microsoft office picture manager माइक्रोसॉफ्ट पिक्चर मेनेजर बड़े काम का एप्लीकेशन-अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में एक बहुत ही काम का एप्लीकेशन दिया होता है microsoft office picture manager ये लगभग सभी कंप्यूटर में दिया होता है क्युकी ये microsoft का प्रोडक्ट है और आज के कंप्यूटर हो या पुराने सभी कंप्यूटर में microsoft के सॉफ्टवेर ही use किये जाते है कुछ ही कंप्यूटर सिस्टम ऐसे होते है जिनमे दूसरा opearting system use किया जाता है जिनमे picture editing के लिए दूसरा सॉफ्टवेर होता है.microsoft office picture manager बड़े काम का application होता है जिससे किसी picture को अलग-अलग तरीके से edit किया जा सकता है.
आज के इस आर्टिकल में हम microsoft office picture manager के बारे में जानेगे की इसका use किस प्रकार से किया जाता है. और ये किस प्रकार से आपका काम आसान करता है.इस आर्टिकल में कुछ स्टेप को समझाने के लिए पिक्चर सहित समझाया गया है ताकि आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से कर सके.
1.picture को कट और क्लियर करने में-आज कल whatsup का चलन बहुत बढ़ गया है खास कर business में काफी सारे document और picture whatsup के माध्यम से एक दुसरे को sahre किया जाता है और उसका प्रिंट किया जाता है लेकिन picture जैसा भेजा जाता है वो न तो clear होता है और न ही correct साइज़ में होता है लोग अपने mobile कैमरे से पिक्चर क्लिक करते है और सेंड कर देते है लेकिन जिनको भी उसका प्रिंट निकलना होता है वो परेशान हो जाते है प्रिंट काफी black और clear नहीं निकलता ऐसी स्थिति में microsoft office picture manager से पिक्चर को साफ़ और correct साइज़ में सिर्फ 1 min से कम टाइम में किया जा सकता है.
1.Auto Correct-ऊपर दिए गए picture में सभी option को arrow से बताया गया है अगर आपको पिक्चर को करेक्ट साइज़ में अगर काटना हो तो आप crop option को चुने जिससे जो भी पिक्चर आपने microsoft office picture manager में ओपन किया है वो सेलेक्ट हो जायेगा और आप उसको क्रॉप कर सकते है ये बड़ा ही आसान होता है.2. Auto Correct-microsoft office picture manager में Auto Correct का use तब किया जाता है जब आपका कोई डॉक्यूमेंट या पिक्चर clear न हो Auto Correct पर बस आप क्लिक करे जिससे आपके पिक्चर पर automatic लाइट बढ़ जायेगा फिर आप उसको प्रिंट कर सकते है.
3.Auto Rotate option-microsoft office picture manager में कोई भी पिक्चर या डॉक्यूमेंट को auto roatate सिर्फ एक क्लिक से कर सकते है.कभी-कभी पिक्चर या document हमको open करने पर उल्टा होता है तो उसको सीधा करने के लिए Auto Rotate option का use करके सीधा किया जाता है.
4.Brightness and contrast-microsoft office picture manager में अगर आपको आपके पिक्चर या डॉक्यूमेंट में कलर जादा या कम करना हो तो इस tool का use किया जा सकता है कभी-कभी पिक्चर या document में कलर काफी dark या फेड होता है तो Brightness and contrast option का प्रयोग करके कलर कॉम्बिनेशन को ठीक किया जा सकता है.
5.change picture size-microsoft office picture manager में ये option बड़े काम का होता है.
कभी-कभी अपने देखा होगा किसी रोजगार का फॉर्म भरते वक्त या ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त आपके पासपोर्ट फोटो को एक निर्धारित साइज़ जैसे 3.5x4.5 साइज़ और 200 या 100 pixel में माँगा जाता है उस वक्त microsoft office picture manager में फोटो को resize यहाँ से किया जा सकता है.resize करने का option जैसा ऊपर पिक्चर में बताया गया है यहाँ custom width x height में आपको जो साइज़ चाहिए वो देना होता है और कितने pixel में फोटो को बनाना है वो देना होता है और आप साइज़ बना सकते है.
6.picture के size को कम करना-जब आप ऑनलाइन फॉर्म भरते है तो आपने देखा होगा आपको अपने document scan करके दिए गए साइज़ में upload करना होता है microsoft office picture manager में ये काम आप resize वाले आप्शन में दिए गए percentage of original width से कर सकते है इसमें निचे दिए गए pull down arrow वाले में निचे दिए गए आप्शन में साइज़ कम करके अपने पिक्चर या डॉक्यूमेंट का साइज़ कम या जादा कर सकते है.
अंतिम में- microsoft office picture manager माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया एप्लीकेशन है जो windows operating system के साथ ही आता है इसको आपको अलग से डाउनलोड नहीं करना पड़ता.ये एक हेल्पफुल एप्लीकेशन है जो आपके काम को काफी कम समय में आसान बना देता है नहीं तो आपको photoshop में जाकर ये एडिट करना पड़ेगा और photoshop चलाना हर किसी के लिए आसान नहीं है जबकि microsoft office picture manager को ऑपरेट करना काफी आसन है एक-दो बार use करने के बाद अप्प इसको सिख जायेंगे.दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद्।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box