computer me hindi typing sikhne ka sabse aasan tarika (कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग सिखने का सबसे आसान तरीका)
कंप्यूटर में जब टाइपिंग की बात आती है तो लगभग सभी लोग कुछ न कुछ कर ही लेते है खासकर इंग्लिश टाइपिंग कोई भी एप्लीकेशन हो जैसे MS word,excel और अन्य application इनमे कोई भी इंग्लिश टाइपिंग करके प्रिंट करके अपना काम चला लेता है लेकिन जब बात हिंदी टाइपिंग की आती है तो ये काम सबके लिए आसान नहीं होता जिसने सिखा हुआ है वो तो कर सकता है लेकिन जिसने नहीं सिखा उसके लिए हिंदी टाइपिंग करना संभव ही नहीं है.
आज का हमारा ये आर्टिकल इसी सब्जेक्ट पर है की जो लोग कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग नहीं कर पाते वो बहुत ही कम टाइम में हिंदी टाइपिंग कैसे सिख सकते है और एक से दो महीने में हिंदी टाइपिंग में मास्टर हो सकते है.
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना थोडा कठिन है क्युकी इसके लिए सबसे पहले आपको हिंदी font का चुनाव करना जरुरी है वैसे तो कंप्यूटर ही हिंदी टाइपिंग के बहुत सारे font है लेकिन मुख्य रूप से Krutidev,devlys इत्यादि जादा use किये जाते है वैसे तो इन दोनों font में काम करना लगभग एक जैसा ही है.आगे के आर्टिकल में आप ये जान जायेंगे की अगर आप न्यू है और हिंदी टाइपिंग कंप्यूटर के किसी एप्लीकेशन में करना सीखना चाहते है तो आप ये आर्टिकल पूरा पढ़े आपको पूरा हेल्प मिलेगा.
पहला स्टेप
सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में MS Word ओपन कर ले और अपने कंप्यूटर में मौजूद हिंदी फॉण्ट सेलेक्ट कर ले और काम स्टार्ट करने से पहले आपके पास एक नोटबुक रखे जिसमे आपको नोट करना है फॉण्ट सेलेक्ट करने के बाद आपको की-बोर्ड से a से लेकर z तक के लैटर को एक-एक करके press करना है नोट-धयान रहे की-बोर्ड में CAPS LOCK बटन ऑफ रखना है आप जो भी बटन प्रेस करे उससे हिंदी का कौन सा लैटर आता है उसको नोट करना है और बहुत ही धयान से करना है अगर समझ में न आ रहा हो तो दुबारा बटन दबाकर चेक कर ले.
दूसरा स्टेप
अब अपने की-बोर्ड का CAPS LOCK बटन ON करे और फिर से A से लेकर Z तक बटन दबाकर किस बटन से हिंदी का कौन सा लैटर आता है उसको ध्यान से नोट कर ले.
तीसरा स्टेप
आपको सभी लेटर्स का प्रैक्टिस करना पड़ेगा याद रखिये आपको हिंदी टाइपिंग में अगर मास्टर होना है तो किस बटन से हिंदी का कौन सा लैटर आता है वो सही तरीके से आना चाहिए नहीं तो आप ठीक से नहीं सिख पाएंगे.सबसे पहले आपको इंग्लिश के छोटे लैटर से हिंदी का कौन सा लैटर आता है और फिर बड़े लैटर से हिंदी का कौन सा लैटर आता है ये सिख लेना है अगर आप ये सोचते है की ये प्रैक्टिस 1-2 दिन में हो जायेगा तो ये गलत होगा आप पहले प्रैक्टिस करे फिर बिना देखे प्रैक्टिस करे जिस भी लैटर को आप भूल जाते है या miss कर जाते है उसकी प्रैक्टिस 1 से 2 पेज में टाइप करके करे.
चौथा स्टेप
जब आपको लगे की की-बोर्ड के लेटर्स की प्रैक्टिस हो गई है तब ही आगे बढ़े यहाँ पर आपने कुछ लेटर्स तो सिख लिए लेकिन कहानी अभी खत्म नहीं हुई है आपको हिंदी टाइपिंग के कुछ कोड्स भी सिखने पड़ेंगे तभी आप पूरी तरह से हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे.हिंदी टाइपिंग के codes की लिस्ट अगर आपके पास हो तो ठीक है अगर नहीं है तो आप उसको अपने कंप्यूटर से भी नोट कर सकते है आपको उसके लिए अपने कंप्यूटर के start बटन पर क्लिक करना है और character map search करके ओपन कर लेना है जब आप ओपन कर लेंगे तो उसमे font वाले सेक्शन में आपको वही हिंदी फॉण्ट सेलेक्ट करना है जिससे आप हिंदी टाइपिंग सिख रहे है इसको समझने के लिए निचे पिक्चर में बताया गया है पिक्चर को धयान से देखे.
यहाँ इस पिक्चर में बताया गया है की फॉण्ट font वाले भाग में आपको वही हिंदी फॉण्ट सेलेक्ट करना है जैसे ही आप हिंदी फॉण्ट सेलेक्ट करेंगे आपके सामने ऊपर दिए गए पिक्चर की तरह हिंदी फॉण्ट के लेटर्स आ जायेंगे अब यहाँ आपको बहुत से हिंदी लेटर्स,मात्र इत्यादी दिखाई देंगे आप जब किसी लैटर पर क्लिक करेंगे तो उसका code आपको box के निचे keystoke वाले भाग में दिखाई देगा उसको आपको अपने नोटबुक में एक-एक करके नोट करना है और इसकी भी practice आपको पूरी तरह से कर लेना है.
पाचवा स्टेप
पहले और दुसरे तरीके में आपने ये सिख लिया की की-बोर्ड के a से लेकर z तक के बटन से हिंदी के क्या-क्या लैटर आते है बाकि लैटर और मात्रा के लिए character map से जो आप सीखेंगे वो use करेंगे.character map में जो भी codes दिए गए है उनको use करने के लिए आपको सबसे पहले की-बोर्ड से Alt बटन को दबाकर रखना है और फिर उस code को दबाना है फिर alt बटन छोड़ देना है.उदाहरन के लिए अगर आपको बड़ा ऊ लिखना है तो alt दबाये रखना है और numeric key pad से 0197 प्रेस करने के बाद ऑल्ट बटन को छोड़ना है जिससे ऊ लिखा जायेगा.ऐसे ही सारे codes को उपयोग में लाना है.
अंतिम में-कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग सीखना थोडा कठिन माना गया है क्युकी इसके लिए बहुत सारे कोड्स सिखने पड़ते है लेकिन अगर आपकी जरुरत हिंदी टाइपिंग है और आपका काम इसके बिना नहीं हो सकता या इस काम को आप खुद ही सीखना चाहते है तो आप जरुर सिख सकते है हिंदी टाइपिंग का मतलब कोई डॉक्यूमेंट या कोई फॉर्मेट बनाकर उसको प्रिंट करके उपयोग में लाना.बहुत सारे सरकारी ऑफिस में पूरा काम हिंदी टाइपिंग में ही होता है या तो आप अपने सेल्फ के काम के लिए सिख ले या जॉब के लिए हिंदी टाइपिंग कर कोई नहीं जानता इसलिए सीखना चाहता है.दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद्।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box