रविवार, 4 जुलाई 2021

facebook se paise kaise kamaye फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

 

facebook se paise kaise kamaye फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
facebook se paise kaise kamaye फेसबुक से पैसे कैसे कमाए-facebook का नाम कौन नहीं जानता लाखो करोडो लोग रोज फेसबुक में अपना और अपने दोस्तों का स्टेटस चेक करते है.लोग चाहे अकेले हो या दोस्तों के साथ,परिवार के साथ हो या ऑफिस में रोज लोग अपना स्टेटस फेसबुक पर शेयर करते है.आजकल लोग पास हो या दूर अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट रहना पसंद करते है आज के टाइम में facebook एक इतना बड़ा brand बन गया है की करोडो रुपये सिर्फ ऐड से कमाता है हमारे जैसे लोग तो सिर्फ अपने लोगो से कनेक्ट रहने के लिए facebook का इस्तेमाल करते है लेकिन facebook हम जैसे लोगो को कनेक्ट करके लाखो करोडो में पैसा कमाता है.

क्या आपने कभी सोचा है की जैसे facebook लाखो करोडो कमाता है वैसे अगर हम facebook का इस्तेमाल थोड़े प्रोफेशनल रूप से करे तो हम भी बैठे-बैठे लाखो करोडो तो नहीं लेकिन हजारो में कमा सकते है. आज के इस आर्टिकल में हम इसी बात पर चर्चा करेंगे अगर आप facebook इस्तेमाल करते है और अगर आप भी चाहते है की कुछ पैसे कमाए जाये तो आप इस आर्टिकल से हेल्प लेकर कमा सकते है.

facebook से पैसे कमाना इतना आसान तो नहीं है लेकिन अगर इसका इस्तेमाल सही तरीके से किया जाये तो कुछ टाइम के बाद आप इससे पैसे कमा सकते है. 

facebook se paise kaise kamaye फेसबुक से पैसे कैसे कमाए-facebook se paise कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको ये देखना पड़ेगा की आपके पास क्या टैलेंट है ऊपर वाला हर किसी को कुछ न कुछ टैलेंट देता जरुर है या आप कौन से सब्जेक्ट में मास्टर है,आप जिस चीज में भी मास्टर है या उसमे आपका टैलेंट है तो उससे रिलेटेड आपको सबसे पहले facebook में एक पेज बनाना चाहिए facebook में पेज कैसे बनाते है ये आप youtube से सिख सकते है.

facebook पेज पर क्या पोस्ट करे-facebook पेज बनाने के बाद सबसे पहले आपने जिस सब्जेक्ट पर facebook पेज बनाया है उससे रिलेटेड कुछ आर्टिकल लिखे और जादा अच्छा होगा आप अपने सब्जेक्ट से रिलेटेड वीडियोस बनाये और उसको facebook पेज पर पोस्ट करे. सुरुवात में 10 से 20 आर्टिकल या वीडियोस पोस्ट करे.

facebook पेज को प्रमोटे करे-facebook पेज को अपने फ्रेंड्स को प्रमोटे करे और अपने facebook page पर जादा से जादा friend follower बढ़ाये क्युकी जितने जादा से जादा आपके friend follower होंगे उतना ही आपका काम आसान हो जायेगा.जब भी आप पोस्ट करे ये जादा धयान दे की किस पोस्ट पर लोगो का जादा व्यू आया है.जिस पोस्ट पर व्यू जादा हो इसका मतलब यही है की लोगो को वैसे पोस्ट जादा पसंद आ रहे है और जिस पोस्ट पर जादा व्यू आ रहे हो वैसा ही आर्टिकल लिखने की कोशिश करे या वीडियोस बनाये.

अब आप ये सोच रहे होंगे की क्या ये सब करने से कमाई होगी नहीं ये सब करने से तो कमाई तो नहीं होगी लेकिन ऐसा करने से आपके facebook page पर follower जादा से जादा हो जायेंगे जो की आपके लिए काफी फायेदेमंद होगा जब आपके facebook page पर जादा से जादा follower हो जाये तो आपको क्या करना है जिससे आपकी कमाई होगी आगे के आर्टिकल में वही बताया गया है इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़े.

1.affiliate marketing करके-जब आपके facebook page पर जादा से जादा follower हो जाये तो आप अपने facebook page पर affiliate marketing कर सकते है affiliate marketing आप उन प्रोडक्ट पर कर सकते जिससे रिलेटेड आप अपने facebook page पर आर्टिकल या विडियो पोस्ट करते है बस आपको प्रोडक्ट का लिंक अपने facebook page पर शेयर करना है और जब भी कोई viewer आपके facebook page पर आयेगा आपकी पोस्ट या विडियो देखेगा अगर उससे रिलेटेड कोई product उसको खरीदना होगा तो वो आपके affiliate प्रोडक्ट के लिंक पर क्लिक करके खरीदेगा जरुर और आपकी कमाई होगी.

2.facebook page पर किसी और के प्रोडक्ट को शेयर करके-आज के समय में अपने प्रोडक्ट या अपने सर्विस का प्रचार कौन नहीं करता अगर आपके facebook page पर जादा से जादा follower है तो आप बड़े-बड़े बिज़नेस करने वालो से ऐड ले सकते है उसके लिए आपको उनको बताना पड़ेगा की हमारा facebook page पर आपके एरिया या सहर के काफी follower है तो सुरु में आपको छोटे-मोटे ऐड मिल ही जायेंगे और अगर आपका facebook page ग्रो हो जाता है तो बाद में आप जादा charge कर सकते है.

3.website pramote करके-आजकल बहुत सारी कंपनिया ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करती है और उनको अपने वेबसाइट को प्रमोटे करने के लिए बड़े-बड़े विज्ञापन देने पड़ते है ऐसे में अगर आपका  facebook page ग्रो में है तो अगर आप contact करे तो आपको बहुत सारी कंपनियों का ऐड मिल सकता है.

4.अपने मार्किट से ऐड निकालकर-आप जिस जगह रहते है वह काफी सारे दुकानदार ऐसे होंगे जिनको अपना बिज़नेस बढ़ाने के लिए ऐड कराना होता है ऐसे में आप उनसे कांटेक्ट करके ऐड निकाल सकते है और अपने facebook page पर डालकर उनसे चार्ज कर सकते है.

5.youtube चैनल प्रमोटे करके-बहुत सारे youtube चैनल वाले अपने youtube चैनल का pramotion करते है और वो कम पैसे में चाहते है की उनके youtube चैनल का प्रचार-प्रसार हो जाये ऐसे में आप उनसे कांटेक्ट करके ऐड निकाल सकते है और पैसा कमा सकते है.

6.content शेयर करके-बहुत सारी वेबसाइट या ब्लॉग वाले अपने वेबसाइट या ब्लॉग के किसी खास कंटेंट को जादा से जादा लोगो से शेयर करने के लिए paid pramotion करवाती है ऐसे में अगर आप कांटेक्ट कर सकते है तो आप उनसे काम निकाल सकते है.

अंतिम में-facebook पेज से पैसे कमाना इतना आसान तो नहीं है लेकिन अगर फेसबुक कंपनी हम जैसे लोगो का नेटवर्क बनाकर लाखो-करोडो कमा सकती है तो हम भी कमा ही सकते है फेसबुक जिस आधार पर पैसा बना रही है वैसे आधार हम भी बना सकते है वैसे भी हम लोग फेसबुक पर जादा टाइम पास ही करते है और अपना डाटा यूज़ करते है अगर थोड़े लगन से अपने facebook page पर काम करे तो हम भी सुरु में जादा तो नहीं कमा पाएंगे लेकिन थोड़े टाइम के बाद कमा सकते है. बस हमें facebook page पर टाइम देना होगा लगातार पोस्ट और वीडियोस डालने होने जैसे-जैसे हमारे follower बढ़ेंगे वैसे-वैसे हमारा facebook page ग्रो होगा और जैसा की मैंने अपने आर्टिकल में पहले बताया आप वो स्टेप फॉलो करके पैसे कमा सकते है.दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद्।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box