photoshop me photo ko alag-alag size me kaise banaye (फोटोशॉप में फोटो को अलग-अलग साइज़ में कैसे बनाये)
अगर आप फोटो का काम करते होंगे तो फोटो की अलग-अलग साइज़ में बनाना और उसको प्रिंट करना ही पड़ता होगा लेकिन सही जानकारी नहीं होने पर फोटो को एक सही साइज़ में बनाना काफी कठिन होता है.govt jobs का या किसी exam का फॉर्म भरते समय पासपोर्ट साइज़,पोस्टकार्ड साइज़,3.4 cm साइज़ और अन्य साइज़ का फोटो लगाना पड़ता है आज का टाइम ऑनलाइन का है जिसमे एक निर्धारित साइज़ और KB या MB में फोटो सबमिट करने को कहा जाता है.ऐसे में हर किसी को सही जानकारी नहीं होता और उनको फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन शॉप के चक्कर काटने पड़ते है
आज का हमारा ये आर्टिकल इसी सब्जेक्ट पर है की आप घर बैठे किसी भी साइज़ का फोटो बनाकर प्रिंट करके use कर सकते है या एक निर्धारित साइज़ और KB या MB में फोटो को बनाकर ऑनलाइन सबमिट कर सकते है.ये आर्टिकल उन लोगो के लिए है जिनको इसकी जानकारी नहीं है और इस आर्टिकल में बहुत ही सरल तरीके से बताया गया है बस आपको पूरा आर्टिकल बड़े ध्यान से पढ़ना है.
फोटोशॉप में पासपोर्ट साइज़ फोटो 3.5x3.5 का कैसे बनाये (passport photo in photoshop)
सबसे पहले फोटोशोप ओपन करके उसमे अपना फोटो ओपन कर ले उसके बाद निचे दिए गए पिक्चर को धयान से देखे
यहाँ पर सबसे पहले तो आप अपना फोटो ओपन कर ले उसके बाद फोटोशॉप के इमेज वाले आप्शन पर क्लिक करके इमेज साइज़ पर क्लिक करके उसका बॉक्स ओपन कर ले उसके बाद डॉक्यूमेंट साइज़ वाले भाग में width और height वाले भाग में जो साइज़ आपको चाहिए जैसे की आपको 3.5x3.5 साइज़ का फोटो बनाना है तो width और height वाले भाग 3.5x3.5 cm दे दीजिये और ok बटन पर क्लिक करिए आपके फोटो का साइज़ 3.5x3.5 में change हो जायेगा अगर आपको इसको प्रिंट करना हो तो blank पेज में फोटो को drag कीजिये वो 3.5x3.5 साइज़ में ही ड्रैग होकर जायेगा.
फोटोशॉप में पासपोर्ट साइज़ फोटो 3.5x4.5 का कैसे बनाये (3.5x4.5 size photo in photoshop)
इस साइज़ का फोटो बनाने का तरीका भी बिलकुल उसी तरह है जैसा ऊपर बताया गया है बस आपको width वाले भाग में साइज़ 4.5cm देना है और ok करना है बस आपके फोटो का साइज़ 3.5x4.5 हो जायेगा.अगर कोई परेशानी आती है तो ऊपर जो साइज़ बताया गया है उसको धयान से पढ़े आप सिख जायेंगे.
फोटोशॉप में पोस्टकार्ड साइज़ फोटो कैसे बनाये (post card size in photoshop)
पोस्टकार्ड साइज़ का फोटो बनाना भी ठीक उसी तरह है बस साइज़ देने का फर्क है जहा आप पासपोर्ट फोटो के लिए 3.5x3.5 साइज़ और 3.5x4.5 साइज़ देते है वहा आपको 10x15cm साइज़ देना है और प्रिंट करने के लिए आपको प्रिंट में पेपर साइज़ में 4x6 साइज़ देना है बस ये धयान रखना है की प्रिंट करने से पहले जो आपने पोस्टकार्ड साइज़ 10x15cm दिया है उसके बाद पहले print preview में जाकर फोटो को 4x6 साइज़ पेपर में देने के बाद फोटो को थोडा adjust कर ले ताकि फोटो पुरे पेपर पर प्रिंट हो.वैसे भी आप एक-दो बार प्रैक्टिस करेंगे तो सिख जायेंगे.
फोटो को कम या जादा MB या KB का कैसे बनाये (photo MB,KB size)
जब भी आप ऑनलाइन किसी जॉब का फॉर्म भरते होंगे तो आपने देखा होगा की एक निश्चित साइज़ MB या KB में फोटो सबमिट करना होता है ऐसे में आप फोटो का साइज़ कम या जादा photoshop में सेव करते वक्त आपने देखा होगा की photoshop में पूछा जाता है की इमेज को बड़े साइज़ में सेव करना है या small साइज़ में तो वह आप ये setting करके फोटो का साइज़ कम या जादा कर सकते है लेकिन कभी-कभी photoshop में भी दिक्कत आता है ऐसे टाइम में आपको गूगल में जाकर reduce photo करके सर्च करने पर बहुत सारे वेबसाइट मिले जायेंगे जहा आप फोटो का साइज़ कम या जादा कर सकते है.
अंतिम में
जब बात फोटो की आती है तो सबसे पहले दिमाग में आता है पासपोर्ट साइज़ फोटो और हम नजदीक के किसी भी फोटो स्टूडियो में जाकर फोटो निकलवा लेते है और जहा देना होता है दे देते है.मार्किट में सबसे जादा काम पासपोर्ट फोटो का ही होता है कभी-कभी a4 साइज़ का प्रिंट करना होता है तो हम लैब जाकर प्रिंट करते है.लेकिन जब फोटो साइज़ कुछ अलग ही फॉर्मेट में देना होता है तो उसके लिए अगर हमको ही बनाना है तो उसकी जानकारी लेनी पड़ती है या ऑनलाइन सबमिट करने के लिए एक निश्चित साइज़ का फोटो बनाना और सबमिट करने के लिए हमारे पास वो साइज़ बनाने का जानकारी नहीं होता ऐसे में ये आर्टिकल आपकी काफी मदद कर सकता है.दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद्।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box