रविवार, 11 अप्रैल 2021

rojgar karyalaya ka online panjiyan kaise kaise kare रोजगार कार्यालय का ऑनलाइन पंजीयन कैसे करे

  

employment exchange registration
rojgar karyalaya ka panjiyan online kaise kaise kare रोजगार कार्यालय का ऑनलाइन पंजीयन ऑनलाइन कैसे करे- बात जब govt job के लिए फॉर्म भरने की आती है तो आपका पुरे qualification चाहे वो educational हो या technical उसका पंजीयन आपके संभाग के रोजगार कार्यालय में होना ही चाहिए अब ये पंजीयन क्यों जरुरी है rojgar karyalaya ka panjiyan इसलिए जरुरी है क्युकी इससे आपके state govt के पास employment (नौकरी पेसा) और unemployment (बेरोजगार) लोगो का रिकॉर्ड रहता है प्राप्त आकड़ो के आधार पर आपका सम्बंधित rojgar karyalaya आपको jobs का information देता है ताकि आपको नौकरी मिल सके.rojgar karyalaya ka panjiyan करने पर आपको एक registraction no. का प्रिंटआउट मिल जाता है जिसमे rojgar karyalaya द्वारा आपका registraction verify किया हुआ होता है और जितने भी govt job निकलते है (सभी में नहीं) वहा आपको आपने form के साथ पंजीयन की कॉपी साथ में लगनी पड़ती है.पंजीयन की कॉपी साथ में लगाने का मतलब होता है की आप अभी तक बेरोजगार है और आपका जितना भी qualification है वो rojgar karyalaya द्वारा approved है. चलिए जानते है की अगर आप घर बैठे अपना rojgar karyalaya ka panjiyan kaise kaise कर सकते है.

rojgar karyalaya ka panjiyan online kaise kaise kare रोजगार कार्यालय का ऑनलाइन पंजीयन ऑनलाइन कैसे करे- सभी स्टेट का rojgar karyalaya ka panjiyan करने का अलग अलग वेबसाइट है आप अपने स्टेट के हिसाब से वेबसाइट ओपन करे. अगर आपको नहीं मालूम की आपके state के rojgar karyalaya ka panjiyan website कौन सा है तो आप google open कर ले सबसे पहले अपने state का नाम टाइप करे और उसके बाद रोजगार पंजीयन टाइप करे फिर सर्च करे आपको आपके state का rojgar karyalaya ka panjiyan website मिल जायेगा मेरे केस में मै आपको chattisgarh state के rojgar karyalaya ka panjiyan website में पंजीयन कैसे करते है वो बतावुंगा उसके आधार पर आप  अपने state के rojgar karyalaya ka panjiyan कर पाएंगे आपको एक बेसिक आईडिया तो लग ही जायेगा. website open करने के बाद आपको सबसे पहले उसमे आपको अपना registraction करना होगा उसके बाद login करना होगा और अपने qualification एजुकेशनल 5th ले लेकर आप BA,BAC,BCOM या जो भी आपका qualification होगा उसको add करना होगा वो कैसे किया जाता है mai आपको step by step बतावुंगा आप उसको पहले  समझ ले फिर पंजीयन करे.
step one- साईट ओपन करे.
rojgar karyalaya ka online panjiyan kaise kaise kare रोजगार कार्यालय का ऑनलाइन पंजीयन कैसे करे

step two- candidate registraction पर क्लिक करे जिससे registraction का पेज आ जायेगा.
rojgar karyalaya ka online panjiyan kaise kaise kare रोजगार कार्यालय का ऑनलाइन पंजीयन कैसे करे
यहाँ पर अपना state, district और exchange सेलेक्ट करे. उसके बाद बेसिक details भरने का एक पेज आयेगा.
rojgar karyalaya ka online panjiyan kaise kaise kare रोजगार कार्यालय का ऑनलाइन पंजीयन कैसे करे
इस फॉर्म में अपनी सारी जानकारी पूर्ण रूप से भर के next बटन पर क्लिक करे.
rojgar karyalaya ka online panjiyan kaise kaise kare रोजगार कार्यालय का ऑनलाइन पंजीयन कैसे करे

जिससे आपका registraction हो जायेगा और आपका एक login id और password genrate हो जायेगा इसको आप प्रिंट कर ले. उसके बाद फिर से होम पेज पर जाकर अपने login id और password से लॉग इन कर ले. login करने के बाद आपके सामने Educational Qualification add करने का window आ जायेगा उसमे जो जो माँगा गया है वो सभी इनफार्मेशन ऐड करना जरुरी है.
rojgar karyalaya ka online panjiyan kaise kaise kare रोजगार कार्यालय का ऑनलाइन पंजीयन कैसे करे
यहाँ पर आपको क्लास 5th ले लेकर आपका जितना भी educational और technical qualification उसको add कर लेना है कैसे add करना है ऊपर दिए गए पिक्चर को भली भाती देख ले.educational और technical qualification पूरा ऐड कर लेने के पश्चात back तो menu पर क्लिक करके home page पर आ जाये home page आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा.
rojgar karyalaya ka online panjiyan kaise kaise kare रोजगार कार्यालय का ऑनलाइन पंजीयन कैसे करे
यहाँ पर registraction पर क्लिक करके आपको print registraction form,print acknowledgement slip (x-10) और print acknowledgement short slip (x-10) पेज सभी को प्रिंट कर ले. 
1.print registraction form (X-1 Form)
rojgar karyalaya ka online panjiyan kaise kaise kare रोजगार कार्यालय का ऑनलाइन पंजीयन कैसे करे
2.acknowledgement slip (x-10)
rojgar karyalaya ka online panjiyan kaise kaise kare रोजगार कार्यालय का ऑनलाइन पंजीयन कैसे करे
3. print acknowledgement short slip (x-10)
rojgar karyalaya ka online panjiyan kaise kaise kare रोजगार कार्यालय का ऑनलाइन पंजीयन कैसे करे
सलंगन- तीनो slip प्रिंट करने के बाद slip में जहां जहां candidate सिग्नेचर करना हो धयान से कर ले.आपने 5th से लेकर जितना भी educational और technical qualificaton ऐड किया है उसका फोटो कॉपी जिसमे आपका self attested हो application के attach करे और आपने जिस भी रोजगार कार्यालय (एक्सचेंज) में पंजीयन किया है 3 माह के अंदर आपको वह जाकर ये application submit करना होगा. submit करने के बाद सम्बंधित अधिकारी आपके आवेदन की जाच करेगा और सब कुछ सही होने पर आपके acknowledgement short slip (x-10) पर अपना सील और signature करके आपको दे देगा इसके बाद आप जब भी कोई govt job के लिए apply करेंगे उसमे अगर रोजगार कार्यालय का पंजीयन माँगा जायेगा वहा आप अपने application के साथ acknowledgement short slip (x-10) की फोटोकॉपी लगा देंगे.

नवीनीकरण- आपका रोजगार पंजीयन जब भी होता है उसके 3 या 5 साल बाद आपको फिर से आपने पंजीयन का नवीनीकरण करना जरुर होता जिससे आपके पंजीयन फिर से 3 से 5 साल तक एक्सटेंड हो जाता है फिर से नवीनीकरण कराने के लिए आपके पास आपका id और password का रहना जरुरी है इसलिए आपको अपना id और password संभाल कर के रखना जरुरी है.नवीनीकरण के टाइम अगर आपने कोई extra qualification add करना हो तो जरुर कर ले. और फिर से एप्लीकेशन के साथ सारे document रोजगार कार्यालय में सबमिट करे.

अंतिम में- हर स्टेट का रोजगार कार्यालय का पंजीयन करने का तरीका एक जैसा ही होता है पहले registraction कीजिये लॉग इन करने के बाद आप अपना educational और technical qualificaton add कीजिये सारे स्लिप का प्रिंट लीजिये अपने सारे educational और technical qualificaton की फोटोकॉपी self attested करके एप्लीकेशन के साथ attach करके रोजगार कार्यालय (एक्सचेंज) में submit कर दीजिये. सभी स्टेट के website का interface थोडा अलग जरुर हो सकता है लेकिन पंजीयन करने का तरीका लगभग एक जैसा ही होता है. इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ तो आईडिया लग ही गया होगा की रोजगार कार्यालय (एक्सचेंज) में पंजीयन कैसे करते है. उम्मीद करता हु मेरा ये आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल होगा हमारे ब्लॉग पर ऐसे ही आर्टिकल टाइम तो टाइम पोस्ट किये जाते है जो की आपके लिए हेल्पफुल होंगे. ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल से हेल्प लेने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर विजिट कर सकते है. धन्यवाद्.










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box