गुरुवार, 3 जून 2021

computer job work ek shandar carrier कंप्यूटर जॉब वर्क एक शानदार कैरिअर

 

computer job work ek shandar carrier
computer job work ek shandar carrier कंप्यूटर जॉब वर्क एक शानदार कैरिअर- computer job work कंप्यूटर से रिलेटेड जितने भी काम जो मार्किट में करके पैसे कमाए जाते है computer job work कहलाते है.आज के टाइम में बेरोजगार युवा वर्ग के लिए एक मौका है जहा आज सबको एक अछे जॉब की तलाश रहती है लेकिन आजकल जॉब की इतनी मारामारी है की जॉब मिलना काफी कठिन हो गया है ऐसे में सेल्फ बिज़नेस ही एक मात्र विकल्प है जहा आज का युवा कंप्यूटर स्किल सीखकर सेल्फ डिपेंडेंट हो सकता है.

computer job work का बिज़नेस ही क्यों करे- आज के टाइम में अगर आप किसी भी टाइप का बिज़नेस स्टार्ट करेंगे तो सबसे बड़ी समस्या होती है इन्वेस्टमेंट बाकि और जितने भी बिज़नेस है उसमे बहुत सारा इन्वेस्टमेंट लगता है लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर का अच्छा स्किल है नहीं है तो सिख सकते है तो काफी कम इन्वेस्टमेंट में कंप्यूटर जॉब वर्क का बिज़नेस स्टार्ट किया जा सकता है.

computer job work का बिज़नेस में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है- computer job work का बिज़नेस करने के लिए एक कंप्यूटर,2 टाइप के प्रिंटर और कुछ मटेरियल के साथ ये बिज़नेस स्टार्ट किया जा सकता है इसमें जादा इन्वेस्टमेंट नहीं लगता बस अपना शॉप किसी सरकारी ऑफिस या स्कूल कॉलेज के पास डाल ले धीरे-धीरे आपका काम चलने लगेगा.

computer job work का बिज़नेस में क्या-क्या काम कर सकते है- computer job work के बिज़नेस में बहुत सारे काम किये जा सकते है ये आर्टिकल पूरा पढ़े आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.

1.computer typing work-computer job work का बिज़नेस में कंप्यूटर टाइपिंग का काम बहुत मिलता है सुरु में उतना काम तो नहीं मिलेगा लेकिन जैसे-जैसे लोग आपको जान जायेंगे की आप क्या-क्या काम करते है तो बहुत सारा टाइपिंग का काम मिलेगा की आप कर नहीं पाएंगे आपको स्टाफ रखना पड़ेगा सिर्फ टाइपिंग का काम करने के लिए.

2.passport photo work-आपका शॉप जहा भी हो passport photo का काम अगर आप करते है तो passport photo का काम आपको बहुत मिलेगा लेकिन सिर्फ काम करने से नहीं होगा आपको अपने काम में मास्टर होना पड़ेगा passport photo की क्वालिटी पर आपको बहुत धयान देना होगा और रेट पर भी क्युकी कस्टमर को कम दाम पर अच्छा passport photo चाहिए अगर आपका काम बढ़िया है और रेट सही है तो आपका कस्टमर का नेटवर्क बनने में टाइम नहीं लगेगा और आमदनी बढ़िया होगी बस आपको अपना काम करते रहना है.

3.stationery का मेल भी रखे- आप अपने शॉप पे कंप्यूटर जॉब वर्क का काम तो कर ही रहे है आपके शॉप पे कस्टमर कंप्यूटर जॉब वर्क का काम कराने तो आएंगे ही साथ ही उनको पेन,ragister,pages और अन्य स्टेशनरी की जरुरत तो पड़ेगी ही अगर आपके शॉप पे ही उनको सभी चीजे मिल जाएँगी तो वो आपके यहाँ से ही लेंगे.stationery पर 10-15% का मार्जिन रहता है तो आपका अच्छा इनकम हो जायेगा.

4.print-out work- जब स्कूल या कॉलेज में एग्जाम या प्रोजेक्ट का टाइम होता है तो काफी मात्रा में printout का काम मिलता है मार्किट में printout का कम से कम रेट 5 रूपए पेज के हिसाब का रेट चलता है अगर आपके पास रोज 100 से 500 पेज का printout का काम मिलता है तो सिर्फ printout से बढ़िया इनकम हो सकता है.

5.PVC card printing work- आज के टाइम में किसके पास aadhar card, pan card, voter id card और बहुत से सरकारी और प्राइवेट कार्ड नहीं होते है लोग इनको हमेशा अपने वॉलेट में रखते जरुर है क्युकी इसकी जरुरत पड़ती ही है और वॉलेट में ओरिजिनल कॉपी साथ रखना बहुत ही रिस्की होता है अगर गुम हो गया तो दूसरी कॉपी निकलवाने में टाइम और पैसा बर्बाद होता है इसलिए लोग इन सभी डॉक्यूमेंट की प्लास्टिक PVC card बनवा के रखते है अगर आप अपने शॉप पे PVC card printing का काम करते है तो अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है.

6.school/college project work- आज पूरा देश कोरोना वायरस के प्रकोप से ग्रसित है और ऐसे हालात में school/college पूरी तरह से बंद है लेकिन जब हालात कुछ सही होंगे और school/college ओपन होंगे तब school/college में  project work और बहुत सारे काम स्टूडेंट्स को करके school/college में जमा करना होता है ऐसे में अगर आप अपने शॉप पर school/college project work का काम करते है तो आप बढ़िया इनकम कर सकते है.

7.photocopy work- कंप्यूटर जॉब वर्क का काम अगर आप करते है तो photocopy का काम तो आप करेंगे ही सुरु में आप भले ही photocopy की बड़ी मशीन न ले पाए लेकिन एक all in one printer जरुर रखे ऐसे प्रिंटर में आप कलर और ब्लैक दोनों टाइप की फोटोकॉपी का काम कर सकते है ऐसे प्रिंटर में जादा प्रोब्लुम भी नहीं आता बस टाइम टू टाइम refilling और क्लीनिंग करना जरुरी होता है.

8.online form work- कंप्यूटर जॉब वर्क के शॉप पर online form भरने का काम तो किया ही जाता है और अगर आपका ऐसा शॉप है तो आप online form भरने का काम करना ही चाहिए आज का युग इन्टरनेट का युग है और आज हमारे देश में कोरोना महामारी के चलते लोगो का घर से निकलना मुस्किल हो गया है ऐसे में आज स्कूल कॉलेज से लेकर सारे काम ऑनलाइन हो रहे है जितने भी govt jobs निकल रहे है उनके फॉर्म ऑनलाइन ही सबमिट किये जा रहे है ऐसे हालत में online form भरने का काम आपके लिए फायदेमंद है.

9.recharge work-अपने शॉप पर आपको recharge का काम भी करना चाहिए हालाकि इसमें जादा कमाई सुरु में नहीं होता लेकिन टाइम टू टाइम recharge के कस्टमर जादा होने पर आमदनी हो ही जाती है.मोबाइल,DTH,brodband,बिजली बिल भुगतान और बहुत से recharge कराये जाते है आप इसका भी काम साथ में कर सकते है.

10.computer/mobile accessories का सामान रखकर- कंप्यूटर जॉब वर्क का काम करने के साथ-साथ computer/mobile accessories भी अपने शॉप पर रखकर आप एक्स्ट्रा इनकम कर सकते है.computer/mobile accessories की डिमांड हमेशा मार्किट में बनी रहती है ऐसे में अगर आप मार्किट के हिसाब से अपने शॉप पे computer/mobile accessories का सामान रखते है तो इनकम कर सकते है.

11.pan card का काम करके- आप जिस मार्किट में काम कर रहे है वहा आप pan card का काम भी साथ में कर सकते है एक pan card बनाने पर कस्टमर से 100-150 प्रॉफिट कम सकते है बस इस काम को करने के लिए थोडा इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है pan card का काम कैसे किया जाता है इससे रिलेटेड आर्टिकल हमारे ब्लॉग पर है आप रीड करके सिख सकते है.

अंतिम में- computer job work के अंतर्गत बहुत सारे काम आते है जो आप अपने शॉप पर कर सकते है.जब आप अपने शॉप की सुरुवात करते है तो आपको उतना आईडिया नहीं होता लेकिन मार्किट और लोगो की मांग के आधार पर धीरे-धीरे आप सभी काम स्टार्ट कर देंगे क्युकी मार्किट में आपके आलावा और भी बहुत सारे लोग भी ऐसे होंगे जो आपके जैसे ही कंप्यूटर जॉब वर्क का काम करते होंगे ऐसे में अगर आपको मार्किट में अपनी पकड़ बनानी है तो आपको टाइम के हिसाब से लोगो को बहुत साडी सुविधाए कम दाम पर और काम टाइम पर करके देना होगा मार्किट में आप तभी टिक सकते है जब आप बहुत सारे सर्विस लोगो को टाइम पर करके दे.दोस्तों मेरा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद्।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box