म्यूच्यूअल फण्ड पैसे से पैसा बनाने का एक शानदार विकल्प mutual fund paise se paisa banae ka ek shandar vikalp.

mutual fund म्यूच्यूअल फण्ड इसका नाम आप सभी से सुना ही होगा mutual fund का नाम सुनते ही हर आदमी में मन में एक ही बात आती है share market और सभी जानते है share market में risk बहुत है और अपना दिमाग इससे हटा लेते है और ये सही भी है share market में रिस्क तो है लेकिन ये भी सही है की जहा risk है वहा profit भी है आज काफी लोग share market और mutual fund से अच्छा पैसा बना रहे है वो सही research के आधार पर investment करते है और पैसा कमाते है.मेरा आज का ये artical इसी subject के ऊपर है की share market और mutual fund क्या है और इससे पैसा कैसे कमा सकते है.
share market क्या है-सभी जानते है share market क्या है जो नहीं जानते उनको बता दू की शेयर का मतलब हिसेदारी होता है बहुत सारी कंपनी अपना business बढ़ाने के लिए मार्किट के पैसा इकठा करती है जो की लोगो का पैसा होता है उसके बदले में company लोगो को company में हिस्सा देती है जो जितना पैसा उस कंपनी में लगाता है उसको उतना ही हिस्सा कंपनी में मिल जाता है कंपनी अपना काम करके जितना मुनाफा कमाती है उसके हिसाब से हिस्सेदारों को प्रॉफिट मिलता है.
mutual fund क्या है- mutual fund share मार्किट से ही रिलेटेड होता है mutual fund company द्वारा बनाया गया एक फण्ड होता जिसमे बहुत सारे लोग SIP (sistamatic investment plan) में हर month कुछ न कुछ अपना पैसा लगते है उस fund में कंपनी निर्धारित करती है की लोग कम से कम कितना पैसा हर month डालेंगे उसके हिसाब से उनका पैसा १ साल २ साल ५ साल तक निवेश होता है या अगर आपके पास पैसा है और आप एक बार में ही invest कर सकते है तो आप पैसा एक बार में ही invest करके १ साल २ साल ५ साल तक निवेश करके प्रॉफिट कमा सकते है.
SIP (sistamatic investment plan) से कैसे प्रॉफिट कमा सकते है-SIP के जरिये कंपनिया लोगो से पैसा collect करके अपने अनुभवी टीम के दवरा ये सारा पैसा शेयर मार्किट या अन्य कंपनियों के mutual fund में अपना पैसा लगाती है और अच्छा मुनाफा कमाती है और प्रॉफिट में सबका हिस्सा देती है.
mutual fund में कौन लोग invest कर सकते है- वैसे तो mutual fund में सभी निवेश कर सकते है लेकिन ये उन लोगो के लिए सही है जिनको share market का ज्ञान नहीं है या फिर ये उन लोगो के लिए और भी सही है जिनके पास जादा पैसा नहीं है ऐसे लोग हर माह थोडा-थोडा पैसा SIP में लगा सकते है ५ साल तक निवेश करके एक अच्छा प्रॉफिट ले सकते है.
क्या mutual fund में रिस्क है-जी हा mutual fund में भी रिस्क है क्युकी इसमें भी प्रॉफिट share market में पैसा लगाकर पाया जाता है लेकिन mutual fund company दवरा बनाया गया fund होता है और कंपनी के काफी जानकार लोगो की टीम होती है जो काफी research करके पैसा share market में लगाती है और मुनाफा कमाकर लोगो को प्रॉफिट देती है.
दोस्तों मेरा ये आर्टिकल मैंने अपने निजी अनुभव के आधार पर बनाया है क्युकी मैं भी एक निवेसक हु और निवेश करता हु. आशा करता हु मेरे इस आर्टिकल से आपको कुछ न कुछ जानकारी जरुर मिली होगी. time तो time मेरे blog पर ऐसे ही आर्टिकल publish होते रहते है आप मेरे आर्टिकल से कुछ न कुछ सीखेंगे ही धन्यवाद् .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box