शनिवार, 24 अप्रैल 2021

aadhar enabled payment system se paise kaise kamaye आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से पैसे कैसे कमाए

 
aadhar enabled payment system

aadhar enabled payment system se paise kaise kamaye आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से पैसे कैसे कमाए- aadhar enabled payment system एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है जिससे आप अपने आधार कार्ड के नंबर से अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकल सकते है.

aadhar enabled payment system- aadhar enabled payment system एक ऐसा पेमेंट सिस्टम जिसमे आपका बैंक अकाउंट डायरेक्ट आपके आधार कार्ड नंबर से लिंक होता है. आपको याद होगा जब आप आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेंटर गए होंगे तो वहाँ आपके फिंगर प्रिंट और eye को कंप्यूटर में स्कैन करके फीड किया गया होगा।

aadhar enabled payment system- आधार सिस्टम में आपका फिंगर और eye  स्कैन करके इसलिए डाला जाता है ताकि आपके अलावा आपका बैंक अकाउंट या कोई भी जानकारी आपके अलावा कोई भी न जान पाए और आप सेफ रहे.

aadhar enabled payment system-aadhar enabled payment system डाइरेक्ट आपके आधार कार्ड और बैंक से जुड़ा होता है जब आपको पैसा निकालना  होता है तो आप एटीएम या बैंक जाते है किसी कारण से बैंक क्लोज हो या एटीएम में पैसे न हो तो आप aadhar enabled payment system से निकाल सकते है लेकिन आपको इसका कुछ सर्विस चार्ज देना पड़ सकता है. हालांकि service charge ज्यादा नहीं लिया जाता।

aadhar enabled payment system se paise kaise kamaye आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से पैसे कैसे कमाए-दोस्तों मेरा ये ब्लॉग कंप्यूटर जॉब वर्क पर है और ये आर्टिकल भी मैंने अपने ब्लॉग पर इसलिए डाला है ताकि आपको पैसा कमाने के बहुत सारे तरीको  को बता सकू जो की कंप्यूटर जॉब वर्क पर आधारित हो. aadhar enabled payment system se आप एक अच्छा इनकम कर सकते है. इस आर्टिकल में मै आपको वो सारे तरीको को बताउंगा जिससे आप aadhar enabled payment system का काम कैसे करे और उसको करने के लिए आपको किस किस चीज की जरुरत पड़ेगी।

aadhar enabled payment system का काम करने के लिए जरुरी चीजे- अगर आप aadhar enabled payment system का काम करना चाहते है तो जाहिर सी बात है आपका कोई ऑनलाइन जॉब वर्क का शॉप जरूर होगा इसलिए आप ये आर्टिकल  पढ़ रहे होंगे। aadhar enabled payment system का काम करने  के लिए computer set, finger print scan device और या तो आपके पास CSC ID हो या किसी किसी भी प्राइवेट कंपनी का ID जिसमे aadhar enabled payment system की सुविधा हो. मेरे केस में मैंने एक प्राइवेट कंपनी से aadhar enabled payment system की सुविधा ले रखी है उसमे aadhar enabled payment system का काम कैसे किया जाता है मै  वो वो बताउंगा लगभग लगभग सभी कंपनी के aadhar enabled payment system में काम करने या आपके किसी कस्टमर का आधार कार्ड पैसा निकालने का process एक जैसा ही होता है.

aadhar enabled payment system का काम कैसे करे- जब आप किसी कस्टमर का आधार कार्ड से पैसा निकाल रहे हो सबसे पहले आपने जिस भी कंपनी का aadhar enabled payment system का ID लिया हुआ है उसको सबसे पहले login करके ओपन कर ले. याद रखे आपका finger print scan डिवाइस आपके कंप्यूटर से जुड़ा हुआ हो आपका कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ा हुआ होना चाहिए नहीं तो finger print scan डिवाइस काम नहीं करेगा। जब आप अपने ID से login करेंगे और aadhar enabled payment system ऑप्शन को स्टार्ट  करेंगे तो आपके सामने एक विंडो आ जायेगा मेरे केस में  कैसा विंडो आता है निचे देख सकते है आपके केस में लगभग वैसा ही  विंडो आएगा।
aeps gateway window
इस विंडो में आप देख सकते है cash withdrawal का ऑप्शन पहले से select है निचे आपको कस्टमर का जिस भी बैंक में बैंक अकाउंट है उस बैंक का नाम सेलेक्ट करना है. उसके बाद आधार नंबर डालना है और कितना amount customer निकलना चाहता है वो amount आप वहाँ डालेंगे उसके निचे biomatrix डिवाइस सेलेक्ट करने को कहा जा रहा है तो आपने जो भी finger print scan डिवाइस कंप्यूटर से connect किया है उसको select करे. और फिर capture fingerprint वाले ऑप्शन पर क्लिक करे जिससे finger print scan डिवाइस का में red light ऑन हो जायेगा अब आपको वह customer का कोई भी फिंगर को  रखवाना है जिससे device customer का finger स्कैन कर लेगा अब आपको कंपनी के term & condition को चेक बॉक्स में क्लिक करके submit करना है कुछ देर तक processing होने के बाद transaction कम्पलीट हो जायेगा और आपने जितना भी अमाउंट निकलने के लिए डाला है उतना amount customer के बैंक अकाउंट से कटकर  आपके wallet में आ जायेगा।

इसके बाद क्या करे- aadhar enabled payment system का काम थोड़ा धयान देकर करने वाला होता है इस काम में आपको थोड़ा रिस्क लेकर काम करना पड़ता है. सबसे पहले तो आपके पास cash होना चाहिए ताकि आप अपने कस्टमर को कैश देने में सक्षम हो. दूसरा आपको एक रजिस्टर में लेन-देन का पूरा विवरण लिख कर रखना होगा जिसमे कस्टमर का नाम,आधार नंबर,कितना राशि निकाला गया,ट्रांसक्शन नंबर,बैंक ट्रांसक्शन नंबर,कस्टमर का सिग्नेचर इत्यादि। चुकी आप एक बैंकिंग सिस्टम से जुड़ कर काम कर रहे है इसलिए आपको अपने काम का हिसाब-किताब जरूर रखना चाहिए जो फ्यूचर में आपसे मांगने पर आप दे सके.

अन्य सुविधाएं- आप जिस भी कंपनी से जुड़कर aadhar enabled payment system का काम कर रहे हो वह किसी भी कस्टमर के बैंक अकाउंट में कितना बैलेंस है वो भी बता सकते है और उसका रिसिप्ट भी दे सकते है.

अंतिम में- आप जिस भी कंपनी से जुड़कर aadhar enabled payment system का काम कर रहे है कंपनी दवरा आपको एक निर्धारित कमिशन भी दिया जाता है. बस आपको थोड़ा कैश रखने का जोखिम तो लेना ही होगा। 
aadhar enabled payment system का काम आज काफी जोर पकड़ चूका है और इसका काम करके लोग अच्छा पैसा कमा रहे है. दोस्तों मेरे ब्लॉग पर आपको कंप्यूटर जॉब वर्क से सम्बंधित बहुत सारे आर्टिकल डाले जा रहे है आप मेरे आर्टिकल से information लेकर अपने इनकम को बढ़ा सकते है धन्यवाद्।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box