बुधवार, 28 अप्रैल 2021

रिचार्ज और बिल पेमेंट का नेटवर्क बनाकर पैसे कैसे कमाए (रेगुलर इनकम) recharge aur bill payment ka network banakar regular paise kaise kamaye.

 

recharge


recharge aur bill payment
रिचार्ज और बिल पेमेंट का नेटवर्क बनाकर पैसे कैसे कमाए (रेगुलर इनकम) recharge aur bill payment ka network banakar regular paise kaise kamaye- दोस्तों नमस्कार मेरे नई artical रिचार्ज और बिल पेमेंट का नेटवर्क बनाकर पैसे कैसे कमाए (रेगुलर इनकम) recharge aur bill payment ka network banakar regular paise kaise kamaye में आपका स्वागत है आपने रिचार्ज तो सुना ही है और काफी सारे लोग इसका काम करके इससे पैसा कमाते है हालांकि इस माध्यम से ज्यादा कमाई तो नहीं होती है लेकिन अगर आप मेरे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे तो आपको समझ जरूर आ जायेगा की रिचार्ज और बिल पेमेंट से भी इतना पैसा तो जरूर कमाया जा सकता है की आपके इनकम में कुछ हेल्प हो जाये। और आप रिचार्ज और बिल पेमेंट से इनकम कर सके.

रिचार्ज और बिल पेमेंट से सम्बंधित सारे काम करे- अक्सर आप आपने शॉप पर मोबाइल रिचार्ज और DTH रिचार्ज का ही काम ज्यादा करते होंगे ऐसा इसलिए क्युकी आपको इसी का काम ज्यादा मिलता है. जबकि ऐसा नहीं है रिचार्ज और बिल पेमेंट से सम्बंधित और भी बहुत सारे ऑप्शन है अगर आप इनपे भी अगर रेगुलर वर्क करना स्टार्ट कर दे तो आपकी  कमाई और भी ज्यादा हो सकती है। जैसे की ........
  1. Mobile Recharge
  2. DTH recharge
  3. Postpaid Bill payment
  4. Landline Recharge
  5. Broadband Recharge
  6. Electric Bill Payment
  7. Water Bill Payment
  8. Gas Rifil Payment
  9. FasTag Recharge
  10. LIC Bill Payment
  11. School Fee Payment
  12. College Fee Payment.
और भी रिचार्ज और बिल पेमेंट का काम आप कर सकते है. अब आप सोच रहे  होंगे की मोबाइल और DTH का काम तो रेगुलर आ सकता है लेकिन  अन्य सारे ऑप्शन जो है उनका काम रेगुलर कैसे आएगा तो मै आपको कुछ तरीके बता सकता हु जिसको अपनाकर आप एक रेगुलर इनकम बना  सकते है. कुछ ऐसे तरीके जिसको आपको रेगुलर करना होगा। ......
  1. ग्राहकों से अच्छी पकड़ बनाये।
  2. जब भी आपके ग्राहक किसी भी काम  के लिए आये उन्हें ये जरूर बताये की आप और कौन-कौन सी सेवाएं देते है। 
  3. नई सर्विस के बारे में उनको विस्तार से बताये। 
  4. उनको बताये की एक ही शॉप में आपका सारा काम जो आपके यहाँ हो सकता है आप करा सकते है। 
  5. आपने ग्राहक के साथ ऐसा रिलेशन बनाये की वो आपके पास रेगुलर आये। 
  6. आपने रेगुलर कस्टमर का कोई भी काम टाइम से कम्पलीट करे। 
  7. ग्राहक  को करंट ऑफर की जानकारी जरूर दे ताकि उसको उसका फायदा मिले।
और भी बहुत सारे तरीके है जिनको अप्लाई करके ग्राहक  की सेवा कर सकते है.

recharge aur bill payment के ग्राहकों का एक रेगुलर नेटवर्क बनाये- सबसे पहली बात तो अगर आप recharge aur bill payment से कुछ ज्यादा कमाना चाहते है तो आपको ग्राहकों का एक रेगुलर नेटवर्क बनाना होगा कठिन होगा होगा लेकिन अगर आप अपने शॉप पर recharge aur bill payment से सम्बंधित सारे काम करते है तो आपके कस्टमर धीरे-धीरे बढ़ते जायेंगे बस अगर कोई कस्टमर आपके यहाँ आये तो उसका काम होना चाहिए अगर कस्टमर का काम टाइम से होगा तो आपका कस्टमर का एक अच्छा नेटवर्क बनने में टाइम नहीं लगेगा।

कस्टमर नेटवर्क से कमाई - सबसे पहले आप निचे दिया गया एक comission chart देखिये 
comision chart
ये एक प्राइवेट कंपनी का कमीशन चार्ट है जो मै शेयर कर रहा हु इस चार्ट में रिचार्ज पर मिलने वाला कमीशन का विवरण है यहाँ आप देख सकते है की मैक्सिमम कमीशन 2.50 प्रतिशत है अगर आपके शॉप में एक दिन में अगर 1 लाख का रिचार्ज होता है तो आप  सिर्फ रिचार्ज से 2 से 3 हजार रोज कमा सकते है. 1 लाख का रिचार्ज रोज होने में थोड़ा टाइम जरूर लगेगा लेकिन ये हो जाता है कुछ टाइम के बाद. और फिर आप बिजली बिल,LIC प्रीमियम,वाटर बिल और बहुत से रिचार्ज का काम  करेंगे तो उसपे भी 1000 बिल पेमेंट पर आप 10 rupes चार्ज करेंगे। तो आपकी इनकम बढ़ जाएगी 
अंत में - recharge aur bill payment ka काम एक side work है आप अपने शॉप में और भी बहुत सारे काम करते होंगे और इनकम करते होंगे लेकिन recharge aur bill payment ka काम भी अगर आप पूरी तरह और सारे सर्विस के साथ के साथ करेंगे तो कस्टमर आपके सर्विस को देखकर रेगुलर आपके पास ही आएगी जिससे आपका एक अच्छा कस्टमर का नेटवर्क बन जायेगा और आपका इनकम भी recharge aur bill payment से बढ़ जायेगा। दोस्तों उम्मीद करता हु आपको मेरा ये आर्टिकल आपको जरूर  पसंद आया होगा। और भी हेल्पफुल आर्टिकल हमारे ब्लॉग पर है आप उनसे हेल्प ले सकते है. धन्यवाद्।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box