शुक्रवार, 18 जून 2021

job information centre kholkar paise kaise kamaye जॉब इनफार्मेशन सेंटर खोलकर पैसे कैसे कमाये

 

job information centre kholkar paise kaise kamaye जॉब इनफार्मेशन सेंटर खोलकर पैसे कैसे कमाये
job information centre kholkar paise kaise kamaye जॉब इनफार्मेशन सेंटर खोलकर पैसे कैसे कमाये-job information centre जहा सरकारी और प्राइवेट jobs का इनफार्मेशन देकर और लोगो का फॉर्म भरके आप अछे पैसे कमा सकते है.आज का ये आर्टिकल job information centre kholkar paise kaise kamaye सेल्फ बिज़नेस करने का सबसे अच्छा और सस्ता माध्यम है मै अपने बहुत सारे आर्टिकल में self business के बारे में बता चूका हु और हमारे ब्लॉग पर बहुत सारे आर्टिकल self business से रिलेटेड ही है हमारे ब्लॉग का सिर्फ एक ही मकसद है वे लोग जो नौकरी पाना चाहते है या नौकरी न मिलने या खुद का सेल्फ बिज़नस करना चाहते है वैसे भी आजकल मन मुताबिक जॉब मिलना काफी कठिन हो गया है और सेल्फ बिज़नस भी करने के लिए बहुत सारे पैसो की जरुरत पड़ती है.लेकिन बहुत सारे ऐसे बिज़नस भी है जिनको बहुत ही कम investment में स्टार्ट किया जा सकता है और अच्छा प्रॉफिट कमाया जा सकता है.

job information centre का ही बिज़नस क्यों करे-ऐसा नहीं है आप job information centre का ही बिज़नस करे आप अपने हिसाब से जो करना चाहते है कर सकते है लेकिन अगर आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के कोई बिज़नस करना चाहते है तो आप job information centre के लिए try कर सकते है क्युकी खर्च जादा नहीं आता आप कोई भी बिज़नस करे शॉप की जरुरत तो होगी ही job information centre के लिए भी इसकी जरुरत पड़ेगी.एक computer set और प्रिंटर के साथ आप ये बिज़नस स्टार्ट कर सकते है.

job information centre के लिए किन-किन चीजो की जरुरत पड़ेगी-job information centre स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले तो एक शॉप जो स्कूल कॉलेज के लोकेशन पर होना जरुरी है क्युकी यहाँ कम टाइम में सफल होने के चांसेस जादा है.शॉप पे कंप्यूटर सेट और साथ में प्रिंटर जिसमे 2 टाइप के प्रिंटर आपके पास होना जरुरी है एक लेज़र प्रिंटर जिसमे आप black प्रिंटिंग जादा कर सकते एक इंकजेट all in one प्रिंटर जिसमे आप कलर और ब्लैक प्रिंटिंग दोनों कर सके और साथ में स्कैनर भी होना जरुरी है.

job information centre में क्या-क्या काम कर सकते है-job information centre में आपको सबसे पहले जितने भी govt और pvt जॉब वेबसाइट है उनमे आपको रोज विजिट करना होगा और govt और pvt जॉब की पूरी जानकारी निकालनी होगी और उसका एक शोर्ट इनफार्मेशन प्रिंट करके अपने शॉप के बाहर बोर्ड पर डिस्प्ले करना होगा ताकि लोगो को सारी इनफार्मेशन आपके शॉप पर मिल जाये.अपने शॉप के नाम पर एक whatsup group create करना होगा और जितने भी कस्टमर या स्टूडेंट्स आपके शॉप पर रेगुलर विजिट करते है उनको whatsup group में जोड़ना होगा और रेगुलर आपको whatsup group में जॉब्स की इनफार्मेशन देनी होगी.

job information centre में ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा-आपको अपने शॉप पर ऑनलाइन जॉब फॉर्म भरने की सुविधा जरुर देनी होगी क्युकी स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट जॉब का इनफार्मेशन जब आपके सेंटर से लेंगे तो काफी स्टूडेंट्स को जॉब का फॉर्म भी भरना होगा ऐसे में वो आपके यहाँ से ही फॉर्म भरेंगे और आपका इनकम होगा.

job information centre में netbanking की सुविधा होना जरुरी-आपके पास netbanking की सुविधा होना जरुरी है क्युकी जब आप अपने कस्टमर का ऑनलाइन जॉब्स का फॉर्म भरेंगे तो बहुत सारे जॉब्स में फीस भी लगता है ऐसे में आपको ही फीस पेमेंट करना होगा उसके लिए netbanking की सुविधा होना आपके पास बहुत जरुरी है.

job information centre में फॉर्म भरने की जानकारी-बहुत सारे लोग सिर्फ इसलिए खुद से ऑनलाइन जॉब की फॉर्म नहीं भरते की उनसे कोई गलती हो जाएगी और उनका फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा इसलिए वो job information centre जाकर फॉर्म भरवाते है ताकि कोई गलती न हो ऐसे में अगर आपका शॉप है और आपको ही पूरा जानकारी नहीं है तो कैसे होगा काम इसके लिए जरुरी है की आप जादा से जादा जानकारी ले इसके लिए आप youtube पर विडियो देख कर सिख सकते है. हो सकता है आपसे सुरु में गलतिया हो लेकिन बिना गलतियों के आज तक कोई नहीं सिखा है आप भी गलतिया करते-करते सिख जायेंगे.

job information centre से कितना कमाया जा सकता है-जितने जादा फॉर्म आप भरेंगे उतनी जादा आपकी कमाई होगी लेकिन कमाई आपकी तभी जादा होगी जब आपके पास कस्टमर का एक अच्छा बेस बन जायेगा ये सुरु में इतना आसान नहीं होता बहुत मेहनत करनी पड़ती है और मेहनत कहा नहीं करनी पड़ती कही नौकरी भी की जाये तो 8 से 10 घंटे मेहनत करनी पड़ती है तो यहाँ अपने शॉप के लिए तो करना ही पड़ेगा.

job information centre के आलावा और भी बहुत कुछ करना जरुरी-job information centre के अलावा अपने शॉप पर और भी बहुत सारे काम कर सकते है आपके शॉप का जो main base तो job information देना ही है लेकिन साथ में और भी बहुत सारे काम है जिनको आप साथ में कर सकते है जैसे-
  1. passport photo work
  2. pan card work
  3. aadhar payment
  4. fund tranfer
  5. stationery item
  6. computer parts
  7. mobile parts
  8. recharge work
  9. fee payment
  10. PVC Card Printing Work
ऊपर दिए गए काम को अगर आप करना चाहते है तो इनसे सम्बंधित आर्टिकल हमारे ब्लॉग पर पहले से ही पब्लिश किये गए है आप उनसे हेल्प लेकर अपने काम को आसान बना सकते है आप अपनी सुविधा के अनुसार अन्य बहुत सारे काम मार्किट में है जो आप कर सकते है लेकिन जो भी करे उसको क्लोज न करे नहीं तो आपके कस्टमर रेगुलर आपके पास नहीं आएंगे.

अंतिम में-job information centre का काम ऐसा है जो आज भी चलेगा और आज से 50 साल बाद भी ये काम बंद नहीं होने वाला बस आपको लगे रहना है साथ में आप मार्केट के हिसाब से और भी नए-नए काम try करते रहे जिसमे आपको अच्छा प्रॉफिट मिलता वो काम रेगुलर करते रहे और जिस काम में आपको लगता है प्रॉफिट कम है उसको जब कोई कस्टमर कहे तो कर दे नहीं तो इग्नोर करे.दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद्।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box