बुधवार, 2 जून 2021

reselling karke paisa kaise kamaye रिसेलिंग करके पैसा कैसे कमाए

 
reselling karke paisa kaise kamaye



 
 
 
 
 
 
 
reselling karke paisa kaise kamaye रिसेलिंग करके पैसा कैसे कमाए-reselling से मतलब किसी और के प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करना और कमीशन कमाना reselling में आप किसी अन्य थर्ड पार्टी के प्रोडक्ट और सर्विस को अपने जान पहचान के लोगो को बताते है और आपके बताये गए लोगो द्वारा कुछ खरीदने पर कुछ कमीशन आपको मिलता है. आज के टाइम में reselling बिज़नस बहुत जोर पर है और इससे हाउसवाइफ और काफी लोग पैसा कम रहे है इस बिज़नेस का फायदा ये है की आप दिन में 1 से 3 घंटे टाइम निकालकर पार्ट टाइम भी कर सकते है. इसके लिए आपको जादा मेहनत नहीं करना पड़ता बस आपके दवारा बताये गए प्रोडक्ट और सर्विस की सही जानकारी और रेट लोगो को बताना पड़ता है और ऐसा नहीं है की प्रोडक्ट कस्टमर को महगा पड़ता है बल्कि ये समझ लीजिये आप होल सेल पर लेकर फुटकर दाम पर लोगो को सेल कर रहे है और आपको प्रोडक्ट या सर्विस खुद लोगो को देना नहीं है बल्कि कंपनी सारा काम करती है बस आपको लोगो से कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस सेल कराना होता है.

reselling बिज़नस कौन कर सकता है- reselling बिज़नस कोई भी कर सकता है बस आपका उम्र 18 साल होना चाहिए अगर नहीं भी है तो आप अपने पेरेंट्स के नाम पर कर सकते है क्युकी आपके कमीसन का भुगतान बैंक खाते में किया जाता है.आप जिस भी कंपनी का काम करेंगे उसमे आपको अपना फुल डिटेल्स जैसे नाम,पता,बैंक खाता नंबर,पैन कार्ड नंबर माँगा जा सकता है.

reselling बिसनेस कैसे स्टार्ट किया जा सकता है-बहुत सारी कंपनी आपको reselling बिसनेस करने का मौका देती है जैसे- amazon,flipcart,glowroad,meesho,shop101,hiboss,cartly और भी कंपनिया हमको reselling बिज़नस करने का मौका देती है. बस हमको इनका एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसमे अपना अकाउंट बनाना होता है अकाउंट बनाने के बाद उनके प्रोडक्ट और सर्विस को अपने लोगो को शेयर करना होता है.
नोट- www.jobworkidea.com किसी भी reselling कंपनी का समर्थन नहीं करता और ना ही किसी कंपनी के लिए विज्ञापन करता है. ये जानकारी लोगो को देने का मतलब सिर्फ लोगो को कमाने के बहुत सारे तरीको को बताने से है.

reselling बिसनेस कैसे करे- reselling बिज़नस आप किस किस कंपनी के लिए कर सकते है इसकी जानकारी आपको ऊपर दी गई है आप अपने हिसाब से उस कंपनी में अपना अकाउंट बना ले अकाउंट बनाने के बाद आपको सारे प्रोडक्ट और सर्विस आपके खाते में होलसेल प्राइस पर दिखाई देंगे इसमें आप अपने हिसाब से अपना प्रॉफिट मार्जिन सेट कर ले. उसके बाद लिंक genrate करके उसको लोगो को शेयर करे जिससे सेल्लिंग होने पर आपको आपका प्रॉफिट आपके बैंक खाते में मिल जायेगा.

reselling बिज़नस को कैसे प्रमोटे करे- reselling business में प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करने करने के बहुत सारे तरीके है जिसके बारे में विस्तार पूर्वक आगे बताया गया है. बस सही तरीके से अगर प्रमोटे किया जाये तो कमीसन अच्छा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है.

1. whatsup group बनाकर- आजकल whatsup सभी लोग स्मार्ट फ़ोन में यूज़ करते है आप जिस प्रोडक्ट का reselling कर रहे है उससे सम्बंधित whatsup group बना ले और सबसे पहले प्रोडक्ट का अछे से रिव्यु करे प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी दे, प्रोडक्ट की खासियत,फायदे और लोगो के लिए वो प्रोडक्ट कैसे हेल्पफुल हो सकता है जरुर बताये.जो भी कस्टमर अपना इंटरेस्ट दिखाए उसको सुरुवात में बताये की अगर वो प्रोडक्ट लेना चाहते है तो उनको डिस्काउंट मिलेगा डिस्काउंट अपने प्रॉफिट मार्जिन से एडजस्ट कर ले. क्युकी ऐसा करने से आपके रेगुलर कस्टमर बनेगे.

2.whatsup chat करके- whatsup group के द्वरा आपको जो भी कस्टमर interested लगे उनके साथ personali chat करके उनको बताये की अगर वो प्रोडक्ट में interested है तो आप उन्हें बहुत सारे सपोर्ट देंगे जैसे की प्रोडक्ट पसंद न आने पर फुल रिफंड करवाकर. नेक्स्ट खरीदी पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जायेगा आपको कस्टमर को डील करने के लिए बहुत सारे tricks सिखने होंगे तभी आप सेल्स करने में सफल हो पाएंगे.

3.blog बनाकर- अगर आपको अपने प्रोडक्ट को पुरे वर्ल्डवाइड प्रमोट करना है तो एक ब्लॉग बना ले इंग्लिश लैंग्वेज में अपने प्रोडक्ट के बारे में आर्टिकल लिखे ब्लॉग को गूगल में लिंक करे आर्टिकल कॉपी न करे बल्कि कंटेंट खुद ही बनाये जैसे जैसे आपका ब्लॉग पुराना होता जायेगा उसपे व्यू अछे आएंगे और सेल्लिंग भी.

4. website बनाकर- अगर आप कुछ खर्च कर सकते है एक अच्छा डोमेन नाम और होस्टिंग ले ले और affilate वेबसाइट बना ले या किसी जानकर से बनवा ले उसमे सारे प्रोडक्ट का रिव्यु करे सेल्स अच्छा आयेगा.

5.social networking site का यूज़ करके- social networking site जैसे facebook,twiter,instagram,likhdin और जो भी social networking site है वहा अपना पेज क्रिएट करे कंटेंट ओरिजिनल डाले और प्रोडक्ट रिव्यु करे जैसे जैसे आपका पेज ओल्ड होता जायेगा फोल्लोवेर के साथ आपका सेल्स भी बढेगा.

6.ईमेल मार्केटिंग करके- आपको अपने पास ईमेल का डेटाबेस इकठा करना पड़ेगा बहुत सारे ईमेल सर्विस देने वाली कंपनी बल्क में ईमेल भेजने की सुविधा देती है उसका फायदा उठाये एक लैंडिंग पेज बनाकर प्रोडक्ट की मार्केटिंग करे आपका सेल्स बढेगा.

7.friend circule में मार्केटिंग करके- friend circule में प्रोडक्ट की जानकारी शेयर करे साथ ही एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी उन्हें return policy भी बताये की अगर प्रोडक्ट पसंद न आया तो वापस भी कर सकते है. ऐसी सुविधा देखकर friend circule में आपकी सेल्स इनक्रीस हो जाएगी.

अंतिम में- reselling बिज़नस एक अच्छा विकल्प उनके लिए है जो कुछ एक्स्ट्रा वर्क करके पैसा कमाना चाहते है क्युकी सुरु में आपको सेल्स जादा नहीं मिलेगा क्युकी लोगो को ऐसा लगेगा की इसमें सिर्फ आपको फायदा होगा उनको महगा मिलेगा लेकिन आपको लोगो को बताना होगा की उनका ही फायदा है क्युकी ऑनलाइन आर्डर तो वो वैसे ही करते है लेकिन आप उनको एक्स्ट्रा डिस्काउंट के साथ return करने की जिमेवारी भी ले रहे है और टाइम तो टाइम ऑफर की जानकारी भी. अगर कस्टमर का फायदा होगा तो निश्चित ही काफी कम टाइम में आपका एक अच्छा कस्टमर बेस बन जायेगा और एक टाइम के बाद सेल्स इनक्रीस होगा.और फेस्टिवल के टाइम आप एक अच्छा comision कमा पाएंगे.दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद्।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box