pvc card printing ka kaam kaise kare (plastic card) पी.वी.सी. कार्ड प्रिंटिंग का काम कैसे करे- आज के दौर में aadhar card,pan card,voter id card,school card,office card और भी बहुत सारे ID card की प्रिंटिंग PVC card (Plastic card) पर की जाने लगी है और इसका काम बहुत जोरो पर है अगर आप किसी school या office से contact बना ले तो आपको बहुत सारा काम मिल जायेगा और वैसे भी आप जब मार्किट में काम करने लगते है तो लोग आपको जान जाते है और आपको ऐसे ही PVC card (Plastic card) का काम मिलने लगेगा. इस काम को करने के लिए आपको थोडा investment भी करना पड़ेगा PVC card (Plastic card) की printing मशीन लेनी पड़ेगी, blank PVC कार्ड purchase करना होगा और थोडा बहुत designing का knowledge लेना पड़ेगा वैसे तो आपको aadhar card,pan card,voter id card बनाने के लिए जादा कुछ सीखना नहीं पड़ेगा लेकिन जब आप school card,office card या किसी company या firm के staff के लिए PVC card (Plastic card) का काम करेंगे तो आपको थोडा designing सीखना पड़ेगा इसके लिए आप youtube पर जाकर knowledge ले सकते है वहा काफी tutarial आपको मिल जायेगा.
नोट - aadhar card,pan card,voter id card या किसी भी govt कार्ड का काम करने से पहले आपको इस बात का धयान जरुर रखना है की aadhar card,pan card,voter id card printing का काम आप कर तो जरुर सकते है लेकिन किसी भी सरकारी दस्तावेज या govt of india से जारी card में आप editing नहीं कर सकते तो आपको इस बात का विशेष धयान रखना है नहीं तो आप मुसीबत में फस सकते है.
PVC card (Plastic card) का काम प्रारंभ करने के लिए आपको निचे दिए गए संसाधनों की जरुरत पड़ेगी.
1.PVC card (Plastic card) printing printer- आजकल मार्किट में PVC card (Plastic card) printing printer के लिए बहुत से प्रिंटर मौजूद है लेकिन मार्किट में जो मुख्य रूप से जो प्रिंटर use किया जाता है वो है EPSON L805 आपको आपके हिसाब से जो भी प्रिंटर suitable लगता है आप ले सकते है. मेरे केस में मै आपको EPSON L805 के बारे में बतावुंगा.
2.दूसरी चीज जो सबसे important है वो है PVC card (Plastic card) Tray की जिसमे PVC card (Plastic card) को रखकर print किया जाता है. अगर आप नहीं जानते की PVC card (Plastic card) Tray कैसा होता है तो आप उसका पिक्चर निचे देख सकते है.
3. तीसरी चीज आपके computer में कम से कम photoshop cs2 version का software होना जरुरी है पुराना version हो तो भी काम चल जायेगा लेकिन photoshop cs2 version हो तो जादा अच्छा रहेगा.
4. चौथी चीज जो आपके पास होगी लेकिन अगर नहीं है तो जरुर ले ले इसके बारे में पिछले आर्टिकल में मै आपको बता चूका हु आपके पास एक all in one प्रिंटर का होना जरुरी है जिससे आप scan करने का काम कर सके क्युकी आपके पास बहुत सारे ऐसे कस्टमर आएंगे जो अपना aadhar card,pan card,voter id card,school card,office card लेकर आएंगे तो उनके कार्ड को स्कैन करके ही आप PVC card (Plastic card) बना पाएंगे
PVC card (Plastic card) का कार्य कैसे करे- अब हम आपको ये बताएँगे की आप इसका कार्य कैसे करेंगे जब आप PVC card (Plastic card) printer purchase करेंगे तो आपको प्रिंटर के साथ एक CD भी मिलेगा जिसमे PVC card (Plastic card) को प्रिंट करने के लिए photoshop में प्रिंट करने के लिए एक पेज पर PVC card (Plastic card) को सेट करने के लिए सेट किया हुआ photoshop file मिलेगा जिसको आपको अपने कंप्यूटर में लेना है और photoshop में ओपन कर लेना है वो फॉर्मेट कैसा होता है निचे आप पिक्चर में देख सकते है.
इस format में आप object को ऐड करके प्रिंट कर सकते है. आप जिस डॉक्यूमेंट को जैसे की aadhar card,pan card,voter id card,school card,office card आपको जो कार्ड प्रिंट करना है सबसे पहले उसको aachi तरह स्कैन कर ले फिर उसमे colour,light,brightness,contract aachi तरह सेट कर ले फिर फॉर्मेट में सेट करके प्रिंट करे.
एक example के जरिये मै आपको बताऊंगा की आप aadhar card में किस तरह colour,light,brightness,contract सेट करके प्रिंट कर सकते है. सबसे पहले आप aadhar card scan करके कंप्यूटर में ले ले
उसके बाद image मेनू में लेवल पर क्लिक करेंगे जिससे उसका box screen पर आ जायेगा इस बॉक्स में लेवल बढाने घटाने वाले पॉइंटर को आगे पीछे करके आपको कार्ड पर brightness और कलर सेट कर लेना है उसके बाद लोगो, नाम एरिया, फोटो सभी को retengalure markque tool से अलग अलग सेलेक्ट करके थोडा dark करना जरुरी है तभी प्रिंट सही आयेगा जैसा निचे पिक्चर में बताया गया है.
कार्ड में achi तरह सेटिंग करने के बाद आपको जो प्रिंट फॉर्मेट है उसमे aadhar card या जो भी कार्ड आप प्रिंट कर रहे हो उसको सेट कर ले. आपना प्रिंटर स्टार्ट करे और उसमे PVC card (Plastic card) Tray को सेट करे. याद रखे PVC card (Plastic card) Tray में दो कार्ड रखने का slot मिलता है उसमे ऊपर वाले स्लॉट में एक blank PVC card (Plastic card) जरुर रखे प्रिंट आपको 2nd स्लॉट में ही प्रिंटर करेगा लेकिन आपको ऊपर वाले स्लॉट में भी एक blank PVC card (Plastic card) जरुर रखना है.आप निचे पिक्चर देखकर भी समझ सकते है.
अब इस ट्रे को में कैसे सेट किया जाता है वो भी आप पिक्चर के माध्यम से देख सकते है.पूरी seeting करने के बाद मुख्य काम प्रिंटिंग का आता है जिसमे आपको बहुत ही धयान से printing सेटिंग करनी होती है सही सेटिंग नहीं होने पर आपके कार्ड पर प्रिंट फिक्का आ सकता है या प्रिंटर में error आ सकता है.
प्रिंटिंग के लिए पेज साइज़ a4 सेट करे quality में हमेशा best photo सेलेक्ट करे paper option में source और type option में CD/DVD ही सेलेक्ट करे जैसा निचे पिक्चर में बताया गया है.
अंतिम में - दोस्तों सुरुवात में आपको PVC card (Plastic card) printing के काम में काफी दिक्कत आ सकती है कभी प्रिंटर error और कभी सेटिंग को लेकर आप परेसान हो सकते है. लेकिन जैसे जैसे आप काम करते जायेंगे आप सब कुछ सिख जायेंगे. उम्मीद करता हु मेरा ये आर्टिकल आपको पसंद जरुर आया होगा मेरे सभी आर्टिकल से आपको कुछ न कुछ हेल्प जरुर मिलेगा.हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क से रिलेटेड और कंप्यूटर से रिलेटेड आपको और भी पोस्ट मिल जायेंगे जो आपके काम को आसान बनायेंगे धन्यवाद्.










कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box