बुधवार, 17 मार्च 2021

computer job work karne ke liye jaruri sansadhan कंप्यूटर जॉब वर्क करने के लिए जरुरी संसाधन

computer job work

computer job work karne ke liye jaruri sansadhan कंप्यूटर जॉब वर्क करने के लिए जरुरी संसाधन-computer job work karne ke liye नॉलेज के साथ साथ आपके लिए यह जरुरी है आप ये काम कहा करना चाहते है कहने का आशय यह है की आपको एक शॉप ऐसे जगह पर डालना होगा जहा आप ये काम करेंगे बाज़ार वहा आपके हिसाब से है या नहीं आपके लिए सबसे पहले ये deside करना बहुत जरुरी है, अच्छा होगा आप अपना शॉप किसी अच्छे स्कूल,कॉलेज,सरकारी दफ्तर के आस पास डाले क्युकी वहा आपको कम टाइम में जादा काम मिलने लगेगा क्युकी आप जो काम कर रहे है उसकी जरुरत वहां  जादा है.

computer job work karne ke liye- शॉप deside होने के बाद आपको जरुरत होगी एक अछे configration वाला कंप्यूटर सेट क्युकी आप सभी प्रकार के वर्क करेंगे इसके लिए जरुरी है की कंप्यूटर powerfull हो. और किस किस की जरुरत आपको पड़ेगी उसकी जानकारी आप निचे दिए गए लिस्ट से समझ सकते है.

1. Computer Set.
2. Laser Printer (1 set)
3. Inkjet Printer(All In One )for Passport Photo & Other work
4. PVC Card Printing Printer -  PVC Card Printing.
5. AEPS Device(For Aeps work)
6. Bank Account (Current A/c) with Net Banking.

आप अपने हिसाब से और भी उपकरण ले सकते है जैसी आपको जरुरत हो. ऊपर दिए गए लिस्ट को देखकर आप सोच रहे होंगे करंट बैंक अकाउंट की जरुरत क्यों पड़ेगी देखिये अगर आप ऑनलाइन वर्क कर रहे है तो आप aadhar enabled payment system और fund transfer का कार्य जरुर करेंगे और आपके बहुत सारे ऑनलाइन वर्क ऐसे होंगे जिसमे पैसे का भुगतान आप अपने ही बैंक अकाउंट (नेट बैंकिंग) से करेंगे. धीरे धीरे आपका काम बढेगा तो आपका लेन-देन जादा होगा ऐसी स्थिति आपका सेविंग बैंक खाते से लेन-देन करना सही नहीं होगा अच्छा होगा आप करंट बैंक अकाउंट से सारा काम करे. dosto कंप्यूटर सेट तो आप अपने हिसाब से ले ही लेंगे बाकि जो भी लिस्ट में आपको बताया गया है आएये उसके बारे में जाने की उसकी जरुरत आपको क्यों और कब पड़ेगी.

2. Laser Printer (1 set)- Laser Printer से  आप डेली प्रिंट का काम कर सकते है. आपके पास कस्टमर प्रिंटआउट के लिए आएंगे उनका प्रिंट आप लेज़र प्रिंटर से ही करे क्युकी ये सस्ता पड़ता है. जयादा मात्रा में ब्लैक प्रिंटिंग के लिए लेज़र प्रिंटर बेस्ट आप्शन है.

3. Inkjet Printer(All In One )for Passpoert Photo & Other work- इंकजेट  प्रिंटर आप all in one वाला ही ले क्युकी इसमें आप प्रिंट के साथ स्कैन का काम भी कर सकेंगे इस प्रिंटर से आप पासपोर्ट फोटो, स्कूल प्रोजेक्ट वर्क, कलर प्रिंटिंग से सम्बंधित सारे काम कर सकते है.

4. PVC Card Printing Printer -PVC Card Printing.- अगर आप PVC कार्ड प्रिंटिंग का वर्क अपने शॉप में करना चाहते है तो ये प्रिंटर आप ले सकते है PVC कार्ड प्रिंटिंग का मतलव अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दू आधार कार्ड,वोटर कार्ड,PAN कार्ड,स्कूल ID कार्ड और अन्य कार्ड का प्लास्टिक pvc कार्ड का काम बहुत किया जाता है मार्किट में. हमारे ब्लॉग में इसकी पूर्ण जानकारी दी गई है. आप ब्लॉग से जानकारी ले सकते है.

5. AEPS Device(For Aeps work)- ये भी आमदनी का एक अच्छा जरिया है इसका पूरा नाम AEPS (Aadhar Enabled payment System) है आपने मार्किट में आधार कार्ड से पैसे निकालने का काम सुना होगा इसके लिए पर्टिकुलर आपको किसी कंपनी से AEPS (Aadhar Enabled payment System)  का रिटेलर एजेंसी लेना होता है जिसके जरिये जुड़कर आप AEPS (Aadhar Enabled payment) सिस्टम  का काम कर सकते है. साथ ही आपको एक फिंगर प्रिंट स्कैन device भी purchase करना होगा जिसके जरिये आप किसी कस्टमर का फिंगर स्कैन करके आधार पेमेंट का काम कर सकते है बाजार में ये काम अभी जोर शोर से चल रहा है इसके लिए जिस कंपनी से आपने AEPS (Aadhar Enabled payment System)  का रिटेलर एजेंसी लिया है उससे आपको कमीशन भी मिलता है.

अंतिम में - और भी मार्किट में computer job work से सम्बंधित बहुत सारे कार्य किये जाते है जैसे जैसे आप मार्किट में काम करते करते पुराने होते जायेंगे आप और भी computer job work से सम्बंधित कार्यो को स्टार्ट कर लेंगे. आपको ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये. धन्यवाद् 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box