शनिवार, 15 मई 2021

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए affiliate marketing se paisa kaise kamaye

 

affiliate marketing
नोट- ये आर्टिकल सिर्फ affiliate marketing से इनकम करने के तरीको को समझाने के लिए लिखा गया है इस आर्टिकल में affiliate marketing से रेलेटेड कंपनी का नाम और वो कंपनी कैसे काम करती है उसको समझाने के लिए किया गया है ताकि लोग उसको समझकर कुछ कमाई कर सके https://www.jobworkidea.com/ किसी कंपनी का समर्थन कतई नहीं करता और ना ही किसी कंपनी का विज्ञापन करता है अतः ब्लॉग रीडर ये आर्टिकल पढ़कर अगर किसी कंपनी के एफिलिएट मार्केटिंग का काम करते है तो वह अपनी मर्जी से करता है https://www.jobworkidea.com/ किसी भी रिस्क के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए affiliate marketing se paisa kaise kamaye- affiliate marketing आज के युग का एक स्मार्ट तरीका है जिसको अपनाकर आप घर बैठे अच्छी खासी आमदनी कर सकते है. आज के टाइम किसके पास कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन नहीं है और आज के टाइम में इंटरनेट भी इतना सस्ता हो गया है की अगर आपके पास इंटरनेट है ऐसे में आप चाहे तो घर बैठे इंटरनेट से affiliate marketing के जरिये पैसा कमा सकते है और अगर आप इसको स्मार्ट तरीको से करेंगे तो ज्यादा भी कमा सकते है.

affiliate marketing क्या होता है- affiliate marketing कोई नया तरीका नहीं है ये पुराने तरीको का ही मॉडल नाम है आप किसी के कहने पर कोई  सामान खरीदते है और जिसने आपको खरीदने को कहा है बदले में उसको दुकानदार से कुछ कमीशन मिलता है आज के युग में उसको affiliate marketing कहा जाता है. आज ये काम ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है किसी कंपनी के कपडे,खिलोने,कंप्यूटर,मोबाइल और अन्य प्रोडक्ट आप affiliate marketing के जरिये लोगो को प्रमोट करते है और लोगो द्वारा खरीदने पर आपको कमीशन मिलता है.

affiliate marketing कैसे करे- affiliate marketing करने के लिए सबसे पहले आपको उस कंपनी का affiliate बनना पड़ेगा जो affiliate marketing करने के बदले में आपको कमीशन दे सके. affiliate marketing से रेलेटेड कुछ सही कंपनी है जिसका काम आप कर सकते है हालांकि इंटरनेट की दुनिया में आज बहुत साडी कम्पनिया affiliate marketing करने का मौका देती है लेकिन कुछ कंपनी ऐसी है जिनका रिकॉर्ड अच्छा है जिसका काम लोगो ने करके अच्छा पैसा कमाया है.जैसे-ऐमज़ॉन,फ्लिपकार्ट,रेसलर क्लब,yatra.com और अन्य कम्पनिया जिसमे आप registraction करके affiliate account बना सकते है आपको जो भी प्रोडक्ट sell करना हो उस प्रोडक्ट का affiliate link genrate करके लोगो को शेयर करे और उस लिंक के जरिये जितने भी प्रोडक्ट sell होंगे उसपे आपको कमीशन मिल जायेगा।

affiliate marketing से कितना पैसा कमाया जा सकता है-affiliate marketing से पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं है जितना selling होगा और उसके हिसाब से affiliate marketing कंपनी हर प्रोडक्ट पर एक percentage (%) निर्धारित करती है जिसका विवरण आप अपने affiliate account में देख सकते है उसके हिसाब से आपको कमीशन मिलेगा और कंपनी द्वारा जो भी कमीशन निर्धारित किया जाता है वो अच्छा ही होता है.

affiliate marketing से कम मेहनत करके ज्यादा पैसे कैसे कमाए- इस तरीके को स्मार्ट तरीका भी कहा जाता है बस आपको ये स्मार्ट तरीके अपनाने है जिससे काफी कम समय में ज्यादा से जयादा लोगो को आप अपना प्रोडक्ट pramote कर सकते है.

1- whatsup group बनाकर- आजकल तो स्मार्ट फ़ोन सबके पास है और सभी whatsup application यूज़ करते है बस आपको whatsup group बनाना है आप affiliate marketing जिस प्रोडक्ट पे कर रहे है उससे सम्बंधित whatsup group बनाना है उस whatsup group में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ना है अपने प्रोडक्ट का full review करना है और प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना है. इससे आपकी इनकम बढ़ेगी।

2- facebook page  बनाकर- आजकल facebook भी काफी लोग यूज़ करते है आप सबसे पहले जिस प्रोडक्ट पर affiliate marketing करना चाहते है उससे releated facebook page बना ले प्रोडक्ट का अच्छे से review करे सही जानकारी शेयर करे लोगो को आपकी जानकारी पसंद आएगी तो वो आपके लिंक से प्रोडक्ट जरूर लेंगे और आपकी इनकम होगी।

3- blog बनाकर- जैसे आप मेरे ब्लॉग पर ये आर्टिकल पढ़ रहे है मेरे ब्लॉग पर आपको computer job work और पैसे कमाने से सम्बंधित सारे आर्टिकल देखने को मिल रहे होंगे वैसे ही आप अपना affiliate marketing से सम्बंधित ब्लॉग बनाकर affiliate marketing कर सकते है.

4- website बनाकर- जब बात affiliate website की आती है तो आप affiliate marketing में सबसे पहले किसी एक टाइप के प्रोडक्ट की कैटेगरी को चुनकर उसपे website बना सकते है प्रोडक्ट का अच्छे से review करके अच्छी कमाई कर सकते है.

अंतिम में- affiliate marketing करने के बहुत सारे तरीके है मैंने मुख्य-मुख्य चीजों को बताया है आप और भी जो तरीके है उनको भी apply जरूर करे affiliate marketing में आप जितने पुराने होते जायेंगे आपका अनुभव उतना ही बढ़ता जायेगा साथ में आपकी इनकम भी. बस जरुरी ये है की आप लगे रहे शुरुवात में उतनी कमाई नहीं हो पायेगी क्युकी किसी भी काम को जमने में टाइम तो जरूर लगता है जरुरत है लगे रहने से. दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद्।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box