सोमवार, 14 जून 2021

share market se paise kaise kamaye शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए

 

share market se paise kaise kamaye शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए
share market se paise kaise kamaye शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए-share market एक ऐसी जगह जहा आप विभिन कंपनियों के शेयर की खरीदी बिक्री करते है. शेयर का सीधा सा मतलब किसी कंपनी में हिसेदारी शेयर मार्किट से काफी लोग पैसा कमाते है और काफी लोग गवाते भी है कमाते वो लोग है जिनके पास नॉलेज है वो बहुत समय से शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कर रहे है मार्किट के उतार-चढाव को भली-भाती से जानते है दोस्तों मेरा ये आर्टिकल शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए ये उन लोगो के लिए है जो न्यू है और शेयर मार्किट में निवेश करना चाहते है.

share market क्या होता है-share market एक ऐसी जगह है जहा विभिन कंपनियों के शेयर की खरीदी बिक्री की जाती है शेयर का मतलब उस कंपनी में हिसेदारी जो कंपनी अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहती है वो मार्किट से पैसा जुटाने के लिए अपने कंपनी में हिसेदारी बेचती है शेयर के रूप में अब आप सोचते होंगे की जब कंपनी अपनी हिसेदारी बेचती है तो तो फिर वो मालिक कैसे होती है होता ऐसा है की कोई भी कंपनी अपने पुरे हिसे को कभी नहीं बेचती बल्कि जादा से जादा 30 से 40 प्रतिसत हिस्सा ही बेचती है जिस कंपनी के पास 50 से जादा हिस्सा खुद के पास होता है मालिक वही होती है.

share market में खरीदी बिक्री कहा होता है-share market में खरीदी बिक्री भारत सरकार द्वारा अधिकृत NSE (National Stock Exchange) और BSE (Bambay Stock Exchange) के अंतर्गत की जाती है और इन दोनों एक्सचेंज द्वारा किये जाने वाले सभी कार्यो की देख रेख SEBI (Securities and Exchange Board of India) द्वारा किया जाता है.लोगो द्वारा जितना भी निवेश किया जाता है लोगो के पैसो की सुरक्षा SEBI द्वारा किया जाता है ताकि कोई फ्रौड न हो.

share market में खरीदी बिक्री कैसे किया जा सकता है-share market में खरीदी बिक्री करने के लिए सबसे पहले आपको एक demat account खोलवाना पड़ता है ये अकाउंट बैंक अकाउंट की तरह ही माना जा सकता है लेकिन इसमें कोई ब्याज नहीं मिलता demat account आप बैंक या बहुत सारी प्राइवेट कंपनिया खोलती है आप वहा खोलवा सकते है.

demat account खोलवाने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है-demat account खोलवाने के लिए आधार कार्ड,पैन कार्ड,बैंक अकाउंट की जरुरत पड़ती है इन डॉक्यूमेंट को देकर आप अपना demat account ओपन करा सकते है और अपने खाते में पैसा डालकर शेयर मार्किट में किसी भी कंपनी का शेयर खरीद और बेच सकते है.

share market में फायदा/नुकसान कैसे होता है-जब भी आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते है और उस शेयर का भाव आपके ख़रीदे गए भाव से ऊपर जाता है तो आपको फायदा होता है उदाहरन के लिए आपने किसी कंपनी का शेयर 100 रुपये में 100 शेयर ख़रीदा और कुछ दिन या महीने तक अपने पास रखा बाद में उस कंपनी के शेयर का भाव 120 रुपये हो गया तो प्रति शेयर पर आपको 20 रुपये का प्रॉफिट हुआ अगर आप अपने प्रॉफिट से संतुस्ट है तो आप शेयर बेच कर प्रॉफिट ले सकते है लेकिन अगर शेयर का भाव किसी कारणवस गिरकर 80 रुपये हो गया तो आपको इंतजार करना पड़ेगा ताकि शेयर का भाव ऊपर आये या तो आप लोस बुक करके शेयर बेच सकते है. फायदा हो या नुकसान शेयर बेचने पर आपका प्रॉफिट या लोस आपके demat account में ट्रान्सफर कर दिया जाता है demat account से कभी भी आप अपने पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है.

share market में फायदा कैसे कमाया जा सकता है-share market में फायदा कमाने के लिए आपको सीखना पड़ेगा सिखने के लिए आप tv चैनल पर बहुत से शेयर मार्किट से रिलेटेड बिज़नस चैनल पर अपना टाइम देना होगा किस कंपनी में क्या चल रहा है आप वह से पता कर सकते है इसके अलावा बहुत सारी वेबसाइट है जहा हर कंपनी का आपको पूरा जानकारी मिल जायेगा वह से आप पूरी जानकारी ले सकते है.जितना जादा आपकी जानकारी होगी आपके लिए इन्वेस्ट करना उतना ही आसान होगा.

long term investment सबसे फायदेमंद-अगर आप शेयर मार्किट में न्यू है और अभी सिख रहे है तो आपको सुरु में long term investment पे जादा इन्वेस्टमेंट करना चाहिए जिस प्रकार हम सभी बैंक्स में fixed deposit करते है 5 से 10 साल के लिए उसी तरह आपको कुछ अछे कंपनियों का चुनाव करना चाहिए और 1 से 5 साल के नजरिये से इन्वेस्ट करना चाहिए आपको return अच्छा मिलेगा.

किस प्रकार की कंपनी में इन्वेस्ट करना फायदेमंद होता है-सबसे पहले तो आपको अपने मार्किट में ये देखना चाहिए की ऐसी कौन सी चीजे है जिनका इस्तेमाल रोज किया जाता है या किस चीज की डिमांड हमेशा मार्किट में बनी रहती है उससे रिलेटेड शेयर में आपको जरुर इन्वेस्ट करना चाहिए जैसे दैनिक दिनचर्या की चीजे,दवाए और अन्य चीजे जिनका डिमांड आज भी है और हमेशा रहने वाली है उससे रिलेटेड शेयर में में अपनी जानकारी लीजिये आपको इनसे रिलेटेड कुछ ऐसी कंपनिया जरुर मिलेंगी जिनका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा होगा उन पर आप इन्वेस्ट कर सकते है.

share market में सावधानिया- share market में अगर आप इन्वेस्ट कर रहे तो आपको ये तो मालूम होना चाहिए की इसमें जोखिम भी बहुत होता है शेयर मार्किट में पैनी नजर होनी चाहिए नहीं तो आपको बहुत जादा नुकसान भी हो सकता है.इसका एक उदाहरण सन 2019 में आये कोरोना महामारी को ही देख लीजिये पूरा देश और विदेश इसके चपेट में आया और शेयर मार्किट भी तो ऐसे में जोखिम तो है आप जिस कंपनी में इन्वेस्ट किये है उसमे कुछ नुकसान हो गया या कोई बैड न्यूज़ आ गया तो उसका शेयर प्राइस निचे आ जायेगा और नुकसान होगा.

share market में क्या है सही रणनीति-share market में सही रणनीति तो यही है की सबसे पहले सीखिए और 5 से 10 सही कंपनी का चुनाव कीजिये जब उन कंपनियों के शेयर प्राइस निचे आये तभी इन्वेस्ट कीजिये.कभी भी अपना पूरा पैसा इन्वेस्ट मत कीजिये बल्कि बहुत सारी कंपनियों में थोडा-थोडा इन्वेस्ट कीजिये आपने जिस भाव पे शेयर लिया है देखिये अगर भाव ऊपर जा रहा है तो अच्छा है अगर निचे आ रहा है तो कारण क्या है और गिरने पर निचे के भाव पर कुछ शेयर और लेकर एवरेज करिए.

अंतिम में-share market se paise कमाना इतना आसान नहीं है लेकिन अगर आपकी स्टडी सही है तो आप कमा सकते है share market में सही टाइम पे एंट्री और सही टाइम पर एग्जिट करना बहुत जरुरी है जरा सोचिये अगर आप बैंक में पैसा फिक्स्ड डिपाजिट करते है तो 4 से 5 साल में आपको कितना परसेंट return मिलता है अगर आप शेयर मार्किट में पैसा लगाते है और अगर आपका ख़रीदा गया शेयर प्रॉफिट में है तो 10 से 15 परसेंट का प्रॉफिट तो आपको 2 से 3 महीने में मिल जायेगा इसलिए शेयर मार्किट में सही रणनीति बनाकर इन्वेस्ट करिए पहले से अपने प्रॉफिट सेट कीजिये की 10 परसेंट या 5 परसेंट प्रॉफिट लेकर आपको एग्जिट कर जाना है जादा प्रॉफिट के लालच में नुकसान भी हो सकता है इसका धयान रखे.और भी बहुत सारी चीजे आप वक्त के साथ सिख जायेंगे जैसे-जैसे आप मार्किट में इन्वेस्ट करते जायेंगे ये याद रखिये नुकसान तो होगा क्युकी जब तक आपको नुकसान नहीं होगा आप सिख नहीं पाएगा.दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद्।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box