सोमवार, 7 जून 2021

insurance agent bankar paise kaise kamaye इन्सुरेंस एजेंट बनकर पैसे कैसे कमाए

 

insurance agent bankar paise kaise kamaye इन्सुरेंस एजेंट बनकर पैसे कैसे कमाए
insurance agent bankar paise kaise kamaye इन्सुरेंस एजेंट बनकर पैसे कैसे कमाए- insurance agent बनकर आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है जिसको बिमा सलाहकार भी कहा जाता है आज के टाइम में बेरोजगारी का ऐसा आलम है की अच्छा जॉब मिलना तो दूर की बात है छोटे मोटे जॉब में भी काफी मारामारी मची हुई है ऐसे में बहुत सारे आप्शन तो है लेकिन आपको क्या करना है आपका किस चीज में इंटरेस्ट है ये भी जरुरी है अगर आप चाहे तो insurance agent बनकर अच्छा पैसा बना सकते है लेकिन जहा बात अछे पैसे की होती है वह अच्छा काम भी करना पड़ता है. मेरा आज का आर्टिकल insurance agent बनकर पैसे कैसे कमाए जा सकते है इसके बारे में है आप जो भी कर रहे है उसको करते हुए भी insurance agent बनकर पैसे कमा सकते है लेकिन पसंद आपकी है और आपको क्या करना है ये आपको ही deside करना है हा मेरे इस आर्टिकल से आपको कुछ हेल्प जरुर मिलेगा.

insurance क्या होता है- insurance का मतलब बीमा होता है बीमा आपके जीवन का हो सकता है, आपके हेल्थ का हो सकता है,आपके वाहन का हो सकता है,आपके घर का हो सकता है,आपके बिज़नस का हो सकता है आप इनमे से ही किसी का बीमा कराते है आज दुनिया में जितने भी लोग है उनमे से अधिकतर लोग अपना बीमा जरुर करते है ताकि मुसीबत आने पर उनके द्वारा जमा किया गया पैसा कुछ ब्याज के साथ उनको मिले ताकि मुसीबत के टाइम में कुछ हेल्प हो सके. 

insurance कितने प्रकार का होता है- बीमा कंपनी के पास बहुत सारे प्लान होते है लेकिन उसमे मुख्य रूप से जीवन बीमा को जादा प्रेजेंट किया जाता है आइये बीमा के सभी टाइप को समझते है.

1.जीवन बीमा (Life Insurance)-इस बीमा को लाइफ इन्सुरेंस भी कहा जाता है बहुत सारी कंपनिया जो बीमा सेल करती है वो अपने एजेंट्स,बैंक्स के माध्यम से बीमा सेल करती है जीवन बीमा में जो भी पर्सन बीमा लेता है उसको प्लान के हिसाब से 20 से 25 साल तक कंपनी को प्रीमियम का भुगतान करना होता है और एक निश्चित टाइम के बाद जमा किये गए पैसे के आधार पर कुछ ब्याज के साथ रकम का भुगतान किया जाता है बीमा अवधी के दौरान जिसके नाम पर बिमा किया गया है अगर उसको कुछ हो जाता है जैसे उसकी डेथ हो जाती है तो एक निश्चित रकम उसके नॉमिनी को भुगतान किया जाता है सभी कंपनियों का अपना टर्म एंड कंडीशन होता है जिसके हिसाब से भुगतान किया जाता है.

2.स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance)-Health Insurance आपके हेल्थ के लिए किया जाता है इस प्रकार के बीमा में भी टर्म के हिसाब से प्रीमियम pay करना होता है ये बीमा कम से कम एक साल के लिए किया जाता है आप अपने जरुरत के हिसाब से इसको हर साल रेगुलर कर सकते है.बीमा अवधि के दौरान आपकी तबियत ख़राब होती है तो आपका जिस हॉस्पिटल में इलाज होता है पालिसी के हिसाब से आपके हॉस्पिटल के खर्चे को मैनेज किया जाता है.

3.वाहन बीमा (vehicle Insurance)-vehicle Insurance वहां बिमा जिसमे कार,बाइक और समस्त प्रकार के वाहनों का बिमा किया जाता है बीमा अवधि के दौरान अगर वाहन का एक्सीडेंट होता है तो उसकी पूर्ति बिमा कंपनी अपने टर्म एंड कंडीशन के आधार पर करती है.

4.घर का बिमा (House Insurance)- House Insurance में घर या आपके किसी दुकान या प्रॉपर्टीज का बीमा किया जाता है नुकसान होने पर उसकी पूर्ति बिमा कंपनी अपने टर्म एंड कंडीशन के आधार पर करती है.

5.यात्रा बीमा (travel insurance)- यात्रा के दौरान होने वाले नुकसान की भरपाई इस बीमा में की जाती है यात्रा के दौरान जख्मी होने,डेथ होने और अन्य कारणों पर क्लेम दिया जाता है.

6.फसल बीमा(crop insurance)-किसान लोगो के लिए ये बीमा बहुत बढ़िया होता है और जरुरी भी होता है फसल में होने वाले नुकसान की भरपाई इस बीमा में की जाती है.

insurance agent कैसे बन सकते है- insurance agent बनने के लिए सबसे पहले आपको IRDA का एक एग्जाम पास करना होता है आप किसी भी कंपनी में insurance agent के लिए अप्लाई करे सबसे पहले आपको IRDA का एक एग्जाम पास करना होगा उसके बाद कुछ दिनों के ट्रेनिंग के बाद आप अपना काम स्टार्ट कर सकते है.

insurance agent बनकर कितना कमाया जा सकता है-insurance agent बनकर आप बहुत अच्छा इनकम कर सकते है वैसे पालिसी के हिसाब से कंपनिया एजेंट्स के लिए commission का एक स्लैब निर्धारित करती है उसी के हिसाब से आपको पे किया जाता है. लेकिन एक बात तो तय है की अगर आपने अपने लिए 100 से 500 कस्टमर का पालिसी का नेटवर्क बना लिया तो हर पालिसी का प्रीमियम 20 से 25 साल का होता है कुछ बीमा पर हर साल प्रीमियम जमा होगा और आपका commission बनेगा.

commission के अलावा और भी बहुत कुछ-insurance agent बनकर आप पालिसी करेंगे तो आपको कंपनी से commission तो मिलेगा ही साथ ही अच्छा काम करने पर बोनस,गाड़ी के लिए लोन,ट्रेवल का खर्चा और भी बहुत कुछ मिलता है.टाइम तो टाइम प्रतियोगिता भी होती है जिसमे आपको cash प्राइज जितने का मौका मिलता है और घुमने को भी परिवार के साथ मिलता है.

अंतिम में-insurance का मार्किट आज करोडो अरबो का टर्नओवर पार कर चूका है लाखो एजेंट्स अच्छा काम करके अपना कैरिएर बना चुके है कितने एजेंट्स तो ऐसे है जो मिलियन डोलर राउंड टेबल पोस्ट पर पहुच चुके है जो की एक अच्छा पोजीसन माना जाता है हा सुरुवात में उतनी कामयाबी नहीं मिलती मार्केटिंग के लिए आपको काफी दूर-दूर जाना पड़ेगा काम करना पड़ेगा लोगो को समझना पड़ेगा तकलीफ भी होगी लेकिन बिना तकलीफ के सफलता मिलती कहा है.अगर आप हर तकलीफ सह सकते है तो आप सफल हो सकते है अपना मुकाम बना सकते insurance agent बनकर.दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद्।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box