गुरुवार, 6 मई 2021

ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर पैसे कैसे कमाए grahak seva kendra kholkar paise kaise kamaye

 

customer service point

ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर पैसे कैसे कमाए grahak seva kendra kholkar paise kaise kamaye-हमारे देश में बेरोजगारी एक अभिशाप है आज के ज़माने में नौकरी का मिलना काफी मुश्किल है. आज का युवा अच्छा पढ़ा-लिखा होने  बावजूद सरकारी नौकरी तो दूर की बात है एक प्राइवेट जॉब के लिए उसको काफी मसकत करनी पड़ती है और प्राइवेट नौकरी मिल भी जाती है तो सैलरी इतनी कम होती है की 6-12 महीने करने के बाद लोग काम छोड़ देते है इसकी सबसे बड़ी वजह होती है मन मुताबिक काम का न मिलना जिसमे कुछ सिखने को न मिले और फ्यूचर में प्रोग्रेस ही न कर कर पाए ऐसे में बेरोजगारी से अच्छा अपना खुद का कोई बिज़नेस किया जाये जिसमे ज्यादा लागत भी न आये और प्रॉफिट भी अच्छा हो और आने वाले फ्यूचर में प्रोग्रेस भी हो. 

customer service point ग्राहक सेवा केंद्र एक अच्छा विकल्प-customer service point ग्राहक सेवा केंद्र एक अच्छा विकल्प हो सकता है अगर आपके ये सही लगता है आपके हिसाब से तो आप कर सकते है। customer service point ग्राहक सेवा केंद्र में आपको बहुत सारी सरकारी सेवाओ का लाभ customer service point ग्राहक सेवा केंद्र में करवा सकते है जिसके लिए आपको बैंक,सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि आपका सारा काम customer service point ग्राहक सेवा केंद्र में ही हो जायेगा।

customer service point ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर कितना पैसा कमा सकते है- customer service point ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर पैसा अच्छा कमाया जा सकता है ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप अपने customer service point ग्राहक सेवा केंद्र में कितनी सेवाओ का सर्विस अपने कस्टमर को देते है जितनी ज्यादा सर्विस आप अपने कस्टमर को प्रोवाइड करेंगे उतना ही प्रॉफिट आप कमा सकते है.

customer service point ग्राहक सेवा केंद्र में कौन-कौन सी सर्विस दे सकते है- customer service point ग्राहक सेवा केंद्र में दो प्रकार की सर्विस प्रोवाइड कराई जाती है जिसमे लगभग सभी प्रकार की सेवाएं आती है जिसके बारे में नीचे बताया गया है आप उसको अच्छी तरह से समझ सकते है.

1. B2C Services-इसके अंतर्गत निम्न सेवाएं आती है.
Banking Services
  •  AEPS
  •  Money Transfer
  •  ATM
  •  Micro ATM
  •  Andriod ATM Machine
  •  KIOSK Banking & CSP Apply
  •  Prepaid Card Apply
  •  Online Account Opening
  •  Loan
VAS Services
  •  Recharges
  •  BBPS
  •  Credit Card Bill Payment
  •  Insurance Bill Payment
  •  LIC Bill Payment
  •  Insurance Enrollment
  • Travel Services
  •  Hotel Booking
  •  Bus Booking
  •  Flight Booking
  •  IRCTC
2 . G2C Services-इसके अंतर्गत निम्न सेवाएं आती है.
  • State Certificate
  •  Income Certificate
  •  Caste Certificate
  •  Death & Birth Certificate
  •  Domicile Certificate
  •  Disability Certificate
  •  Other Certificate
GST Suvidha Kendra
  •  New GST Registration
  •  GST Return
  •  Company Registration
  •  TDS
  •  Income Tax Return Filing
Other Services
  •  Voter ID
  •  Driving License
  •  Passport
  •  NSDL
  •  UTI
ये सभी सर्विसेज एक customer service point ग्राहक सेवा केंद्र में दी सकती है हालांकि इतनी सारी सर्विसेज बिज़नेस के शुरुवात में देना संभव नहीं हो पाता लेकिन धीरे-धीरे स्टार्ट किया जा सकता है क्युकी जितना ज्यादा आप कस्टमर को सर्विसेज प्रोवाइड करोगे उतनी ज्यादा संभावना है की कस्टमर आपके बढ़ेंगे। लोगो को किसी भी सरकारी काम के लिए सरकारी दफ्तरों के काफी चक्कर लगाने पड़ते है फिर भी समय पर काम होता और यही काम customer service point ग्राहक सेवा केंद्र में काफी काम समय में हो जाता है इसलिए आज customer service point ग्राहक सेवा केंद्र का चलन काफी बढ़ गया है और एक अच्छा profitable बिज़नेस बन गया है.

अंतिम में- इंडिया में जिस हिसाब से जनसंख्या बढ़ रहा है उस हिसाब से लोगो को रोजगार नहीं मिल पा रहा है इसलिए पिछले कुछ सालो में सेल्फ बिज़नेस आज के युवा पीढी के लिए एक अच्छा विकल्प बन गया है ऐसे में कंप्यूटर जॉब वर्क का शॉप डालकर customer service point ग्राहक सेवा केंद्र का काम आज के युवा वर्ग के लिए लिए वरदान रहा है काफी कम समय और काफी कम इन्वेस्टमेंट में customer service point ग्राहक सेवा केंद्र का काम स्टार्ट करके एक अच्छा मुनाफा इस बिज़नेस से  कमाया जा सकता है. मेरा ये आर्टिकल उन लोगो की जरूर हेल्प करेगा जो अपना खुद का सेल्फ बिज़नेस करना चाहते है. हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर ऐसे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है जिससे हेल्प लेकर आप अपने कंप्यूटर जॉब वर्क स्किल को और इम्प्रूव कर सकते है धन्यवाद्। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box