passport photo kaise banaye- दोस्तों नमस्कार मेरे न्यू आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है दोस्तों आज हम जानेगे की passport photo अपने कस्टमर 5 से 10 मिनट के अंदर बना के कैसे दे passport photo का काम बहुत ही फायेदेमंद होता है अगर आपकी शॉप अभी न्यू है तो सुरुवात में आपको फोटो का काम कुछ काम ही मिलेगा लेकिन जैसे जैसे आपकी शॉप पुराणी होती जाएगी लोग आपको जानने लगेंगे तो अच्छा काम मिलने लगेगा इस काम में फायदा अच्छा होता है. चलिए जानते passport photo का काम आप कैसे कर सकते है और कम से कम समय में आप passport photo कैसे बना सकते है.
आप अपने शॉप में जो भी कैमरा उपयोग करते हो उससे कस्टमर का फोटो खीच ले passport photo का वर्क अगर आप कर रहे है तो photo खीचने के लिए अपने lab जरुर बनाया होगा आपके लैब में light प्रॉपर रूप से होना चाहिए background me चाहे दिवार हो या आपने पर्दा लगाया हो उसका कलर लाइट होना चाहिए लाइट्स लगाने का डायरेक्शन ऐसा होना चाहिए की बैकग्राउंड में शैडो (परछाई) नहीं आना चाहिए.
photo लेने के बाद उसको आप अपने कंप्यूटर में ले ले. passport photo हो या बड़ा photo उसका editing photoshop software में किया जाता है आपके पास photoshop का cs2 version या उससे latest version होना ही chaiye पुराना version से भी काम चल जायेगा लेकिन कम से काम photoshop cs2 version होना ही चाहिए.
सेलेक्ट करने के बाद enter press करे जिससे जितना फोटो आपने सेलेक्ट किया है वो कट हो जायेगा. अगर background आपको वैसा ही रखना है जैसा है तो ठीक है अगर आपको background कलर change करना है तो आगे बताये गए step को फॉलो करे.
सबसे पहले आप magic wand tool को select करे जैसा ऊपर चित्र में बताया गया है फिर photo के background पे क्लिक करे जिससे फोटो का बैकग्राउंड select हो जायेगा अगर फोटो का background पूरी तरह सेलेक्ट नहीं होता तो आप shift button दबाकर select करे. उसके बाद आपको जैसा कलर बैकग्राउंड में chahiye उसके लिए आपको foreground & background कलर change करने वाले आप्शन में जैसा ऊपर चित्र में बताया गया है colour change कर ले. उसके बाद keyboard से delete button प्रेस करे जिससे आपके फोटो का background change हो जायेगा.
फोटो का background change करने के बाद सबसे मुख्य काम होता है फोटो के face को साफ़ करना या clear करना ताकि फोटो का print clear aye. क्युकी कस्टमर को फोटो बिलकुल क्लियर और साफ़ देना जरुरी है. चलिए अब जानते है फोटो को साफ़ कैसे करे. ये काम काफी आसान है बस आपको थोडा आगे का स्टेप धयान से समझना होगा. इसके लिए आपको brush tool का प्रयोग करना होगा. सबसे पहले फोटो को zoom tool से बड़ा कर ले जैसा की निचे चित्र में बताया गया है.
zoom करने के बाद आप brush tool पे क्लिक करे सबसे ऊपर आपको brush tool का setting आप्शन नज़र आयेगा वह पर आपको opacity वाले भाग में 25% सेट करना है. अगर आपको समझ में नहीं आ रहा तो निचे picture में बताया गया है.
brush tool opacity की सेटिंग करने के बाद आपको कीबोर्ड का alt बटन दबाये रखना है और माउस को picture के उस भाग पर क्लिक करना है जहा picture काफी साफ़ आपको लगता हो click करने के बाद आपको alt button छोड़ देना है और पुरे पिक्चर को full ज़ूम करके पिक्चर पर ड्रैग करके फोटो को साफ़ करना है. ये काम आप hair,eye bro के लिए भी कर सकते है लेकिन ये धयान रखना होगा की hair,eyebrow जहा जादा ब्लैक हो वह alt के दबाकर माउस क्लिक कर ले फिर हेयर और eyebrow को recolour करे.
फोटो को साफ़ करने के बाद उसको प्रिंट कैसे करना है ये जान लेते है प्रिंट करने से पहले फोटो को passport size देना जरुरी है उसके लिए आप photoshop के image option के image size विकल्प पर क्लिक करे.
image साइज़ वाले भाग में आपको passport photo की साइज़ कैसे देनी है उसके लिए निचे picture में बताया गया है वैसे तो passport photo की साइज़ 3.5 बाई 3.5 cm या 3.5 बाई 4.5 cm की जाती है लेकिन आपको जिस साइज़ का फोटो बनाना है निचे पिक्चर में देखकर आप दे सकते है.
साइज़ देने के बाद आप ok button पर क्लिक करेंगे तो आपका पिक्चर उस साइज़ का हो जायेगा.अब बारी आती है प्रिंट करने की उसके लिए आप photoshop में file के न्यू पेज वाले आप्शन पे क्लिक करे आपके सामने ऐसा बॉक्स आ जायेगा यहाँ preset वाले आप्शन में आपको पेज साइज़ सेलेक्ट करना है आप चाहे 4x6 साइज़ ले या a4 वैसा आप ले ले फिर निचे background content वाले option में आप white रखे और ok बटन प्रेस कर दे आपके सामने निर्धारित साइज़ का पेज आ जायेगा. जैसा पिक्चर में दिखाया गया है.
यहाँ पर आपको पिक्चर को माउस पॉइंटर से खीचकर वाइट पेज पर ड्रैग करके ले जाना है जिससे आपका पिक्चर निर्धारित साइज़ में दिखेगा आब आपको पिक्चर को ड्रैग करके पुरे पेज में सेट कर लेना है जैसा निचे चित्र में बताया गया है. पिक्चर को alt key दबाकर ड्रैग करने से बहुत सारी कॉपी बनाई आती है.
अब आप जो प्रिंटर यूज़ करते है उसको स्टार्ट करे और उसमे photo पेपर dal दे. photoshop के file menu में जाये print preview पर click करे यहाँ जो बॉक्स open होगा उसमे पेज सेटअप आप्शन पर क्लिक करे यहाँ पर पेज साइज़ 4x6 या a4 जो भी आप paper साइज़ use कर रहे है select करे. preview वाले भाग में centre image cheak box पर box select hoga उसको हटा दे फिर पिक्चर को पेज पर ठीक से सेट करे.
सेट करने के बाद प्रिंट पर क्लिक करे अब अपना प्रिंटर सेलेक्ट करे properties पर जाये पेपर साइज़ cheak करे पेपर टाइप सेलेक्ट करे quality वाले option में हमेशा बेस्ट या हाई quality ही सेलेक्ट करे.
अंतिम में :- दोस्तों ये था passport photo बनाने और print करने का पूरा step by step पूरा प्रोसेस अगर आप न्यू है तो सुरु में आपको दिक्कत आ सकती है सभी को आती है लेकिन जैसे जैसे आप प्रैक्टिस करते जायेंगे काम करते जायेंगे आप बहुत जल्दी सिख जायेंगे. उम्मीद है दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको पसंद जरुर आया होगा. हमारे ब्लॉग पर आपको और भी अर्क्टिकल आपके काम को आसान बनाने में सहायक होगा धन्यवाद्.














कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box