UTI se online pan card kaise banaye पैन कार्ड कैसे बनाये- दोस्तों नमस्कार हमारे न्यू artical uti psa portal me online pan card kaise banaye uti se ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये में आपका स्वागत है. dosto अगर आप अपने शॉप में pan card का काम करते होंगे तो अपने जरुर ही UTI या NSDL का PSA id जरुर लिया होगा. इस पोस्ट के माध्यम से आप UTI में अपने किसी कस्टमर का अगर आप pan card बना रहे है तो आपको किन किन स्टेप का पालन करना पड़ेगा यह जान पाएंगे. सबसे पहले तो आपको अपने UTI psa id से लॉग इन कर लेना है. उसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर ये इंटरफ़ेस आ जायेगा.
आपके किसी कस्टमर का pan card अप्लाई करने से पहले आपको कंपनी से cupan purchase करना होता है जब आप pan card का वर्क करेंगे तो cupan क्या होता है खुद ही जान जायेंगे. न्यू pan card अप्लाई करने के लिए Form 49A Service पे आपको क्लिक करके Pre Form Entry विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है.
1. aadhar card की photocopy 1 नग.
2. 2 passport size photograph.
नोट- अगर आपके कस्टमर के पास आधार कार्ड नहीं है तो आप उनसे 10th की मार्कशीट की photocopy भी ले सकते है. क्युकी 10th की मार्कशीट भी एक ID और age proff का काम करती है. आप जो भी document ले उस पर कस्टमर का signature करा ले.
Pre Form Entry पर क्लिक करने पर आपके सामने फिर से एक विंडो खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको क्या क्या भरना है उसके बारे अब जानते है.
Form 49A bharne से पहले आप कस्टमर का आधार कार्ड या 10th की मार्कशीट अपने सामने रख ले क्युकी उसी के आधार पर आपको Form 49A भरना है. सबसे पहले Form 49A में status of the applicant में आपको individual भरना है अगर आप pan card किसी कंपनी या फर्म या ट्रस्ट के लिए बना रहे है तो उसके हिसाब से विकल्प का चुनाव करे. select the required option में आपको both physical pan card & e-pan को select करना है क्युकी इससे आपका pan card email पर तो आयेगा ही साथ में plastic card भी आपके एड्रेस पर आयेगा जैसा UTI द्वारा भेजा जाता है. applicant title में mr. miss shri का चयन करे जैसी जरुरत हो फिर aadhar कार्ड के हिसाब से एप्लिकेंट का last name,first name, middle name भरे name on card में पूरा name भरे जैसा आप pan card पर चाहते है.
फिर आपको gender वाले option में male,female,transgender जो भी applicant के हिसाब से हो select करे उसके बाद date ऑफ़ birth वाले option में aadhar card के हिसाब से applicant का date of birth डाले उसके बाद एक option होगा जिसमे लिखा होगा whether mother is a single parent and you wish to apply for pan by furnishing the of mother only YES or NO यहाँ पर आपको No select करना है उसके बाद के option select father mother name to be printed on card में आपको father नाम सेलेक्ट करके निचे दिए गए बॉक्स में father name में पहले लास्ट नाम फिर फर्स्ट नाम फिर middle नाम दाल दे. mother name वाला कॉलम में आपको कुछ नहीं डालना है.उसके बाद residence state वाले option में अपना state डाले. office state वाले option आप तभी कुछ डाले जब आपको pan card आपको अपने ऑफिस address पर मंगाना हो उसके लिए आपको office address का proof देना होगा अच्छा होगा आप address फॉर comunication में residence डाले.उसके बाद aadhar no. वाले भाग में अपना aadhar no. डाले उसके बाद बाकि सभी आप्शन को छोड़ कर आप name as per aadhar letter/card or as per the Enrolment ID ऑफ़ aadhar application form वाले option में आप पूरा नाम डाले जो आप pan card पर चाहते है. उसके बाद आपको proof of identitity,proof of address,proof of date of birth सभी में आपको aadhar card issued by UIDAI ही डालना है उसके बाद contact no. email id और card dispatched address में comminication address वाले आप्शन को चुने card batch type में normal select करके फॉर्म को एक बार बढ़िया से cheak कर ले और सबमिट कर दे. फॉर्म सबमिट करने के एक acknowledgement slip genrate होगा उसको प्रिंट करके रख ले. acknowledgement slip में सारा डिटेल्स दिया होता है. इसके बाद ही मुख्य काम करना होता है जो आपको जानना बहुत ही जरुरी है. अब आपको Form 49A के main form entry वाले option में जाना होगा उसमे आपको क्या क्या भरना होगा ये जान ले.
यहाँ पर आपको address वाले option में पूरा address aadhar card के हिसाब से भरना है. 13 number वाले आप्शन में no income डाले. 16 no. आप्शन में himself/herself डाले उसके बाद verifire में जिसका pancard बना रहे है उसका नाम verification place में जहा का applicant है वह का नाम डाल दे उसके बाद अपने हिसाब से देख ले कुछ और तो नहीं भरना है उसके बाद फॉर्म submit कर दे.
उसके बाद फिर से आपको में जाना है और
re-generate acknowledgement पर क्लिक करके फॉर्म को प्रिंट कर ले. प्रिंट किये गए फॉर्म में आपको फोटो और कस्टमर का सिग्नेचर कहा कहा लेना है आप निचे दिए गए सैंपल में देख सकते है.
फॉर्म प्रिंट करने के बाद निर्धारित जगह पर फोटो और सिग्नेचर करा लेना है और फॉर्म,आधार कार्ड को एक साथ PDF फॉर्मेट में स्कैन करना है साथ ही फोटो और सिग्नेचर को अलग-अलग निचे दिए गए रेश्यो के अनुसार स्कैन करके एक जगह सेव कर लेना है.
जगह सेव कर लेना है. अब Form 49A में आपको अपलोड डॉक्यूमेंट आप्शन में क्लिक करना है.
उसके बाद आपके सामने एक और विंडो आ जायेगा जिसमे आपको एप्लीकेशन no. को सेलेक्ट करना है और जो विंडो आयेगा
उसमे आपको स्कैन किया हुआ application form,photo,signature upload करना है. साइज़ के हिसाब से. सारा डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद लास्ट काम आपको जरुर करना है वरना आपका pan card process complete नहीं माना जायेगा और आपका pan card नहीं आयेगा. इसके लिए आपको बैच genrate करना होगा उसके लिए आप Form 49A में Generate Batch वाले आप्शन में जायेंगे.
और ओपन विंडो में आपको applicant का नाम और application नंबर आयेगा उसके पहले cheak box को आपको सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद निचे submit button पर क्लिक करके प्रोसेस कम्पलीट कर लेना है.अब आपका काम पूरी तरह कम्पलीट हो गया है. प्रोसेस कम्पलीट होने के 6 से 7 दिनों के बाद आपका pan no बन जायेगा जिसको आप Form 49A के Track Pan Application से डाउनलोड करके उसका प्रिंट अपने कस्टमर को दे सकते है फिजिकल (प्लास्टिक pan card) डाक के माध्यम से 15 से 20 दिनों में आपके एड्रेस पर आपके कस्टमर को मिल जायेगा.
अंतिम में - आप चाहे pan card का काम UTI से करे या NSDL से दोनों में pan apply करने का process एक ही है. दोस्तों सुरु में आपको परेशानी जरुर होगी लेकिन जैसे-जैसे आप काम करते जायेंगे आप pan card के काम में मास्टर हो जायेंगे और एक दिन ये काम आपके लिए काफी आसान हो जायेगा उम्मीद करता हु आपको मेरा ये आर्टिकल कुछ तो हेल्प करेगा ही.और भी computer job work से रिलेटेड आर्टिकल हमारे ब्लॉग पर है जिसको पढ़कर समझकर आप अपने आमदनी को बढ़ा सकते है.धन्यवाद्













कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box