गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

कम लागत पैन कार्ड सेंटर खोलकर पैसे कैसे कमाए kam laagat me pan card centre kholkar paise kaise kamaye

pan card kaise banaye


कम लागत पैन कार्ड सेंटर खोलकर पैसे कैसे कमाए kam laagat me pan card centre kholkar paise kaise kamaye- दोस्तो नमस्कार हमारे new आर्टिकल में आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप अगर एक बिज़नेस में है अगर आपका एक शॉप है तो आप अपना काम करते हुए साथ में pan card सेंटर खोलकर अपनी इनकम बढ़ा सकते है. बस थोड़ा investment करके आप pan card सेंटर का registraction करा ले और pan card सेंटर ओपन करके पैसा कमा सकते है.

pan card सेंटर open करने के लिए क्या करना होगा- pan card सेंटर open करने के लिए सबसे पहले आप जो कंपनी इसका काम करने के लिए एजेंट ID provide कराती है उसका ID ले ले और आपके पास computer set एक all in one printer ले ले और pan card सेंटर का काम स्टार्ट कर सकते है.

pan card सेंटर से कितना profit हो सकता है- pan card बनाने से पहले आपको सम्बंधित कंपनी से pan card बनाने के लिए 100 से 110 रुपये का cupan लेना पड़ता है और उसी cupan से आप pan card बना सकते है मार्किट में आप pan card बनाने का 200 से 250 charge कर सकते है जिससे कम से कम आपको 100 से 150 रुपये का प्रॉफिट होगा और एक pan card apply करने में 30 मिनट का टाइम लगता है. जब आप काम स्टार्ट करते है तो आपको उतना काम नहीं मिलेगा लेकिन जैसे जैसे आप पुराने होते जायेंगे अपने मार्किट में जब लोग जान जायेंगे की आप pan card का काम काफी टाइम से कर रहे है तो आपके पुराने कस्टमर अपने जान पहचान के लोगो को भी आपके पास pan card बनवाने के लिए pramote करेंगे तो आपका कस्टमर बेस स्ट्रांग हो जायेगा और आप धीरे-धीरे अच्छी इनकम pan card centre खोलकर कर पाएंगे।

pan card का काम कैसे करे- pan card काम इतना आसान नहीं होता आपकी द्वारा डाली गई एक भी गलत जानकारी से कस्टमर को बाद में परेशानी का सामना करा सकती है इसलिए pan card ऑनलाइन करने से पहले ऑनलाइन कैसे किया जाता है उसको अच्छे से जान ले फिर काम करे. इसके लिए आप हमारा आर्टिकल जरूर एक बार पढ़े आपको इस आर्टिकल से बहुत हेल्प मिलेगा।


pan card का काम करते वक़्त और बाद में क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए- सबसे पहले तो आप जिनका pan card बना रहे है उनका aadhar card, 2 पासपोर्ट photo ले ले. ऑनलाइन data feed करते वक़्त data aadhar card के आधार पर ही भरे मतलब जो डाटा aadhar card में है जैसे name,address,date of birth और अन्य जानकारी aadhar card से देख कर ही भरे. form ऑनलाइन करने के बाद जो प्रिंट निकलेगा उसमे फोटो और सिग्नेचर कहा होगा उसका धयान रखना बाहर जरुरी है. form को किस format में स्कैन करके कितने साइज में submit करना है ये धयान जरूर रखे. 

आवशयक निर्देश- जब आप pan card apply कर ले उसके बाद application form,aadhar card की फोटो कॉपी जिसमे कस्टमर का सिग्नेचर हो application form के साथ aadhar card की hard copy  पैन कार्ड के हेड ऑफिस में डाक में माध्यम से जरूर भेजे नहीं तो पैन कार्ड बाद में निरस्त किया जा सकता है.

अंतिम में- दोस्तों हमारा ब्लॉग www.jobworkidea.com  टाइम तो टाइम कंप्यूटर जॉब वर्क से releted artical publish करते रहता है और हमारा एक ही मकसद है आपको computer से सम्बंधित जितने भी जॉब वर्क किये जाते है उसकी सही जानकारी आपको देना ताकि आप अपने computer स्किल को improve कर सके और एक अच्छी आमदनी कर सके. धन्यवाद्                                                          

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box