है लेज़र प्रिंटर में आप कलर प्रिंटिंग और स्कैन नहीं कर सकते लेकिन epson l3110 में ये सभी काम कर सकते है,लेज़र प्रिंटर में आप फोटो प्रिंटिंग नहीं कर सकते लेकिन epson l3110 में ये सभी काम कर सकते है.दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद् ।






गुरुवार, 5 अगस्त 2021

EPSON L805 sabse behtarin printer एप्सन L805 सबसे बेहतरीन printer

 

EPSON L805 sabse behtarin printer एप्सन L805 सबसे बेहतरीन printer
EPSON L805 sabse behtarin printer एप्सन L805 सबसे बेहतरीन printer-EPSON L805 प्रिंटर सबसे काम का प्रिंटर अगर आपका कोई कंप्यूटर शॉप है और आप वह कंप्यूटर जॉब वर्क से रिलेटेड काम करते है तो ये प्रिंटर आपके काफी काम आ सकता है और इस प्रिंटर से आप बहुत सारे काम करके इनकम कर सकते है.वैसे तो मार्किट में बहुत सारे प्रिंटर है लेकिन EPSON L805 आपके बिज़नेस के लिए काफी सहायक हो सकता है.

EPSON L805 प्रिंटर क्यों ख़रीदे 
EPSON L805 प्रिंटर की खासियत यह है की ये प्रिंटर आपको बहुत सारे काम करके देगा जो और प्रिंटर आपको नहीं दे पाएंगे सबसे पहले तो अगर आप ये प्रिंटर तभी ले जब आप मार्किट में PVC कार्ड प्रिंटिंग का काम करना चाहते है.अगर आपका कोई कंप्यूटर का शॉप है जहा आप मार्किट का काम करते है और साथ में PVC कार्ड प्रिंटिंग का काम करना चाहते है.

इस प्रिंटर की दूसरी सबसे बड़ी खासियत यह है की आप इस प्रिंटर से फोटो का काम एक बेहतरीन क्वालिटी के साथ कर सकते है.इस प्रिंटर की प्रिंट क्वालिटी बहुत ही सुन्दर होती है.अगर आप पासपोर्ट फोटो,पोस्टकार्ड साइज़ फोटो का काम करते है तो आप इस प्रिंटर से एक बेहतरीन प्रिंट ले सकते है.

EPSON L805 प्रिंटर से कौन-कौन से काम कर सकते है
1-PVC कार्ड प्रिंटिंग-EPSON L805 प्रिंटर से आप मार्किट में PVC कार्ड प्रिंटिंग का काम कर सकते है ऐसा आप्शन अन्य और किसी प्रिंटर में नहीं होता और भी प्रिंटर है मार्किट में जिससे आप PVC कार्ड प्रिंटिंग का काम तो कर सकते है लेकिन एक यूजर फ्रेंडली और बेहतर क्वालिटी के मामले में EPSON L805 प्रिंटर के साथ जा सकते है.आजकल स्कूल,कॉलेज,आधार कार्ड,पैन कार्ड,वोटर आई.डी.का लोग कॉपी बनवा कर रखना पसंद करते है जो की PVC कार्ड पर प्रिंट किया जाता है और इसका काम करने वाले को एक कार्ड प्रिंट करने का 50 से 100 रुपये आसानी से मिल जाते है तो ऐसा काम कौन नहीं करना चाहेगा जिसमे प्रॉफिट बढ़िया हो.

2-passport photo-passport photo के लिए ये प्रिंटर सबसे बेस्ट है क्युकी कस्टमर को प्रिंट बढ़िया देना होता है तो ये प्रिंटर आपके लिए बेस्ट हो सकता है.

3-A4 size printing-EPSON L805 प्रिंटर A4 size printing के लिए एक बेस्ट प्रिंटर है इसका use प्रोजेक्ट वर्क,प्रिंटआउट,कलर प्रिंटिंग और अन्य A4 size printing के लिए किया जा सकता है क्युकी इसकी प्रिंट क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन होती है और रख-रखाव भी जादा नहीं करना पड़ता.

maintenance की जादा जरुरत नहीं पड़ती 
EPSON L805 प्रिंटर को जादा maintenance की जरुरत नहीं पड़ती टाइम टाइम पर इंक change करना और प्रिंट क्वालिटी सही नहीं आने पर हेड क्लीनिंग करते रहने से प्रिंटिंग में कोई दिक्कत नहीं आता है.

Low cost printing
EPSON L805 प्रिंटर की प्रिंटिंग cost काफी सस्ती होती है इससे सभी कलर में प्रिंटिंग की जा सकती है और इसका refilling की स्याही भी जादा महगी नहीं आती लेकिन एक बार रिफिल कर देने पर स्याही काफी दिनों तक चलती है इस प्रिंटर से PVC plasting कार्ड पर प्रिंटिंग की जाती है फिर भी printing cost काफी कम ही आता है.

अधिक जानकारी,मूल्य,cartage की जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाकर जानकारी ले सकते है.


शनिवार, 24 जुलाई 2021

apne shop par digital payment kaise le अपने शॉप पर डिजिटल पेमेंट कैसे ले.

 

apne shop par digital payment kaise le अपने शॉप पर डिजिटल पेमेंट कैसे ले.
apne shop par digital payment kaise le (अपने शॉप पर डिजिटल पेमेंट कैसे ले)
आज का युग digital युग है और अगर आप एक बिज़नेसमैन है और अगर आपने अपने शॉप को डिजिटल पेमेंट सिस्टम से नहीं जोड़ा है तो आप काफी पीछे चल रहे है.जब से कोरोना महामारी आयी है तब से digital भुगतान करना लोगो में जादा बढ़ गया है और उनकी आदत में आ गया है जब भी कोई आपके शॉप पर आता है और अपनी जरुरत की चीजो को लेता है उनमे से काफी लोगो ने आपके शॉप पर कहा होगा की आपका बार कोड कहा है जहा से वो आपको पेमेंट कर सके.

हालाकि आज छोटे-मोटे दुकानदार भी अपने शॉप पर बहुत सारी कंपनियों के बार कोड लगा कर रखते है जिसके द्वारा वो पेमेंट लेते है वो दिन भर जितना भी पेमेंट बार कोड से लेते है next day वो पेमेंट उनके बैंक अकाउंट में credit हो जाता है.

digital payment system क्या है.
digital payment system एक ऐसा सिस्टम है जिसमे नगद लेन-देन के बजाये पैसो का लेन-देन डिजिटल तरीको से किया जाता है जिसमे कोई भी दुकानदार किसी कंपनी का business पार्टनर बनकर उनसे जुड़ जाता है वो उस कंपनी के एप्लीकेशन में अपना एक अकाउंट बना लेता है जिसका कोई चार्ज कंपनी नहीं करती उस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाकर उस अकाउंट में अपना बैंक अकाउंट लिंक कर देता है जब कोई दुकानदार उस कंपनी का business पार्टनर बन जाता है तो कंपनी उसको डिजिटल पेमेंट लेने के लिए एक बार कोड provide कर देती है जो की हर पेमेंट सिस्टम से जुड़ा होता है जब भी उस दुकानदार का कोई कस्टमर बार कोड स्कैन करके कोई भी डिजिटल पेमेंट करता है नेक्स्ट डे वो सारा पैसा दुकानदार के बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है.

digital payment system क्यों जरुरी है.
डिजिटल पेमेंट किसी भी दुकानदार के लिए इसलिए जरुरी है क्युकी वो सबसे बड़े सिरदर्द से बच जाता है वो है नगद लेन-देन.आज के टाइम में नगद कोई भी अपने पास रखने से बचता है क्युकी जादा नगद रखना एक बड़ा सिरदर्द है वो न तो एक कस्टमर को पसंद है और न ही किसी दुकानदार को वैसे नही जब से कोरोना महामारी आयी है तब से digital payment का क्रेज जादा बढ़ गया है.

digital payment system के क्या फ़ायदे है.
digital payment system के फायदे ही फायदे है सबसे पहले तो आप कोरोना से सेफ रहते है जादा नगद रखने की जरुरत नहीं है और आप जिस एप्लीकेशन से डिजिटल भुगतान करते है वो डैरेक्ट आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है इसलिए भुगतान करना और भी आसान हो जाता है.और सबसे बड़ी बात की जादा लेन-देन भी करना हो तो कर सकते है.

digital payment system के नुकसान 
वैसे तो digital भुगतान करने के नुक्सान काफी कम ही आते है लेकिन कभी-कभी अगर आपके बैंक या आप जिस एप्लीकेशन का use कर रहे है तो server down होने के कारन आपका पैसा कट हो जाता है और आपको थोडा दिक्कत आ सकता है लेकिन आपका पैसा 24 से 48 घंटे में वापस आ जाता है ऐसी समस्या कभी-कभी आती है हमेशा ऐसा नहीं होता ये सेफ माना जाता है बैंक और सम्बंधित कंपनिया इस बात का पूरा धयान रखती है की कस्टमर को कोई परेशानी न हो अगर प्रोब्लुम आता भी है तो 7 working day में निपटारा कर दिया जाता है उसके लिए आपको complain करना जरुरी होता है.

digital payment system से कैसे अपने शॉप को जोड़े.
digital payment system से अपने शॉप को जोड़ने के लिए आज आज मार्किट में बहुत सारी private कंपनिया है जो आपको business अकाउंट खोलने का मौका देती है आपको जो भी कंपनी trusted लगती है उसका एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले और अपने शॉप के नाम पर registraction कर ले.registraction करते टाइम आपसे बैंक अकाउंट लिंक करने को पूछा जायेगा तो आप अपना बैंक अकाउंट लिंक कर ले क्युकी जितना भी आप पेमेंट आप अपने कस्टमर से बार कोड से लेंगे वो सारा पैसा आपके बैंक अकाउंट में मिल जायेगा.registraction पूरा होने के बाद कंपनी द्वारा आपके शॉप के एड्रेस पर बार कोड भेजा जाता है जिसको आप अपने शॉप पर लगा सकते है वैसे भी एप्लीकेशन में आपके शॉप के नाम का बार कोड genrate होता है उसको आप प्रिंट करके अपने शॉप पर लगा सकते है और digital भुगतान अपने ग्राहक से ले सकते है.

digital payment system में समस्या आने पर क्या करे.
digital भुगतान यानि अपने ग्राहक से digital लेन-देन करने पर समस्या ये आती है वो भी कभी-कभी की ग्राहक ने आपको भुगतान किया ग्राहक के अकाउंट से तो पैसा कट गया लेकिन आपके पास नहीं आया अब आपका कस्टमर तो ये ही कहेगा की उन्होंने तो भुगतान किया इसमें उनकी क्या गलती है ऐसी समस्या आती ही रहती है ऐसे टाइम में आपको अपने ग्राहक से तालमेल बनाकर रखना पड़ेगा ऐसी समस्या आने पर आपको अपने कस्टमर को बताना होगा की ये एक technical issue है इसमें हम दोनों को साथ में मिलकर सम्बंधित एप्लीकेशन की कंपनी को complain देना होगा तभी इस समस्या का समाधान होगा अगर ऐसी समस्या आती भी है तो कंपनी में इस समस्या का complain करने से 7 working days में कंपनी द्वारा समाधान कर दिया जाता है.

अंतिम में-digital payment system पिछले 2-3 साल में काफी बढ़ गया है खासकर कोरोना महामारी के आने से आजकल तो छोटे-मोटे चाय की दुकान पर भी आप बार कोड देखेंगे और वो इससे अपने कस्टमर से पेमेंट लेते है आने वाले 5 से 10 साल बाद ऐसा कोई दुकान नहीं होगा जहा digital payment system की सुविधा नहीं होगी और ये सही भी है क्युकी हमारे देश भारत को भी पूरी तरह digital बनाने का सपना हमारे प्रधान मंत्री देख चुके है और उसका असर अब पूरी तरह सी दिख रहा है.तो अगर आप भी एक छोटे-मोटे दुकानदार है या आपका कोई बिज़नस है तो अपने बिज़नस में लेन-देन को पूरी तरह से डिजिटल बनाईये नहीं तो आपका बिज़नस ग्रो नहीं होगा.दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद्।

शुक्रवार, 23 जुलाई 2021

photoshop me photo ko alag-alag size me kaise banaye फोटोशॉप में फोटो को अलग-अलग साइज़ में कैसे बनाये

 

photoshop me photo ko alag-alag size me kaise banaye फोटोशोप में फोटो को अलग-अलग साइज़ में कैसे बनाये
photoshop me photo ko alag-alag size me kaise banaye (फोटोशॉप में फोटो को अलग-अलग साइज़ में कैसे बनाये)

अगर आप फोटो का काम करते होंगे तो फोटो की अलग-अलग साइज़ में बनाना और उसको प्रिंट करना ही पड़ता होगा लेकिन सही जानकारी नहीं होने पर फोटो को एक सही साइज़ में बनाना काफी कठिन होता है.govt jobs का या किसी exam का फॉर्म भरते समय पासपोर्ट साइज़,पोस्टकार्ड साइज़,3.4 cm साइज़ और अन्य साइज़ का फोटो लगाना पड़ता है आज का टाइम ऑनलाइन का है जिसमे एक निर्धारित साइज़ और KB या MB में फोटो सबमिट करने को कहा जाता है.ऐसे में हर किसी को सही जानकारी नहीं होता और उनको फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन शॉप के चक्कर काटने पड़ते है 

आज का हमारा ये आर्टिकल इसी सब्जेक्ट पर है की आप घर बैठे किसी भी साइज़ का फोटो बनाकर प्रिंट करके use कर सकते है या एक निर्धारित साइज़ और KB या MB में फोटो को बनाकर ऑनलाइन सबमिट कर सकते है.ये आर्टिकल उन लोगो के लिए है जिनको इसकी जानकारी नहीं है और इस आर्टिकल में बहुत ही सरल तरीके से बताया गया है बस आपको पूरा आर्टिकल बड़े ध्यान से पढ़ना है.

फोटोशॉप में पासपोर्ट साइज़ फोटो 3.5x3.5 का कैसे बनाये (passport photo in photoshop)

सबसे पहले फोटोशोप ओपन करके उसमे अपना फोटो ओपन कर ले उसके बाद निचे दिए गए पिक्चर को धयान से देखे 
photo size box
यहाँ पर सबसे पहले तो आप अपना फोटो ओपन कर ले उसके बाद फोटोशॉप के इमेज वाले आप्शन पर क्लिक करके इमेज साइज़ पर क्लिक करके उसका बॉक्स ओपन कर ले उसके बाद डॉक्यूमेंट साइज़ वाले भाग में width और height वाले भाग में जो साइज़ आपको चाहिए जैसे की आपको 3.5x3.5 साइज़ का फोटो बनाना है तो width और height वाले भाग 3.5x3.5 cm दे दीजिये और ok बटन पर क्लिक करिए आपके फोटो का साइज़ 3.5x3.5 में change हो जायेगा अगर आपको इसको प्रिंट करना हो तो blank पेज में फोटो को drag कीजिये वो 3.5x3.5 साइज़ में ही ड्रैग होकर जायेगा.

फोटोशॉप में पासपोर्ट साइज़ फोटो 3.5x4.5 का कैसे बनाये (3.5x4.5 size photo in photoshop)

इस साइज़ का फोटो बनाने का तरीका भी बिलकुल उसी तरह है जैसा ऊपर बताया गया है बस आपको width वाले भाग में साइज़ 4.5cm देना है और ok करना है बस आपके फोटो का साइज़ 3.5x4.5 हो जायेगा.अगर कोई परेशानी आती है तो ऊपर जो साइज़ बताया गया है उसको धयान से पढ़े आप सिख जायेंगे.

फोटोशॉप में पोस्टकार्ड साइज़ फोटो कैसे बनाये (post card size in photoshop)

पोस्टकार्ड साइज़ का फोटो बनाना भी ठीक उसी तरह है बस साइज़ देने का फर्क है जहा आप पासपोर्ट फोटो के लिए 3.5x3.5 साइज़ और 3.5x4.5 साइज़ देते है वहा आपको 10x15cm साइज़ देना है और प्रिंट करने के लिए आपको प्रिंट में पेपर साइज़ में 4x6 साइज़ देना है बस ये धयान रखना है की प्रिंट करने से पहले जो आपने पोस्टकार्ड साइज़ 10x15cm दिया है उसके बाद पहले print preview में जाकर फोटो को 4x6 साइज़ पेपर में देने के बाद फोटो को थोडा adjust कर ले ताकि फोटो पुरे पेपर पर प्रिंट हो.वैसे भी आप एक-दो बार प्रैक्टिस करेंगे तो सिख जायेंगे.

फोटो को कम या जादा MB या KB का कैसे बनाये (photo MB,KB size)

जब भी आप ऑनलाइन किसी जॉब का फॉर्म भरते होंगे तो आपने देखा होगा की एक निश्चित साइज़ MB या KB में फोटो सबमिट करना होता है ऐसे में आप फोटो का साइज़ कम या जादा photoshop में सेव करते वक्त आपने देखा होगा की photoshop में पूछा जाता है की इमेज को बड़े साइज़ में सेव करना है या small साइज़ में तो वह आप ये setting करके फोटो का साइज़ कम या जादा कर सकते है लेकिन कभी-कभी photoshop में भी दिक्कत आता है ऐसे टाइम में आपको गूगल में जाकर reduce photo करके सर्च करने पर बहुत सारे वेबसाइट मिले जायेंगे जहा आप फोटो का साइज़ कम या जादा कर सकते है.

अंतिम में

जब बात फोटो की आती है तो सबसे पहले दिमाग में आता है पासपोर्ट साइज़ फोटो और हम नजदीक के किसी भी फोटो स्टूडियो में जाकर फोटो निकलवा लेते है और जहा देना होता है दे देते है.मार्किट में सबसे जादा काम पासपोर्ट फोटो का ही होता है कभी-कभी a4 साइज़ का प्रिंट करना होता है तो हम लैब जाकर प्रिंट करते है.लेकिन जब फोटो साइज़ कुछ अलग ही फॉर्मेट में देना होता है तो उसके लिए अगर हमको ही बनाना है तो उसकी जानकारी लेनी पड़ती है या ऑनलाइन सबमिट करने के लिए एक निश्चित साइज़ का फोटो बनाना और सबमिट करने के लिए हमारे पास वो साइज़ बनाने का जानकारी नहीं होता ऐसे में ये आर्टिकल आपकी काफी मदद कर सकता है.दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद्।





 

गुरुवार, 22 जुलाई 2021

computer me hindi typing sikhne ka sabse aasan tarika कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग सिखने का सबसे आसान तरीका

 

computer me hindi typing sikhne ka sabse aasan tarika कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग सिखने का सबसे आसान तरीका


computer me hindi typing sikhne ka sabse aasan tarika (कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग सिखने का सबसे आसान तरीका)
 
कंप्यूटर में जब टाइपिंग की बात आती है तो लगभग सभी लोग कुछ न कुछ कर ही लेते है खासकर इंग्लिश टाइपिंग कोई भी एप्लीकेशन हो जैसे MS word,excel और अन्य application इनमे कोई भी इंग्लिश टाइपिंग करके प्रिंट करके अपना काम चला लेता है लेकिन जब बात हिंदी टाइपिंग की आती है तो ये काम सबके लिए आसान नहीं होता जिसने सिखा हुआ है वो तो कर सकता है लेकिन जिसने नहीं सिखा उसके लिए हिंदी टाइपिंग करना संभव ही नहीं है.

आज का हमारा ये आर्टिकल इसी सब्जेक्ट पर है की जो लोग कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग नहीं कर पाते वो बहुत ही कम टाइम में हिंदी टाइपिंग कैसे सिख सकते है और एक से दो महीने में हिंदी टाइपिंग में मास्टर हो सकते है.

कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना थोडा कठिन है क्युकी इसके लिए सबसे पहले आपको हिंदी font का चुनाव करना जरुरी है वैसे तो कंप्यूटर ही हिंदी टाइपिंग के बहुत सारे font है लेकिन मुख्य रूप से Krutidev,devlys इत्यादि जादा use किये जाते है वैसे तो इन दोनों font में काम करना लगभग एक जैसा ही है.आगे के आर्टिकल में आप ये जान जायेंगे की अगर आप न्यू है और हिंदी टाइपिंग कंप्यूटर के किसी एप्लीकेशन में करना सीखना चाहते है तो आप ये आर्टिकल पूरा पढ़े आपको पूरा हेल्प मिलेगा.

पहला स्टेप 
सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में MS Word ओपन कर ले और अपने कंप्यूटर में मौजूद हिंदी फॉण्ट सेलेक्ट कर ले और काम स्टार्ट करने से पहले आपके पास एक नोटबुक रखे जिसमे आपको नोट करना है फॉण्ट सेलेक्ट करने के बाद आपको की-बोर्ड से a से लेकर z तक के लैटर को एक-एक करके press करना है नोट-धयान रहे की-बोर्ड में CAPS LOCK बटन ऑफ रखना है आप जो भी बटन प्रेस करे उससे हिंदी का कौन सा लैटर आता है उसको नोट करना है और बहुत ही धयान से करना है अगर समझ में न आ रहा हो तो दुबारा बटन दबाकर चेक कर ले.

दूसरा स्टेप 
अब अपने की-बोर्ड का CAPS LOCK बटन ON करे और फिर से A से लेकर Z तक बटन दबाकर किस बटन से हिंदी का कौन सा लैटर आता है उसको ध्यान से नोट कर ले.

तीसरा स्टेप 
आपको सभी लेटर्स का प्रैक्टिस करना पड़ेगा याद रखिये आपको हिंदी टाइपिंग में अगर मास्टर होना है तो किस बटन से हिंदी का कौन सा लैटर आता है वो सही तरीके से आना चाहिए नहीं तो आप ठीक से नहीं सिख पाएंगे.सबसे पहले आपको इंग्लिश के छोटे लैटर से हिंदी का कौन सा लैटर आता है और फिर बड़े लैटर से हिंदी का कौन सा लैटर आता है ये सिख लेना है अगर आप ये सोचते है की ये प्रैक्टिस 1-2 दिन में हो जायेगा तो ये गलत होगा आप पहले प्रैक्टिस करे फिर बिना देखे प्रैक्टिस करे जिस भी लैटर को आप भूल जाते है या miss कर जाते है उसकी प्रैक्टिस 1 से 2 पेज में टाइप करके करे.

चौथा स्टेप
जब आपको लगे की की-बोर्ड के लेटर्स की प्रैक्टिस हो गई है तब ही आगे बढ़े यहाँ पर आपने कुछ लेटर्स तो सिख लिए लेकिन कहानी अभी खत्म नहीं हुई है आपको हिंदी टाइपिंग के कुछ कोड्स भी सिखने पड़ेंगे तभी आप पूरी तरह से हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे.हिंदी टाइपिंग के codes की लिस्ट अगर आपके पास हो तो ठीक है अगर नहीं है तो आप उसको अपने कंप्यूटर से भी नोट कर सकते है आपको उसके लिए अपने कंप्यूटर के start बटन पर क्लिक करना है और character map search करके ओपन कर लेना है जब आप ओपन कर लेंगे तो उसमे font वाले सेक्शन में आपको वही हिंदी फॉण्ट सेलेक्ट करना है जिससे आप हिंदी टाइपिंग सिख रहे है इसको समझने के लिए निचे पिक्चर में बताया गया है पिक्चर को धयान से देखे.
character map
यहाँ इस पिक्चर में बताया गया है की फॉण्ट font वाले भाग में आपको वही हिंदी फॉण्ट सेलेक्ट करना है जैसे ही आप हिंदी फॉण्ट सेलेक्ट करेंगे आपके सामने ऊपर दिए गए पिक्चर की तरह हिंदी फॉण्ट के लेटर्स आ जायेंगे अब यहाँ आपको बहुत से हिंदी लेटर्स,मात्र इत्यादी दिखाई देंगे आप जब किसी लैटर पर क्लिक करेंगे तो उसका code आपको box के निचे keystoke वाले भाग में दिखाई देगा उसको आपको अपने नोटबुक में एक-एक करके नोट करना है और इसकी भी practice आपको पूरी तरह से कर लेना है.

पाचवा स्टेप
पहले और दुसरे तरीके में आपने ये सिख लिया की की-बोर्ड के a से लेकर z तक के बटन से हिंदी के क्या-क्या लैटर आते है बाकि लैटर और मात्रा के लिए character map से जो आप सीखेंगे वो use करेंगे.character map में जो भी codes दिए गए है उनको use करने के लिए आपको सबसे पहले की-बोर्ड से Alt बटन को दबाकर रखना है और फिर उस code को दबाना है फिर alt बटन छोड़ देना है.उदाहरन के लिए अगर आपको बड़ा ऊ लिखना है तो alt दबाये रखना है और numeric key pad से 0197 प्रेस करने के बाद ऑल्ट बटन को छोड़ना है जिससे ऊ लिखा जायेगा.ऐसे ही सारे codes को उपयोग में लाना है.

अंतिम में-कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग सीखना थोडा कठिन माना गया है क्युकी इसके लिए बहुत सारे कोड्स सिखने पड़ते है लेकिन अगर आपकी जरुरत हिंदी टाइपिंग है और आपका काम इसके बिना नहीं हो सकता या इस काम को आप खुद ही सीखना चाहते है तो आप जरुर सिख सकते है हिंदी टाइपिंग का मतलब कोई डॉक्यूमेंट या कोई फॉर्मेट बनाकर उसको प्रिंट करके उपयोग में लाना.बहुत सारे सरकारी ऑफिस में पूरा काम हिंदी टाइपिंग में ही होता है या तो आप अपने सेल्फ के काम के लिए सिख ले या जॉब के लिए हिंदी टाइपिंग कर कोई नहीं जानता इसलिए सीखना चाहता है.दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद्।


बुधवार, 21 जुलाई 2021

ledies ghar baithe paisa kaise kamaye महिलाये घर बैठे पैसे कैसे कमाए

 

ledies ghar baithe paisa kaise kamaye महिलाये घर बैठे पैसे कैसे कमाए
ledies ghar baithe paisa kaise kamaye महिलाये घर बैठे पैसे कैसे कमाए-महिलाये घर बैठे पैसा कैसे कमाए ये हर लेडिस की प्रोब्लम होती है हमारे भारत देश में आधिकतर महिलाये हाउसवाइफ होती है घर का सारा काम उन्ही को करना और बच्चो को संभालना पड़ता है उसके बाद जो टाइम बचता है वो भी घर सँभालने में निकल जाता है पैसे कमाने का काम जादा हस्बैंड ही करते है लेकिन आज के इस महगाई के दौर में किसी हस्बैंड के लिए घर चलाना बहुत ही मुस्किल काम होता है.ऐसे हालत में लेडिस चाहे तो वो भी कुछ टाइम निकालकर पैसे कमा सकती है वो भी घर से ही लेडिस चाहे तो कही जॉब कर सकती है लेकिन अगर घर के हालात ये इजाजत नहीं देते की वो कही बाहर जाकर जॉब कर सके तो वो चाहे तो घर बैठे ही अच्छा कमा सकती है.दोस्तों आज का ये आर्टिकल इसी सब्जेक्ट पर है की ऐसी महिलाये जो घर से बाहर जाकर जॉब नहीं कर सकती और घर बैठे ही काम करके पैसा कमाना चाहती है तो ये आर्टिकल आपके लिए हो सकता है पूरा आर्टिकल पढ़े आपको हेल्प जरुर मिलेगा.

वैसे तो लेडिस के लिए बहुत सारे होम जॉब्स है लेकिन उसको करने के लिए कुछ टेक्निकल स्किल की जरुरत होती है लेकिन ऐसे भी बहुत सारे काम है जो बिना टेक्निकल स्किल के भी किये जा सकते है पूरी जानकारी के लिए मेरा ये आर्टिकल पूरा पढ़े.

1.home tuition (घर पर बच्चो को पढ़ाकर)-home tuition भी हाउसवाइफ के लिए एक अच्छा जॉब है घर का काम निपटाने के बाद खाली टाइम में अपने आसपास के बच्चो को tuition पढ़ाकर पैसे कमा सकती है वैसे भी आजकल बच्चो को tuition पढ़ाने के लिए काफी लोग एक कुसल टीचर की तालाश में रहते है ऐसे में अगर आप बच्चो को पढ़ा सकती है तो एक बच्चे को पढ़ाने का 500 से 600 चार्ज कर सकती है अगर धीरे-धीरे आपके पास 10 से 20 बच्चे continue आने लगे तो 5000 से 10000 आप आसानी से कमा सकती है लेकिन इसके लिए आपको स्कूल के सेलेबस के अनुसार अपने आप को prepare करना होगा ताकि आप बच्चो को बढ़िया से एग्जाम के लिए prepare कर सके.

2.computer classess (कंप्यूटर कोचिंग देकर)-अगर आप के पास कंप्यूटर का स्किल है तो आप घर बैठे computer classess लेकर बढ़िया पैसा कमा सकती है इसके लिए आपको थोडा investment भी करना पड़ सकता है 2 से 4 कंप्यूटर सिस्टम आपको लेकर एक छोटा-मोटा घर पर ही एक रूम में लैब बना ले वहा आप बच्चो और लेडिस को कंप्यूटर कोचिंग दे सकती है साथ ही अगर आप चाहे तो किसी कॉलेज से मान्यता लेकर कंप्यूटर से रिलेटेड काफी सारे कोर्स चलाये जाते है वो चला सकते है और काफी अच्छा आमदनी कमा सकते है.

3.online coching(ऑनलाइन कोचिंग देकर)-जब से हमारे बिच कोरोना आया है सारे काम ऑनलाइन हो रहे है आज जितने भी स्कूल और कोचिंग सेंटर है वो ऑनलाइन पढ़ा रहे है ऐसे में आपको भी टाइम के हिसाब से अपने आप को prepare करना होगा आपके पास जो भी टैलेंट हो उसको ऑनलाइन ले जाये चाहे आप स्कूल कोचिंग दे या कंप्यूटर कोचिंग जितने भी आपके स्टूडेंट है उनको ऑनलाइन पढाये क्युकी कोरोना के चलते हालत कब सही होंगे ये कहना बहुत मुस्किल है इसलिए अपने स्किल को ऑनलाइन प्रेजेंट करना जल्द से जल्द सिख ले.

4.Blogging (ब्लोगिंग करके)-housewife के लिए Blogging एक अच्छा विकल्प हो सकता है अगर आपको कंप्यूटर में सिर्फ टाइपिंग भी करना आता हो तो आप Blogging करके भी google से पैसे कमा सकती है.Blogging क्या होता है इससे पैसे कैसे कमाये जाते है इससे रिलेटेड आर्टिकल पूरी जानकारी के साथ हमारे ब्लॉग पर पहले से ही पब्लिश किये जा चुके है अगर आप Blogging करके पैसा कमाना चाहती है तो हमारे उस आर्टिकल को पूरा पढ़िए आपको सब कुछ समझ में आ जायेगा उसका लिंक निचे दिया गया है.

5.school college project (स्कूल कॉलेज के प्रोजेक्ट करके)-बहुत सारे स्कूल कॉलेज में स्टूडेंट्स को प्रोजेक्ट सबमिट करना होता है जिसके लिए उन्हें काफी मेहनत करके डाटा इकठा करना पड़ता है और अच्छा-खासा प्रोजेक्ट बनाना पड़ता है ऐसे में स्टूडेंट्स ऐसे लोगो की तलाश में रहते है जो उनका काम कर दे ऐसे में अगर आपका संपर्क अच्छा हो या लोगो के बिच अगर आप ये जानकारी दे सके की आप ये काम करती है तो स्कूल कॉलेज के प्रोजेक्ट वर्क आपको मिल सकते है और इसके लिए आप अच्छा-खासा चार्ज कर सकती है.

6.Youtuber बनकर-आज के टाइम में youtube कौन नहीं जनता सबसे बड़ा विडियो प्लेटफार्म जहा हर जानकारी मिलती है अगर किसी सब्जेक्ट में आपका टैलेंट है तो आप उसको youtube के जरिये जरुर उसको लोगो तक पहुचाना चाहिए youtube में कैसे काम किया जाता है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है इससे रिलेटेड आर्टिकल पूरी जानकारी के साथ हमारे ब्लॉग पर पहले से ही पब्लिश किये जा चुके है अगर आप youtube से पैसा कमाना चाहती है तो हमारे उस आर्टिकल को पूरा पढ़िए आपको सब कुछ समझ में आ जायेगा उसका लिंक निचे दिया गया है.

7.Affiliate marketing (एफिलिएट मार्केटिंग करके)-घर बैठे पैसा कमाने का ये सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म है जहा कोई इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना पड़ता और कमाई भी अच्छा होता है बस रोज 1 से 2 घंटा लोगो से बात करना होता है और उनको कान्वेंस करना होता है और लोगो के इंटरेस्ट को सेल में बदलवाना होता है Affiliate marketing क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है इससे रिलेटेड आर्टिकल पूरी जानकारी के साथ हमारे ब्लॉग पर पहले से ही पब्लिश किये जा चुके है अगर आप Affiliate marketing से पैसा कमाना चाहती है तो हमारे उस आर्टिकल को पूरा पढ़िए आपको सब कुछ समझ में आ जायेगा उसका लिंक निचे दिया गया है.

अंतिम में-महिलाये घर बैठे पैसे कैसे कमाए इसके बहुत सारे विकल्प आज मार्किट में मौजूद है जरुरत है उसको अप्लाई करने का हर किसी में कुछ न कुछ तो टैलेंट होता ही है बस उसको उपयोग में लाने की देर होती है आज की घरेलु महिलाये घर को सँभालने के साथ-साथ पार्ट टाइम में बहुत सारे काम करके पैसा कमा रही है अगर आपमें भी कुछ टैलेंट है या नहीं है अगर टैलेंट नहीं है तो आप सिख सकती है और काम कर सकती है.दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद्।


बुधवार, 14 जुलाई 2021

whatsup web bade kaam ka application whatsup वेब बड़े काम का एप्लीकेशन

 

whatsup web bade kaam ka application whatsup वेब बड़े काम का एप्लीकेशन
whatsup वेब बड़े काम का एप्लीकेशन-whatsup आजकल कौन अपने smart phone में नहीं चलाता है आज के टाइम का ये सबसे फेमस एप्लीकेशन बन गया है.लोगो को पिक्चर सेंड करना हो या कनेक्ट रहना हो सभी whatsup का use करते ही है.जब लोग दोस्तों के साथ होते है और फोटो क्लिक करते है साथ में तो उसको whatsup status में जरुर लगते है.बिज़नेस मैन whatup बिज़नेस का इस्तेमाल करते है और बहुत प्रकार में काम में whatsup का use शेयर करने के लिए किया जाता है इनमे से ही सबसे काम का एप्लीकेशन use किया जाता है whatsup web आज का ये आर्टिकल इसी सब्जेक्ट पर है और अगर आप smartphone के न्यू यूजर है या whatsup web के बारे जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े आप whatsup web यूज़ करना सिख जायेंगे.

whatsup web क्या है-whatsup web whatsup का ही एक फीचर है जैसे हम whatsup मोबाइल में चलाते है वैसे ही whatsup web में अपने मोबाइल फ़ोन के whatsup से PC या लैपटॉप में कनेक्ट करके whatsup का यूज़ कर सकते है.आजकल इसका इस्तेमाल काफी जादा लोग करने लगे है क्युकी आजकल whatsup का इस्तेमाल बिज़नेस में जादा ही होने लगा है जिसमे बहुत सारे फाइल्स और पिक्चर को एक दुसरे से शेयर किया जाता है और प्रिंट किया जाता है ऐसे में whatsup web बहुत ही हेल्पफुल एप्लीकेशन बन गया है.

whatsup web को कैसे use किया जाता है-whatsup web use करने के लिए सबसे पहले अपने PC या लैपटॉप में गूगल से सर्च कीजिये whatsup web जिसके बाद सर्च करने पर whatsup web का लिंक आपके सामने आ जायेगा जैसा की निचे बताया गया है.
whatsapp web
यहाँ पर आपको whatsup web पर क्लिक करना है जिससे आपके सामने ऐसा मेनू खुलकर आ जायेगा 
whatsup web
अब यहाँ पर एक स्कैन कोड आ रहा है जिसको अपने मोबाइल फ़ोन के whatsup कोड स्कैनर से स्कैन कराना होता है इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में whatsup ओपन करना है उसके बाद निचे पिक्चर को देखिये 
whatsup web
whatsup ओपन करने के बाद right साइड में ... 3 डॉट पर क्लिक करने पर एक बॉक्स ओपन होगा जैसा ऊपर पिक्चर में बताया है ओपन बॉक्स में से linked device पर क्लिक करे जिससे फिर एक बॉक्स आ जायेगा जैसा निचे बताया गया है.
whatsup web link device
इस बॉक्स में link a device के ग्रीन बटन पर क्लिक करिए जिससे कोड स्कैन करने का बॉक्स आ जायेगा जैसा निचे पिक्चर में बताया गया है.
whatsup scan QR code
अब आप कंप्यूटर में ओपन स्कैन कोड को मोबाइल में बताये गए ब्लेंक स्पेस से स्कैन करे.स्कैन करने के कुछ सेकंड बाद ही आपका मोबाइल का whatsup आपके PC या लैपटॉप से कनेक्ट हो जायेगा.इसके बाद आप जिस तरह whatsup अपने मोबाइल फ़ोन में चलते है ठीक वैसे ही अपने PC या लैपटॉप पर चला सकते है.

whatsup web के क्या फायेदे है-whatsup web बहुत ही काम का application है क्युकी अगर हमारे whatsup पर कोई पिक्चर या document है जिसको हमको कुछ एडिट करके प्रिंट करना है तो हम उस डॉक्यूमेंट या पिक्चर को सबसे पहले अपने मोबाइल में डाउनलोड करके मेल करेंगे या डाटा केबल से अपने PC में लैपटॉप में डालेंगे लेकिन whatsup web से डैरेक्ट अपने कंप्यूटर में ले सकते है और एडिट करके प्रिंट कर सकते है.

अंतिम में-whatsup web हमारे काम को काफी आसान बनता है आजकल इसका यूज़ सभी करने लगे है क्युकी इसको उसे करना काफी आसान है.आज के टाइम में अगर आप कंप्यूटर से रिलेटेड कोई भी काम करते हो बहुत सारी फाइल्स और पिक्चर का उसे तो करेंगे ही लोगो को सेंड करेंगे लोग आपको सेंड करेंगे और ऐसे में whatsup web आपके काम को काफी आसान बना देता है.दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद्।






गुरुवार, 8 जुलाई 2021

picture manager bade kaam ka application पिक्चर मैनेजर बड़े काम का एप्लीकेशन

 

picture manager bade kaam ka application पिक्चर मेनेजर बड़े काम का एप्लीकेशन
microsoft office picture manager माइक्रोसॉफ्ट पिक्चर मेनेजर बड़े काम का एप्लीकेशन-अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में एक बहुत ही काम का एप्लीकेशन दिया होता है microsoft office picture manager ये लगभग सभी कंप्यूटर में दिया होता है क्युकी ये microsoft का प्रोडक्ट है और आज के कंप्यूटर हो या पुराने सभी कंप्यूटर में microsoft के सॉफ्टवेर ही use किये जाते है कुछ ही कंप्यूटर सिस्टम ऐसे होते है जिनमे दूसरा opearting system use किया जाता है जिनमे picture editing के लिए दूसरा सॉफ्टवेर होता है.microsoft office picture manager बड़े काम का application होता है जिससे किसी picture को अलग-अलग तरीके से edit किया जा सकता है.

आज के इस आर्टिकल में हम microsoft office picture manager के बारे में जानेगे की इसका use किस प्रकार से किया जाता है. और ये किस प्रकार से आपका काम आसान करता है.इस आर्टिकल में कुछ स्टेप को समझाने के लिए पिक्चर सहित समझाया गया है ताकि आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से कर सके.

1.picture को कट और क्लियर करने में-आज कल whatsup का चलन बहुत बढ़ गया है खास कर business में काफी सारे document और picture whatsup के माध्यम से एक दुसरे को sahre किया जाता है और उसका प्रिंट किया जाता है लेकिन picture जैसा भेजा जाता है वो न तो clear होता है और न ही correct साइज़ में होता है लोग अपने mobile कैमरे से पिक्चर क्लिक करते है और सेंड कर देते है लेकिन जिनको भी उसका प्रिंट निकलना होता है वो परेशान हो जाते है प्रिंट काफी black और clear नहीं निकलता ऐसी स्थिति में microsoft office picture manager से पिक्चर को साफ़ और correct साइज़ में सिर्फ 1 min से कम टाइम में किया जा सकता है.
microsoft office picture manager
 1.Auto Correct-ऊपर दिए गए picture में सभी option को arrow से बताया गया है अगर आपको पिक्चर को करेक्ट साइज़ में अगर काटना हो तो आप crop option को चुने जिससे जो भी पिक्चर आपने microsoft office picture manager में ओपन किया है वो सेलेक्ट हो जायेगा और आप उसको क्रॉप कर सकते है ये बड़ा ही आसान होता है.


2. Auto Correct-microsoft office picture manager में Auto Correct का use तब किया जाता है जब आपका कोई डॉक्यूमेंट या पिक्चर clear न हो Auto Correct पर बस आप क्लिक करे जिससे आपके पिक्चर पर automatic लाइट बढ़ जायेगा फिर आप उसको प्रिंट कर सकते है.

3.Auto Rotate option-microsoft office picture manager में कोई भी पिक्चर या डॉक्यूमेंट को auto roatate सिर्फ एक क्लिक से कर सकते है.कभी-कभी पिक्चर या document हमको open करने पर उल्टा होता है तो उसको सीधा करने के लिए Auto Rotate option का use करके सीधा किया जाता है.

4.Brightness and contrast-microsoft office picture manager में अगर आपको आपके पिक्चर या डॉक्यूमेंट में कलर जादा या कम करना हो तो इस tool का use किया जा सकता है कभी-कभी पिक्चर या document में कलर काफी dark या फेड होता है तो Brightness and contrast option का प्रयोग करके कलर कॉम्बिनेशन को ठीक किया जा सकता है.

5.change picture size-microsoft office picture manager में ये option बड़े काम का होता है.
microsoft office picture manager
कभी-कभी अपने देखा होगा किसी रोजगार का फॉर्म भरते वक्त या ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त आपके पासपोर्ट फोटो को एक निर्धारित साइज़ जैसे 3.5x4.5 साइज़ और 200 या 100 pixel में माँगा जाता है उस वक्त microsoft office picture manager में फोटो को resize यहाँ से किया जा सकता है.resize करने का option जैसा ऊपर पिक्चर में बताया गया है यहाँ custom width x height में आपको जो साइज़ चाहिए वो देना होता है और कितने pixel में फोटो को बनाना है वो देना होता है और आप साइज़ बना सकते है.

6.picture के size को कम करना-जब आप ऑनलाइन फॉर्म भरते है तो आपने देखा होगा आपको अपने document scan करके दिए गए साइज़ में upload करना होता है microsoft office picture manager में ये काम आप resize वाले आप्शन में दिए गए percentage of original width से कर सकते है इसमें निचे दिए गए pull down arrow वाले में निचे दिए गए आप्शन में साइज़ कम करके अपने पिक्चर या डॉक्यूमेंट का साइज़ कम या जादा कर सकते है.

अंतिम में- microsoft office picture manager माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया एप्लीकेशन है जो windows operating system के साथ ही आता है इसको आपको अलग से डाउनलोड नहीं करना पड़ता.ये एक हेल्पफुल एप्लीकेशन है जो आपके काम को काफी कम समय में आसान बना देता है नहीं तो आपको photoshop में जाकर ये एडिट करना पड़ेगा और photoshop चलाना हर किसी के लिए आसान नहीं है जबकि  microsoft office picture manager को ऑपरेट करना काफी आसन है एक-दो बार use करने के बाद अप्प इसको सिख जायेंगे.दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद्।