सोमवार, 5 अप्रैल 2021

stamp paper par typing aur print kaise kare स्टाम्प पेपर पर टाइपिंग और प्रिंट कैसे करे

  

stamp paper typing
stamp paper par typing aur print kaise kare-स्टाम्प पेपर पर टाइपिंग और प्रिंट कैसे करे- दैनिक जीवन में हम सभी को किसी न किसी काम से कोर्ट जाना पड़ता है और कोर्ट में किसी भी काम के लिए affidavit बनवाना पड़ता है और stamp paper par typing का काम कराना पड़ता है. मेरा ये आर्टिकल उन लोगो के लिए है जो स्टाम्प पेपर पर टाइपिंग वर्क कैसे किया जाता है ये जानना चाहते है या घर बैठे सीखकर अपना काम करना चाहते है.
stamp paper par typing aur print kaise kare- stamp paper par typing का काम करना इतना आसान नहीं होता सेटिंग में थोड़ी सी भी गड़बड़ हुई तो आपका stamp paper बेकार हो जायेगा और आपका नुकसान हो जायेगा इसलिए सबसे पहले सेटिंग कैसे किया जाता है उसको सिख ले फिर काम करे आज का ये आर्टिकल अगर आप न्यू है तो आपका बहुत हेल्प करेगा.

stamp paper par typing aur print kaise kare- computer job work के अंतर्गत ये काम भी जादा किया जाता है अगर आपका शॉप अगर कोर्ट के आस पास है तो या आपका personal काम है stamp पेपर का तो आप ये जानकारी लेकर कर सकते है. इसके लिए आपके पास कंप्यूटर और laser printer का होना जरुरी है अगर आपके पास कोई और प्रिंटर है तो भी चल जायेगा लेकन अगर laser printer है तो जादा अच्छा होगा.

सबसे पहले तो आपको टाइपिंग का काम कम्पलीट कर लेना है जो भी matter आप stamp paper पर प्रिंट करना चाहते है. चाहे वो हिंदी टाइपिंग हो या इंग्लिश टाइपिंग उसके बाद उस matter को स्टाम्प पेपर पर कैसे प्रिंट करना है और उसके लिए seeting कैसे करना है वो जान लेते है.

वैसे तो stamp paper का काम लोग बहुत सारे software में करते है लेकिन mai आपको pagemaker में बतावुंगा.pagemaker में stamp paper का काम करना थोडा आसान होता है. सबसे पहले तो आप टाइपिंग का काम complete कर ले अगर आपका matter हिंदी में है और अगर आपको हिंदी टाइपिंग और सेटिंग नहीं आता तो हमारे ब्लॉग पर हिंदी टाइपिंग से सम्बंधित पोस्ट है आप देख सकते है. टाइपिंग कर लेने के पश्चात मुख्य काम सेटिंग का होता है उसको समझाने के लिए सबसे पहले निचे एक पिक्चर दिया गया है उसको आप धयान से देख ले.
stamp paper par typing aur print kaise kare स्टाम्प पेपर पर टाइपिंग और प्रिंट कैसे करे
पिक्चर देखने से आपको एक आईडिया तो हो ही गया होगा यहाँ पर स्टाम्प पेपर के हिसाब से सबसे पहले आप स्टाम्प पेपर पर तो note वाला भाग है जिसमे 50 रुपये लिखा हुआ है उसकी साइज़ को नाप ले और उस नाप के हिसाब से मार्जिन छोड़ कर लिखे हुए matter को सेट कर ले. जैसे ऊपर चित्र में दिखाया गया है सेट करने के बाद आप डायरेक्ट stamp paper पर प्रिंट न करे पहले एक blank paper पर rough रफ़ प्रिंट कर ले और stamp paper को उसके समकक्ष रखकर देख ले की कही कट या फिर नोट के ऊपर तो प्रिंट नहीं आ रहा है पूरी तरह satisfy होने के बाद ही स्टाम्प paper प्रिंटर में डाल कर प्रिंट करे.

नोट-stamp paper में प्रिंट करने से पहले ये देख ले की stamp paper प्रिंटर में ठीक से डाला गया है की नहीं उसके बाद ही प्रिंट दे.

अंतिम में- stamp paper par typing का काम जायदातर कोर्ट कचहरी में जादा किया जाता है अगर आप भी ये सब काम करते है तो इस आर्टिकल से कुछ न  कुछ हेल्प जरुर मिलेगा आपको. दोस्तों हमारे ब्लॉग और आर्टिकल को आपका लगातार प्यार और स्नेह लगातार मिल रहा है. हमारा यही प्रयास है की हमारे आर्टिकल ऐसे हो जिसको पढ़कर आप जल्द से जल्द काम सिख जाये फिर भी आपको कोई प्रोब्लुम आती हो तो कमेंट करे आपको हेल्प के रूप में और आपके प्रोब्लुम को देखते हुए आर्टिकल जरुर पब्लिश किया जायेगा. आपका धन्यवाद्.

अगर आप हिंदी टाइपिंग के बारे जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को जरुर रीड करे- हिंदी टाइपिंग कैसे करे  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box