बुधवार, 14 जुलाई 2021

whatsup web bade kaam ka application whatsup वेब बड़े काम का एप्लीकेशन

 

whatsup web bade kaam ka application whatsup वेब बड़े काम का एप्लीकेशन
whatsup वेब बड़े काम का एप्लीकेशन-whatsup आजकल कौन अपने smart phone में नहीं चलाता है आज के टाइम का ये सबसे फेमस एप्लीकेशन बन गया है.लोगो को पिक्चर सेंड करना हो या कनेक्ट रहना हो सभी whatsup का use करते ही है.जब लोग दोस्तों के साथ होते है और फोटो क्लिक करते है साथ में तो उसको whatsup status में जरुर लगते है.बिज़नेस मैन whatup बिज़नेस का इस्तेमाल करते है और बहुत प्रकार में काम में whatsup का use शेयर करने के लिए किया जाता है इनमे से ही सबसे काम का एप्लीकेशन use किया जाता है whatsup web आज का ये आर्टिकल इसी सब्जेक्ट पर है और अगर आप smartphone के न्यू यूजर है या whatsup web के बारे जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े आप whatsup web यूज़ करना सिख जायेंगे.

whatsup web क्या है-whatsup web whatsup का ही एक फीचर है जैसे हम whatsup मोबाइल में चलाते है वैसे ही whatsup web में अपने मोबाइल फ़ोन के whatsup से PC या लैपटॉप में कनेक्ट करके whatsup का यूज़ कर सकते है.आजकल इसका इस्तेमाल काफी जादा लोग करने लगे है क्युकी आजकल whatsup का इस्तेमाल बिज़नेस में जादा ही होने लगा है जिसमे बहुत सारे फाइल्स और पिक्चर को एक दुसरे से शेयर किया जाता है और प्रिंट किया जाता है ऐसे में whatsup web बहुत ही हेल्पफुल एप्लीकेशन बन गया है.

whatsup web को कैसे use किया जाता है-whatsup web use करने के लिए सबसे पहले अपने PC या लैपटॉप में गूगल से सर्च कीजिये whatsup web जिसके बाद सर्च करने पर whatsup web का लिंक आपके सामने आ जायेगा जैसा की निचे बताया गया है.
whatsapp web
यहाँ पर आपको whatsup web पर क्लिक करना है जिससे आपके सामने ऐसा मेनू खुलकर आ जायेगा 
whatsup web
अब यहाँ पर एक स्कैन कोड आ रहा है जिसको अपने मोबाइल फ़ोन के whatsup कोड स्कैनर से स्कैन कराना होता है इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में whatsup ओपन करना है उसके बाद निचे पिक्चर को देखिये 
whatsup web
whatsup ओपन करने के बाद right साइड में ... 3 डॉट पर क्लिक करने पर एक बॉक्स ओपन होगा जैसा ऊपर पिक्चर में बताया है ओपन बॉक्स में से linked device पर क्लिक करे जिससे फिर एक बॉक्स आ जायेगा जैसा निचे बताया गया है.
whatsup web link device
इस बॉक्स में link a device के ग्रीन बटन पर क्लिक करिए जिससे कोड स्कैन करने का बॉक्स आ जायेगा जैसा निचे पिक्चर में बताया गया है.
whatsup scan QR code
अब आप कंप्यूटर में ओपन स्कैन कोड को मोबाइल में बताये गए ब्लेंक स्पेस से स्कैन करे.स्कैन करने के कुछ सेकंड बाद ही आपका मोबाइल का whatsup आपके PC या लैपटॉप से कनेक्ट हो जायेगा.इसके बाद आप जिस तरह whatsup अपने मोबाइल फ़ोन में चलते है ठीक वैसे ही अपने PC या लैपटॉप पर चला सकते है.

whatsup web के क्या फायेदे है-whatsup web बहुत ही काम का application है क्युकी अगर हमारे whatsup पर कोई पिक्चर या document है जिसको हमको कुछ एडिट करके प्रिंट करना है तो हम उस डॉक्यूमेंट या पिक्चर को सबसे पहले अपने मोबाइल में डाउनलोड करके मेल करेंगे या डाटा केबल से अपने PC में लैपटॉप में डालेंगे लेकिन whatsup web से डैरेक्ट अपने कंप्यूटर में ले सकते है और एडिट करके प्रिंट कर सकते है.

अंतिम में-whatsup web हमारे काम को काफी आसान बनता है आजकल इसका यूज़ सभी करने लगे है क्युकी इसको उसे करना काफी आसान है.आज के टाइम में अगर आप कंप्यूटर से रिलेटेड कोई भी काम करते हो बहुत सारी फाइल्स और पिक्चर का उसे तो करेंगे ही लोगो को सेंड करेंगे लोग आपको सेंड करेंगे और ऐसे में whatsup web आपके काम को काफी आसान बना देता है.दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद्।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box