गुरुवार, 10 जून 2021

बैंक मित्र बनकर पैसे कैसे कमाए bank mitra bankar paise kaise kamaye (kiosk banking)

 

बैंक मित्र बनकर पैसे कैसे कमाए bank mitra bankar paise kaise kamaye (kiosk banking)
बैंक मित्र बनकर पैसे कैसे कमाए bank mitra bankar paise kaise kamaye (kiosk banking)-kiosk banking का मतलब किसी भी बैंक का कस्टमर सर्विस पॉइंट जहा पर आप सम्बंधित बैंक की सारी सेवावो का लाभ ले सकते है आजकल स्टेट बैंक और कई अन्य बैंक्स लोगो को बैंक मित्र बनने का मौका दे रही है जिसके आधार पर आप बैंक से registraction लेकर किसी भी ग्रामीण एरिया में या ऐसे जगह पे जहा बैंक की ब्रांच नहीं है काम कर सकते है.

kiosk banking क्या है-kiosk banking बैंक द्वारा अधिकृत एक कस्टमर सर्विस पॉइंट है जहा आप बैंक से सम्बंधित अपने सारे काम करा सकते है लेकिन यहाँ आपको कुछ सर्विस चार्ज एक्स्ट्रा देना होता है ये जादा तो नहीं होता क्युकी जो भी एक्स्ट्रा चार्जेज होते है वो बैंक द्वारा निर्धारित होते है हलाकि लोग बैंक से सम्बंधित सारे काम तो ब्रांच जाकर ही करते है लेकिन ग्रामीण एरिया या ऐसे जगह जहा से बैंक का ब्रांच काफी दूर होता है जहा जाना लोगो को थोडा महगा पड़ता है क्युकी आने जाने में टाइम और पैसा खर्च होता है ऐसे में बैंक का कस्टमर सर्विस पॉइंट ही लोगो के लिए हेल्पफुल होता है लोगो का टाइम और पैसा बच जाता है और भीडभाड से भी लोग बच जाते है आज के टाइम में कोरोना महामारी के कारण लोगो के लिए बैंक का कस्टमर सर्विस पॉइंट सबसे हेल्पफुल है.

bank mitra कैसे बना जा सकता है-bank mitra बनने के लिए बैंक के कुछ मापदंड होते है उनके आधार पर ही आपको bank mitra बनने का मौका मिल सकता है आजकल तो काफी प्राइवेट कंपनी का रिटेलर बनकर भी आप बैंक मित्र बन सकते है और काम कर सकते है. 

bank mitra बनने के लिए किन-किन चीजो की जरुरत पड़ेगी-bank mitra बनने के लिए सबसे पहले तो आपकी आगे 18 वर्ष होनी आवश्यक है और आपको 12वी पास होना अनिवार्य है आपके पास आधार कार्ड,पैन कार्ड,कंप्यूटर सेट,प्रिंटर,इन्टरनेट होना अनिवार्य है.और आपके पास एक शॉप होना जरुरी है जहा आप कस्टमर सर्विस पॉइंट खोलेंगे.

bank का customer service point कहा खोला जा सकता है-customer service point वहा खोला जा सकता है जहा पहले से बैंक का ब्रांच नहीं है या कोई और customer service point नहीं है. ग्रामीण एरिया जहा बैंक का कोई ब्रांच नहीं है वह customer service point खोला जा सकता है.

customer service point में कौन-कौन सी सर्विस दी जाती है-customer service point में बैंक की तरह ही सारी सेवाए मिलती है जैसे:-
  • आप वहा अपना खाता खोल सकते है.
  • पैसा निकाल और जमा कर सकते है.
  • फिक्स्ड डिपाजिट कर सकते है 
  • रेकरिंग डिपाजिट कर सकते है.
  • लोन ले सकते है.
  • फाइनेंस करा सकते है.
  • किसी अन्य के बैंक खाते में जमा कर सकते है.
  • पासबुक अपडेट करा सकते है.
  • अन्य सुविधावो का लाभ ले सकते है.

customer service point खोलने से फायदा कितना होगा-customer service point खोलकर अगर आप काम करते है तो बैंक द्वारा आपको कमीसन दिया जाता है जैसे सेविंग अकाउंट ओपन करने पर 10 रुपये और पर ट्रांजेक्सन पर 0.5 कमिसन मिलता है.कुछ सेवाए आपको ग्राहक को आपको फ्री में देना होता है.

customer service point खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है-
  • 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पैन कार्ड 
  • पहचान पत्र (आधार,वोटर आई-डी-कार्ड)
  • निवास प्रमाण-पत्र 
  • एड्रेस प्रूफ (जहा customer service point खोला जायेगा)
ये सभी डॉक्यूमेंट के साथ बैंक में customer service point के लिए अप्लाई किया जा सकता है बैंक के अप्रोवल के बाद आप वर्क स्टार्ट कर सकते है.

customer service point किस बैंक का लेना बेहतर है-state bank of india का customer service point लेना सबसे बेहतर होगा क्युकी ये trusted बैंक है और इस बैंक का कस्टमर बेस भी बहुत अच्छा है आप जिस भी एरिया में इस बैंक का customer service point खोलेंगे वह आपको कस्टमर बिना बनाये ही बहुत सारे मिल जायेंगे क्युकी बहूत सारे लोगो का अकाउंट इसी बैंक में है.

अंतिम में-customer service point घर बैठे कमाने का एक अच्छा विकल्प है वैसे भी आजकल जॉब मिलना काफी मुस्किल हो गया है और मिलता भी है तो वो कब चला जाये कोई पता नहीं होता वैसे भी जब से कोरोना महामारी आयी है लोगो का जॉब खतरे में ही है customer service point आप के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है क्युकी ये खुद का काम है और बैंक्स का काम हमेशा ही चलता रहेगा और आपका customer service point ऐसे जगह पर है जहा से बैंक का ब्रांच काफी दूर है तो आपके लिए और भी अच्छा है आज के टाइम में लोगो का काम टाइम पर हो जाये और पैसा भी बचे ये कौन नहीं चाहता ऐसे में आपका customer service point का काम आपके लिए एक बेहतर फ्यूचर का काम करेगा.दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद्।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box