EPSON L805 sabse behtarin printer एप्सन L805 सबसे बेहतरीन printer-EPSON L805 प्रिंटर सबसे काम का प्रिंटर अगर आपका कोई कंप्यूटर शॉप है और आप वह कंप्यूटर जॉब वर्क से रिलेटेड काम करते है तो ये प्रिंटर आपके काफी काम आ सकता है और इस प्रिंटर से आप बहुत सारे काम करके इनकम कर सकते है.वैसे तो मार्किट में बहुत सारे प्रिंटर है लेकिन EPSON L805 आपके बिज़नेस के लिए काफी सहायक हो सकता है.
EPSON L805 प्रिंटर क्यों ख़रीदे
EPSON L805 प्रिंटर की खासियत यह है की ये प्रिंटर आपको बहुत सारे काम करके देगा जो और प्रिंटर आपको नहीं दे पाएंगे सबसे पहले तो अगर आप ये प्रिंटर तभी ले जब आप मार्किट में PVC कार्ड प्रिंटिंग का काम करना चाहते है.अगर आपका कोई कंप्यूटर का शॉप है जहा आप मार्किट का काम करते है और साथ में PVC कार्ड प्रिंटिंग का काम करना चाहते है.
इस प्रिंटर की दूसरी सबसे बड़ी खासियत यह है की आप इस प्रिंटर से फोटो का काम एक बेहतरीन क्वालिटी के साथ कर सकते है.इस प्रिंटर की प्रिंट क्वालिटी बहुत ही सुन्दर होती है.अगर आप पासपोर्ट फोटो,पोस्टकार्ड साइज़ फोटो का काम करते है तो आप इस प्रिंटर से एक बेहतरीन प्रिंट ले सकते है.
EPSON L805 प्रिंटर से कौन-कौन से काम कर सकते है
1-PVC कार्ड प्रिंटिंग-EPSON L805 प्रिंटर से आप मार्किट में PVC कार्ड प्रिंटिंग का काम कर सकते है ऐसा आप्शन अन्य और किसी प्रिंटर में नहीं होता और भी प्रिंटर है मार्किट में जिससे आप PVC कार्ड प्रिंटिंग का काम तो कर सकते है लेकिन एक यूजर फ्रेंडली और बेहतर क्वालिटी के मामले में EPSON L805 प्रिंटर के साथ जा सकते है.आजकल स्कूल,कॉलेज,आधार कार्ड,पैन कार्ड,वोटर आई.डी.का लोग कॉपी बनवा कर रखना पसंद करते है जो की PVC कार्ड पर प्रिंट किया जाता है और इसका काम करने वाले को एक कार्ड प्रिंट करने का 50 से 100 रुपये आसानी से मिल जाते है तो ऐसा काम कौन नहीं करना चाहेगा जिसमे प्रॉफिट बढ़िया हो.
2-passport photo-passport photo के लिए ये प्रिंटर सबसे बेस्ट है क्युकी कस्टमर को प्रिंट बढ़िया देना होता है तो ये प्रिंटर आपके लिए बेस्ट हो सकता है.
3-A4 size printing-EPSON L805 प्रिंटर A4 size printing के लिए एक बेस्ट प्रिंटर है इसका use प्रोजेक्ट वर्क,प्रिंटआउट,कलर प्रिंटिंग और अन्य A4 size printing के लिए किया जा सकता है क्युकी इसकी प्रिंट क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन होती है और रख-रखाव भी जादा नहीं करना पड़ता.
maintenance की जादा जरुरत नहीं पड़ती
EPSON L805 प्रिंटर को जादा maintenance की जरुरत नहीं पड़ती टाइम टाइम पर इंक change करना और प्रिंट क्वालिटी सही नहीं आने पर हेड क्लीनिंग करते रहने से प्रिंटिंग में कोई दिक्कत नहीं आता है.
Low cost printing
EPSON L805 प्रिंटर की प्रिंटिंग cost काफी सस्ती होती है इससे सभी कलर में प्रिंटिंग की जा सकती है और इसका refilling की स्याही भी जादा महगी नहीं आती लेकिन एक बार रिफिल कर देने पर स्याही काफी दिनों तक चलती है इस प्रिंटर से PVC plasting कार्ड पर प्रिंटिंग की जाती है फिर भी printing cost काफी कम ही आता है.
अधिक जानकारी,मूल्य,cartage की जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाकर जानकारी ले सकते है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box