EPSON L3110 BEST PRINTER FOR OFFICE WORK (EPSON L3110 ऑफिस वर्क के लिए बेहतरीन प्रिंटर)
बात जब किसी ऑफिस की आती है तो वहा काफी सारे वर्क होते है जो कंप्यूटर पर किये जाते है और जहा काम कंप्यूटर पर होते है उस ऑफिस में प्रिंट का काम भी होता है बहुत ही जादा मात्रा में. बहुत सारे डॉक्यूमेंट के प्रिंट करना जरुरी होता है और ऑफिस में प्रिंट बहुत सारे किये जाते है अब बात आती है की अगर आपका ऑफिस है और आपके ऑफिस में बहुत सारे प्रिंट के काम किये जाते है तो आपके ऑफिस में लेज़र प्रिंटर जरुर यूज़ किया जाता होगा लेकिन लेज़र प्रिंटर से सिर्फ ब्लैक प्रिंटिंग होती है लेकिन जहा काम प्रिंटिंग का हो वह कलर प्रिंट भी होते है और ऑफिस में डॉक्यूमेंट को स्कैन करने का काम भी होता होगा बहुत सारे डॉक्यूमेंट के फोटोकॉपी की फोटोकॉपी भी की जाती होगी.
अगर आपके ऑफिस प्रिंट,स्कैन,प्रिंट,फोटोकॉपी ये सारे काम होते है तो सिर्फ एक प्रिंटर से ही सारा काम कर सकते है.आज का हमारा आर्टिकल इसी टॉपिक के ऊपर है.अगर आप इसकी जानकारी चाहते है तो आर्टिकल पूरा पढ़ सकते है.
EPSON L3110 BEST PRINTER FOR OFFICE WORK
वैसे तो हम ऑफिस यूज़ या होम यूज़ के लिए कोई न कोई प्रिंटर तो लेते ही है लेकिन एक ऐसा प्रिंटर हो जिससे हमारा बहुत सारा काम हो जाये प्रिंटिंग भी जादा महगी न हो यूजर फ्रेंडली हो जादा maintenance की जरुरत भी न हो वैसे तो मार्किट में बहुत सारे ऐसे प्रिंटर मिल जायेंगे लेकिन हम किसको ले जिसमे जादा झंझट न हो आपके इसी समस्या के लिए ये आर्टिकल बनाया गया है epson l3110 प्रिंटर जो की आपके मतलब का प्रिंटर हो सकता है और आपको ये प्रिंटर क्यों लेना चाहिए निचे बताया गया है.
epson l3110 से आप अपने सभी काम कर सकते है ब्लैक और कलर दोनों प्रिंट कर सकते है.अपने डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते है,फोटोकॉपी कर सकते है.
epson l3110 की प्रिंटिंग काफी सस्ती
epson l3110 की प्रिंटिंग काफी सस्ती होती है इसकी ब्लैक प्रिंटिंग पर पेज का cost 10 से 15 पैसे के आस-पास आती है और कलर प्रिंट की कास्ट पर पेज 20 से 25 पैसे के आस-पास आती है एक बार स्याही डाल देने पर काफी प्रिंट किये जा सकते है.
epson l3110 की रिफिलिंग करना बहुत आसान है.
epson l3110 प्रिंटर की रिफिलिंग करना बहुत आसान होता है बस इंक बोतल ओपन किया और प्रिंटर में जहा इंक डालना है वह फसा दिया 1 से 2 मिनट में इंक भर जाता है.अन्य प्रिंटर में cartage रिफिल करना काफी कठिन होता है.
epson l3110 की रिफिलिंग काफी सस्ती
epson l3110 की रिफिलिंग काफी सस्ती पड़ती है हालाकि इसका ब्लैक इंक 200 से 250 तक का आता है लेकिन उसके हिसाब से प्रिंट काफी मात्रा में किये जा सकते है और अगर आप पेज के हिसाब से कैलकुलेशन करेंगे तो प्रिंटिंग काफी सस्ती पड़ती है.
epson l3110 का देखरेख करना काफी आसान
अन्य प्रिंटर की अपेक्षा epson l3110 का देख-रेख और maintenance काफी आसान होता है अगर इस प्रिंटर का continue यूज़ होता रहे तो कोई प्रोब्लुम नहीं आता लेकिन अगर continue उसे नहीं है तो टाइम तो टाइम नोज़ल क्लीन करना पड़ता है इंक चार्ज करते रहना पड़ता है अगर आप continue प्रिंटर यूज़ नहीं कर पाते तो नोज़ल क्लीन करते रहे कोई दिक्कत नहीं आयेगा.
epson l3110 की स्कैन क्वालिटी बहुत बेहतर
epson l3110 की स्कैन क्वालिटी बहुत बढ़िया है अगर आप अपने डॉक्यूमेंट या पिक्चर स्कैन कर रहे है तो सही resolution रखने पर आपको एक बेहतर स्कैन क्वालिटी मिलेगा.बस आपको स्कैन सेटिंग सही रखना होगा.
epson l3110 की फोटो क्वालिटी बेहतर
epson l3110 की फोटो प्रिंटिंग बहुत ही बेहतर है अगर आप इससे फोटो का काम भी करना चाहे तो कर सकते है क्युकी प्रिंटर ऐसा होना चाहिए जिससे सभी काम किये जा सके epson l3110 इस मामले में आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
epson l3110 की प्रिंटिंग काफी फ़ास्ट
epson l3110 की प्रिंटिंग काफी फ़ास्ट होती है इसके लिए आप इसकी प्रिंटिंग स्पीड का चार्ट निचे देख सकते है.
| Max Print Resolution (Colour) | 5760 x 1440 dpi |
|---|---|
| First Print Out Time (Mono) | 10 sec |
| Print speed Photo (10 x 15) | 90 sec |
| Print Speed Color | 15 ppm |
| Print Speed Mono | 33 ppm |
epson l3110 क्यों ख़रीदे
अगर आपका use जादा है आपके ऑफिस में जादा प्रिंटिंग होती है तो आप इस प्रिंटर के साथ जा सकते है.क्युकी इसके बेनिफिट आपने जान ही लिया है वैसे भी अगर आपको प्रिंटर लेना होगा तो आप किसी न किसी प्रिंटर का चयन करेंगे ही अगर आपका सिर्फ ब्लैक प्रिंटिंग का काम है तो आप लेसर प्रिंटर के साथ जा सकते है उसकी प्रिंटिंग भी सस्ती पड़ती है लेकिन उसमे इंक भरना काफी मुस्किल होता है,epson l3110 में ऐसा नहीं है इसमें काफी आसान होता है लेज़र प्रिंटर में आप कलर प्रिंटिंग और स्कैन नहीं कर सकते लेकिन epson l3110 में ये सभी काम कर सकते है,लेज़र प्रिंटर में आप फोटो प्रिंटिंग नहीं कर सकते लेकिन epson l3110 में ये सभी काम कर सकते है.दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद् ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box