apne shop par digital payment kaise le (अपने शॉप पर डिजिटल पेमेंट कैसे ले)
आज का युग digital युग है और अगर आप एक बिज़नेसमैन है और अगर आपने अपने शॉप को डिजिटल पेमेंट सिस्टम से नहीं जोड़ा है तो आप काफी पीछे चल रहे है.जब से कोरोना महामारी आयी है तब से digital भुगतान करना लोगो में जादा बढ़ गया है और उनकी आदत में आ गया है जब भी कोई आपके शॉप पर आता है और अपनी जरुरत की चीजो को लेता है उनमे से काफी लोगो ने आपके शॉप पर कहा होगा की आपका बार कोड कहा है जहा से वो आपको पेमेंट कर सके.
हालाकि आज छोटे-मोटे दुकानदार भी अपने शॉप पर बहुत सारी कंपनियों के बार कोड लगा कर रखते है जिसके द्वारा वो पेमेंट लेते है वो दिन भर जितना भी पेमेंट बार कोड से लेते है next day वो पेमेंट उनके बैंक अकाउंट में credit हो जाता है.
digital payment system क्या है.
digital payment system एक ऐसा सिस्टम है जिसमे नगद लेन-देन के बजाये पैसो का लेन-देन डिजिटल तरीको से किया जाता है जिसमे कोई भी दुकानदार किसी कंपनी का business पार्टनर बनकर उनसे जुड़ जाता है वो उस कंपनी के एप्लीकेशन में अपना एक अकाउंट बना लेता है जिसका कोई चार्ज कंपनी नहीं करती उस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाकर उस अकाउंट में अपना बैंक अकाउंट लिंक कर देता है जब कोई दुकानदार उस कंपनी का business पार्टनर बन जाता है तो कंपनी उसको डिजिटल पेमेंट लेने के लिए एक बार कोड provide कर देती है जो की हर पेमेंट सिस्टम से जुड़ा होता है जब भी उस दुकानदार का कोई कस्टमर बार कोड स्कैन करके कोई भी डिजिटल पेमेंट करता है नेक्स्ट डे वो सारा पैसा दुकानदार के बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है.
digital payment system क्यों जरुरी है.
डिजिटल पेमेंट किसी भी दुकानदार के लिए इसलिए जरुरी है क्युकी वो सबसे बड़े सिरदर्द से बच जाता है वो है नगद लेन-देन.आज के टाइम में नगद कोई भी अपने पास रखने से बचता है क्युकी जादा नगद रखना एक बड़ा सिरदर्द है वो न तो एक कस्टमर को पसंद है और न ही किसी दुकानदार को वैसे नही जब से कोरोना महामारी आयी है तब से digital payment का क्रेज जादा बढ़ गया है.
digital payment system के क्या फ़ायदे है.
digital payment system के फायदे ही फायदे है सबसे पहले तो आप कोरोना से सेफ रहते है जादा नगद रखने की जरुरत नहीं है और आप जिस एप्लीकेशन से डिजिटल भुगतान करते है वो डैरेक्ट आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है इसलिए भुगतान करना और भी आसान हो जाता है.और सबसे बड़ी बात की जादा लेन-देन भी करना हो तो कर सकते है.
digital payment system के नुकसान
वैसे तो digital भुगतान करने के नुक्सान काफी कम ही आते है लेकिन कभी-कभी अगर आपके बैंक या आप जिस एप्लीकेशन का use कर रहे है तो server down होने के कारन आपका पैसा कट हो जाता है और आपको थोडा दिक्कत आ सकता है लेकिन आपका पैसा 24 से 48 घंटे में वापस आ जाता है ऐसी समस्या कभी-कभी आती है हमेशा ऐसा नहीं होता ये सेफ माना जाता है बैंक और सम्बंधित कंपनिया इस बात का पूरा धयान रखती है की कस्टमर को कोई परेशानी न हो अगर प्रोब्लुम आता भी है तो 7 working day में निपटारा कर दिया जाता है उसके लिए आपको complain करना जरुरी होता है.
digital payment system से कैसे अपने शॉप को जोड़े.
digital payment system से अपने शॉप को जोड़ने के लिए आज आज मार्किट में बहुत सारी private कंपनिया है जो आपको business अकाउंट खोलने का मौका देती है आपको जो भी कंपनी trusted लगती है उसका एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले और अपने शॉप के नाम पर registraction कर ले.registraction करते टाइम आपसे बैंक अकाउंट लिंक करने को पूछा जायेगा तो आप अपना बैंक अकाउंट लिंक कर ले क्युकी जितना भी आप पेमेंट आप अपने कस्टमर से बार कोड से लेंगे वो सारा पैसा आपके बैंक अकाउंट में मिल जायेगा.registraction पूरा होने के बाद कंपनी द्वारा आपके शॉप के एड्रेस पर बार कोड भेजा जाता है जिसको आप अपने शॉप पर लगा सकते है वैसे भी एप्लीकेशन में आपके शॉप के नाम का बार कोड genrate होता है उसको आप प्रिंट करके अपने शॉप पर लगा सकते है और digital भुगतान अपने ग्राहक से ले सकते है.
digital payment system में समस्या आने पर क्या करे.
digital भुगतान यानि अपने ग्राहक से digital लेन-देन करने पर समस्या ये आती है वो भी कभी-कभी की ग्राहक ने आपको भुगतान किया ग्राहक के अकाउंट से तो पैसा कट गया लेकिन आपके पास नहीं आया अब आपका कस्टमर तो ये ही कहेगा की उन्होंने तो भुगतान किया इसमें उनकी क्या गलती है ऐसी समस्या आती ही रहती है ऐसे टाइम में आपको अपने ग्राहक से तालमेल बनाकर रखना पड़ेगा ऐसी समस्या आने पर आपको अपने कस्टमर को बताना होगा की ये एक technical issue है इसमें हम दोनों को साथ में मिलकर सम्बंधित एप्लीकेशन की कंपनी को complain देना होगा तभी इस समस्या का समाधान होगा अगर ऐसी समस्या आती भी है तो कंपनी में इस समस्या का complain करने से 7 working days में कंपनी द्वारा समाधान कर दिया जाता है.
अंतिम में-digital payment system पिछले 2-3 साल में काफी बढ़ गया है खासकर कोरोना महामारी के आने से आजकल तो छोटे-मोटे चाय की दुकान पर भी आप बार कोड देखेंगे और वो इससे अपने कस्टमर से पेमेंट लेते है आने वाले 5 से 10 साल बाद ऐसा कोई दुकान नहीं होगा जहा digital payment system की सुविधा नहीं होगी और ये सही भी है क्युकी हमारे देश भारत को भी पूरी तरह digital बनाने का सपना हमारे प्रधान मंत्री देख चुके है और उसका असर अब पूरी तरह सी दिख रहा है.तो अगर आप भी एक छोटे-मोटे दुकानदार है या आपका कोई बिज़नस है तो अपने बिज़नस में लेन-देन को पूरी तरह से डिजिटल बनाईये नहीं तो आपका बिज़नस ग्रो नहीं होगा.दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद्।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box