बुधवार, 21 जुलाई 2021

ledies ghar baithe paisa kaise kamaye महिलाये घर बैठे पैसे कैसे कमाए

 

ledies ghar baithe paisa kaise kamaye महिलाये घर बैठे पैसे कैसे कमाए
ledies ghar baithe paisa kaise kamaye महिलाये घर बैठे पैसे कैसे कमाए-महिलाये घर बैठे पैसा कैसे कमाए ये हर लेडिस की प्रोब्लम होती है हमारे भारत देश में आधिकतर महिलाये हाउसवाइफ होती है घर का सारा काम उन्ही को करना और बच्चो को संभालना पड़ता है उसके बाद जो टाइम बचता है वो भी घर सँभालने में निकल जाता है पैसे कमाने का काम जादा हस्बैंड ही करते है लेकिन आज के इस महगाई के दौर में किसी हस्बैंड के लिए घर चलाना बहुत ही मुस्किल काम होता है.ऐसे हालत में लेडिस चाहे तो वो भी कुछ टाइम निकालकर पैसे कमा सकती है वो भी घर से ही लेडिस चाहे तो कही जॉब कर सकती है लेकिन अगर घर के हालात ये इजाजत नहीं देते की वो कही बाहर जाकर जॉब कर सके तो वो चाहे तो घर बैठे ही अच्छा कमा सकती है.दोस्तों आज का ये आर्टिकल इसी सब्जेक्ट पर है की ऐसी महिलाये जो घर से बाहर जाकर जॉब नहीं कर सकती और घर बैठे ही काम करके पैसा कमाना चाहती है तो ये आर्टिकल आपके लिए हो सकता है पूरा आर्टिकल पढ़े आपको हेल्प जरुर मिलेगा.

वैसे तो लेडिस के लिए बहुत सारे होम जॉब्स है लेकिन उसको करने के लिए कुछ टेक्निकल स्किल की जरुरत होती है लेकिन ऐसे भी बहुत सारे काम है जो बिना टेक्निकल स्किल के भी किये जा सकते है पूरी जानकारी के लिए मेरा ये आर्टिकल पूरा पढ़े.

1.home tuition (घर पर बच्चो को पढ़ाकर)-home tuition भी हाउसवाइफ के लिए एक अच्छा जॉब है घर का काम निपटाने के बाद खाली टाइम में अपने आसपास के बच्चो को tuition पढ़ाकर पैसे कमा सकती है वैसे भी आजकल बच्चो को tuition पढ़ाने के लिए काफी लोग एक कुसल टीचर की तालाश में रहते है ऐसे में अगर आप बच्चो को पढ़ा सकती है तो एक बच्चे को पढ़ाने का 500 से 600 चार्ज कर सकती है अगर धीरे-धीरे आपके पास 10 से 20 बच्चे continue आने लगे तो 5000 से 10000 आप आसानी से कमा सकती है लेकिन इसके लिए आपको स्कूल के सेलेबस के अनुसार अपने आप को prepare करना होगा ताकि आप बच्चो को बढ़िया से एग्जाम के लिए prepare कर सके.

2.computer classess (कंप्यूटर कोचिंग देकर)-अगर आप के पास कंप्यूटर का स्किल है तो आप घर बैठे computer classess लेकर बढ़िया पैसा कमा सकती है इसके लिए आपको थोडा investment भी करना पड़ सकता है 2 से 4 कंप्यूटर सिस्टम आपको लेकर एक छोटा-मोटा घर पर ही एक रूम में लैब बना ले वहा आप बच्चो और लेडिस को कंप्यूटर कोचिंग दे सकती है साथ ही अगर आप चाहे तो किसी कॉलेज से मान्यता लेकर कंप्यूटर से रिलेटेड काफी सारे कोर्स चलाये जाते है वो चला सकते है और काफी अच्छा आमदनी कमा सकते है.

3.online coching(ऑनलाइन कोचिंग देकर)-जब से हमारे बिच कोरोना आया है सारे काम ऑनलाइन हो रहे है आज जितने भी स्कूल और कोचिंग सेंटर है वो ऑनलाइन पढ़ा रहे है ऐसे में आपको भी टाइम के हिसाब से अपने आप को prepare करना होगा आपके पास जो भी टैलेंट हो उसको ऑनलाइन ले जाये चाहे आप स्कूल कोचिंग दे या कंप्यूटर कोचिंग जितने भी आपके स्टूडेंट है उनको ऑनलाइन पढाये क्युकी कोरोना के चलते हालत कब सही होंगे ये कहना बहुत मुस्किल है इसलिए अपने स्किल को ऑनलाइन प्रेजेंट करना जल्द से जल्द सिख ले.

4.Blogging (ब्लोगिंग करके)-housewife के लिए Blogging एक अच्छा विकल्प हो सकता है अगर आपको कंप्यूटर में सिर्फ टाइपिंग भी करना आता हो तो आप Blogging करके भी google से पैसे कमा सकती है.Blogging क्या होता है इससे पैसे कैसे कमाये जाते है इससे रिलेटेड आर्टिकल पूरी जानकारी के साथ हमारे ब्लॉग पर पहले से ही पब्लिश किये जा चुके है अगर आप Blogging करके पैसा कमाना चाहती है तो हमारे उस आर्टिकल को पूरा पढ़िए आपको सब कुछ समझ में आ जायेगा उसका लिंक निचे दिया गया है.

5.school college project (स्कूल कॉलेज के प्रोजेक्ट करके)-बहुत सारे स्कूल कॉलेज में स्टूडेंट्स को प्रोजेक्ट सबमिट करना होता है जिसके लिए उन्हें काफी मेहनत करके डाटा इकठा करना पड़ता है और अच्छा-खासा प्रोजेक्ट बनाना पड़ता है ऐसे में स्टूडेंट्स ऐसे लोगो की तलाश में रहते है जो उनका काम कर दे ऐसे में अगर आपका संपर्क अच्छा हो या लोगो के बिच अगर आप ये जानकारी दे सके की आप ये काम करती है तो स्कूल कॉलेज के प्रोजेक्ट वर्क आपको मिल सकते है और इसके लिए आप अच्छा-खासा चार्ज कर सकती है.

6.Youtuber बनकर-आज के टाइम में youtube कौन नहीं जनता सबसे बड़ा विडियो प्लेटफार्म जहा हर जानकारी मिलती है अगर किसी सब्जेक्ट में आपका टैलेंट है तो आप उसको youtube के जरिये जरुर उसको लोगो तक पहुचाना चाहिए youtube में कैसे काम किया जाता है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है इससे रिलेटेड आर्टिकल पूरी जानकारी के साथ हमारे ब्लॉग पर पहले से ही पब्लिश किये जा चुके है अगर आप youtube से पैसा कमाना चाहती है तो हमारे उस आर्टिकल को पूरा पढ़िए आपको सब कुछ समझ में आ जायेगा उसका लिंक निचे दिया गया है.

7.Affiliate marketing (एफिलिएट मार्केटिंग करके)-घर बैठे पैसा कमाने का ये सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म है जहा कोई इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना पड़ता और कमाई भी अच्छा होता है बस रोज 1 से 2 घंटा लोगो से बात करना होता है और उनको कान्वेंस करना होता है और लोगो के इंटरेस्ट को सेल में बदलवाना होता है Affiliate marketing क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है इससे रिलेटेड आर्टिकल पूरी जानकारी के साथ हमारे ब्लॉग पर पहले से ही पब्लिश किये जा चुके है अगर आप Affiliate marketing से पैसा कमाना चाहती है तो हमारे उस आर्टिकल को पूरा पढ़िए आपको सब कुछ समझ में आ जायेगा उसका लिंक निचे दिया गया है.

अंतिम में-महिलाये घर बैठे पैसे कैसे कमाए इसके बहुत सारे विकल्प आज मार्किट में मौजूद है जरुरत है उसको अप्लाई करने का हर किसी में कुछ न कुछ तो टैलेंट होता ही है बस उसको उपयोग में लाने की देर होती है आज की घरेलु महिलाये घर को सँभालने के साथ-साथ पार्ट टाइम में बहुत सारे काम करके पैसा कमा रही है अगर आपमें भी कुछ टैलेंट है या नहीं है अगर टैलेंट नहीं है तो आप सिख सकती है और काम कर सकती है.दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद्।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box