Privacy Policy

 Privacy Policy


एक Visiter की जानकारी और गोपनीयता बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होती है हमारे ब्लॉग पर आने वाले हर Visiter जो हमसे अपनी निजी जानकारी शेयर करते है उसका मकसद सिर्फ हमारे ब्लॉग की न्यू जानकारी या उनसे किसी प्रकार का सवाद करना होता है! उनकी निजी जानकारी को किसी अन्य कंपनी या फर्म से बिलकुल भी साझा न करना ब्लॉग के ओथेर का मुख्य उदेश्य है . हमारे ब्लॉग तथा ब्लॉग ओथेर दवारा Visiter के हित को धयान में रखते हुए कुछ नीतियों का पालन किया जाता है जो की निमालिखित है.


१. निजी जानकारी एकत्रतित करने से पहले या बाद में उन उदेश्यों की पहचान करते है जिसके लिए ये जानकारी एकत्र की गई है


२. निजी जानकारी का उपयोग सम्बंधित व्यक्ति के अनुमति के बिना न करना ही हमारी पालिसी है निजी जानकारी का उपयोग करने से पहले सम्बंधित व्यक्ति से उसकी अनुमति लेना जरुरी समझते है.


३. हम क़ानूनी और उचित माध्यमो जहा उचित लगता हो सम्बंधित व्यक्ति के ज्ञान और सहमती से व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित करेंगे.


३. हमारा पूरा प्रयास रहेगा की किसी की व्यकतिगत जानकारी हमारे डेटाबेस से किसी अन्य कंपनी या फार्म को लिक न हो क्युकी किसी की व्यकतिगत जानकारी लिक होने से जो नुकसान हो सकता है उसको समझना हमारे लिए बहुत जरुरी है.


४. हम यह सुनिश्चित करने के लिए इन सिधान्तो के अनुसार अपने ब्लॉग का संचालन करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि यह सुनिश्चित हो सके की व्यकतिगत जानकारी की गोपनीयता संरक्षित और बनाए रखी जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box